Fighter Social Media Review In Hindi: 26 जनवरी रिपब्लिक डे से पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है, जिसकी बीते कई दिनों से खूब चर्चा सुनने को मिल रही थी. वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने अपना रिव्यू देना शुरु कर दिया है कि फिल्म कैसी है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फाइटर फर्स्ट डे फर्स्ट शो ट्रैंड कर रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली. फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनि बेस्ट है और सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं. सभी को सैल्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है. यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है. अच्छी फिल्म है ऋतिक रोशन.
Watched…?
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) January 24, 2024
Fighter the best
Hrithik the best
Deepika the best
Anil the best
Sid the bestest
SALUTE to all ? pic.twitter.com/LHqAWu7Ym7
Fighter's aerial shots are not just scenes; they're moments that will take our breath away.
— Anjal (@worldfastnewsv) January 25, 2024
Nice movie ritik rosan
?#FighterFirstDayFirstShow pic.twitter.com/NLkj4zTYVN
|| BREAKING NEWS ??|| #FighterFirstDayFirstShow
— INVINCIBLE (@kingSRKisGOAT) January 25, 2024
1. Pakistan ko Udaa hi Diya
2. Action Sequences are never seen before
3. Once in a lifetime experience for Everyone
WHISTLE AND CHEER MOMENTS FILLED.#Fighter #SiddharthAnand#HrithikRoshan#FighterReview#FighterOn25thJan pic.twitter.com/14XRLdHVCM
तीसरे यूजर ने लिखा, इसके अलावा एक यूजर ने ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया है और मूवी की तारीफ की है. पांचवे यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन ने एक बार फिर साबित किया कि वह बेस्ट क्यों हैं. हमारे पास मौजूद ऑल अराउंड टेलेंट में से एक है. और वह इस बार फाइटर के साथ ग्रैंड विनर के साथ आए हैं.
??? Jai Hrithik Roshan ❤️❤️❤️#FighterFirstDayFirstShow #FighterOn25thJan #FighterReview https://t.co/ReadO2g0ar
— kaushik ghosh (@kausik006) January 25, 2024
#HrithikRoshan again proves why he is the best. One of the greatest all round talent that we have and he has come with a grand winner this time again with #Fighter ?????
— LeoBoy???? (@CanadaBoy2023) January 25, 2024
बता दें, फाइटर की महंगी टिकट होने के बावजूद फिल्म को प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि कुछ गल्फ देशो में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया गया है. कहा जा रहा है कि यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज को लेकर थोडा असमंजस है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DOFadg9
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment