+10 344 123 64 77

Saturday, November 4, 2023

साउथ की नंबर वन ग्लैमरस हीरोइन है ये एक्ट्रेस लेकिन लेटेस्ट लुक ने फैन्स को कर दिया शॉक्ड, आप पहचान पाए क्या

Malavika Mohanan: साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़े डायरेक्टर्स हों या एक्टर्स हों, नए एक्सपेरिमेंट के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. एक्ट्रेसेस भी इस काम में कम नहीं हैं. जो अच्छे रोल और चैलेंजिंग भूमिकाओं के लिए अपने लुक से भी कंप्रोमाइज करने को तैयार रहती हैं. एक्ट्रेस मालविका मोहनन इसकी सबसे ताजा मिसाल हैं. जिनका लेटेस्ट लुक गजब तारीफें बटोर रहा है. अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इस एक्ट्रेस ने जो गेटअप लिया है उसे देखकर पहले तो उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है. और, जो उन्हें पहचान पा रहे हैं. वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. फिल्म क्रिटिक्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री ट्रेकर रमेश बाला भी मालविका मोहनन के नए लुक से इंप्रेस हो गए हैं. उन्होंने इस लुक को ट्वीट करते हुए लिखा कि मालविका मोहनन जैसे एक्टर्स को देखकर हमेशा अच्छा लगता है जो हमेशा अपने टैलेंट को आजमाते हैं और कुछ नया ट्राई करते हैं. उन्होंने जिस तरह से खुद के ग्लैमरस लुक को भुलाकर डिग्लेम लुक अपनाया है वो उनकी वर्सेटिलिटी को जाहिर करता है. वो अपनी अपकमिंग फिल्म तंगलान में आदिवासी लड़की बनी नजर आएंगी. जिसमें उनके अपोजिट चियां विक्रम नजर आएंगे.

मालविका मोहनन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके ग्लैमरस लुक से भरी पड़ी है. उससे इतर मालविका मोहनन ने डीग्लेम औऱ वायलेंटलुक में नजर आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर पा रंजीत इस फिल्म से जुड़ा विक्रम का लुक पहले ही दिखा चुके हैं. हालांकि ऑडियंस ने पहले भी विक्रम को ऐसे अवतार में देखा है. लेकिन मालविका मोहनन को इस तरह देखना एक नया एक्सपीरियंस है. यही वजह है कि तंगलान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही उनका लुक वायरल हो रहा है. बता दें कि ये एक पीरियड मूवी है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4vSZrb1
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment