+10 344 123 64 77

Monday, November 20, 2023

माधुरी दीक्षित की 200 पर्सेंट कॉपी है ये लड़की, वही स्माइल और आंखें देख फैन्स हुए हैरान, बोले- डॉक्टर नेने पहचानेंगे क्या?

माधुरी दीक्षित की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. माधुरी की हर एक अदा पर आज भी करोड़ों लोग जान देते हैं. डांस के मामले में माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं है. माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मधु के नाम से फेमस इस लड़की को लोग माधुरी दीक्षित की हमशक्ल बताते हैं. इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें माधुरी की हमशक्ल कहलाने वाली मधु उनके जैस एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में नजर आ रही महिला बिलकुल माधुरी दीक्षित की तरह लग रही है. वीडियो में वह माधुरी के पॉपुलर गाने 'हमको आजकल है इंतजार' पर किलर एक्सप्रेशन दे रही है. इसमें वह बिलकुल माधुरी की तरह दिख रही है. साइड से मधु को देखने के बाद एक बार को आपके भी होश उड़ जाएंगे. हूबहू माधुरी की तरह दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. मधु का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके वीडियोज से भरा हुआ है.

मधु शर्मा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप एकदम माधुरी दिखती हो". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सेम टू सेम माधुरी दीक्षित". एक और यूजर लिखते हैं, "श्री रीम नेने पहचानें तो मानें". इस तरह से माधुरी की इस हमशक्ल के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vPfxXoz
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment