+10 344 123 64 77

Thursday, November 23, 2023

दूरदर्शन के टॉप सीरियल से ही बन गया था इस एक्टर का फैन बेस, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बनाया नाम, बता सकते हैं नाम

इरफान खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर वो मुकाम हासिल किया है कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. फिर चाहे वो फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग की बात हो या फिर टीवी सीरियल में उनके काम की बात हो. इरफान खान ने हमेशा यादगार काम किया है. फिल्मी सितारा चमकने से पहले इरफान खान टीवी पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. वो कुछ सीरियल में नजर आए. जिन्हें टेलिकास्ट हुए अरसा बीत चुका है. लेकिन आज भी उन सीरियल में उनकी एक्टिंग को भुलाया नहीं जा सकता है. वो बड़े पर्दे पर जितने लाजवाब थे छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ने में उतने ही प्रभावी रहे हैं.

चंद्रकांता में आए नजर

दूरदर्शन पर आने वाले चंद्रकांता सीरियल में इरफान खान ने जबरदस्त काम किया था. वो एक अय्यार के किरदार में थे. सीरियल में उनका नाम था बद्रीनाथ. सिर्फ इतना ही नहीं इस सीरियल में उनका डबल रोल भी था जिसका नाथ सोमनाथ. ये दोनों ही रोल बेहद संजीदा किस्म के थे लेकिन इसमें बीच बीच में थोड़ी कॉमेडी भी थी. इरफान खान ने दोनों ही अंदाज में बखूबी एक्टिंग की थी. इरफान कान का ये शो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का फेवरेट था. इरफान खान के डबल रोल में उन्हें अपनी एक्टिंग के अलग अलग शेड्स दिखाने का मौका भी मिला. जिसमें लोगों ने उन्हें खूब पंसद किया और इसके लिए वो आज भी पसंद किए जाते हैं.

ये थी सीरियल की कहानी

चंद्राकांता नाम का सीरियल देवकीनंदन खत्री की किताब चंद्राकांत पर ही बेस्ड था जो नौ गढ़ और विजयगढ़ दो राजघरानो की कहानी है. दोनों के बीच में युद्ध होता रहता था. लेकिन नौ गढ़ का राजकुमार विजयगढ़ की राजकुमारी से प्यार करता था. अपने अपने राज को बचाने के लिए दोनों राज्य अय्यारों का इस्तेमाल करते थे जो जासूसी की कला में माहिर थे. इसी तरह राजकुमार भी चंद्रकांता को हासिल करने के लिए अय्यारों का इस्तेमाल करते थे. इरफान खान ने इसी तरह के अय्यार की भूमिका अदा की है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qdwa9io
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment