+10 344 123 64 77

Friday, November 24, 2023

इडली बेचने को कहते थे लोग, कोई नहीं बनना चाहती थी हीरोइन, आज 100 करोड़ सालाना कमाता है ये सुपरस्टार...पहचाना क्या?

अगर किसी को हीरो बनना हो तो उसकी बुलंद आवाज, चॉकलेटी लुक, डांस में बेहतरीन, शानदार बॉडी होनी ही चाहिए. लेकिन कुछ हीरोज ऐसे भी आए, जिन्होंने इस कंवेनशनल इमेज को तोड़ने की कोशिश की. कुछ इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुए, जिसमें से एक है ये बच्चा. इस बच्चे की गिनती बॉलीवुड के टॉप मोस्ट स्टार्स में भले ही न की जाए, लेकिन इन्हें नजरअंदाज कर गिनती पूरी भी नहीं की जा सकती है. क्या आप पहचाने मासूम सी शैतानी अपनी शक्ल पर बिखेरे ये बच्चा कौन है.

'अन्ना' क नाम से मशहूर है ये बच्चा 

ये बच्चा कोई और नहीं पूरे बी टाउन में अन्ना के नाम से मशहूर स्टार सुनील शेट्टी हैं, जिनकी सोलो फिल्मों की हिट की गिनती भले ही कम हो लेकिन कुछ बड़ी फिल्मों का अहम हिस्सा रहे हैं और अपनी पहचान भी बनाई है. सुनील शेट्टी की गिनती बॉलीवुड की प्रभावशाली शख्सियतों में होती है. हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी पारी ओटीटी पर शुरू की है. जहां धारावी बैंक नाम की वेब सीरीज के जरिए उनका ओल्ड बट एरोगेंट लुक नजर आया. 

इडली बेचने की मिली सलाह

सुनील शेट्टी के लिए ये फिल्मी सफर बहुत आसान नहीं था. शुरुआत में उनकी एक्टिंग स्किल्स देखकर उन्हें अलग अलग सलाह देने वालों की कोई कमी नहीं थी. एक लेखक और फिल्म क्रिटिक ने तो उन्हें लौट जाने की भी सलाह दे दी थी. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में खुद सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया था. बकौल सुनील शेट्टी एक क्रिटिक ने उनसे कहा था कि उन्हें वापस इडली बेचने के लिए लौट जाना चाहिए. और तो और शुरूआती दौर में एक्टर की लुक्स की वजह से अधिकतर एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को मना कर देती थीं. हालांकि इस बात से मायूस होने की जगह वो पहले ज्यादा मोटिवेट हुए और मंजिल की तरफ बढ़ते रहे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fMnbBex
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment