+10 344 123 64 77

Thursday, November 9, 2023

गुलाबी साड़ी में दिख रही लड़की को बीच में छोड़नी पड़ी पढ़ाई, कभी खाने को नहीं थे पैसे...आज है सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

तसस्वीर में ऊपर की कतार में चौथे नंबर पर खड़ी गुलाबी रंग की साड़ी पहने मासूम और बेहद सरल सी नजर आ रही ये लड़की आज साउथ की फिल्मों का बड़ा नाम बन चुकी है. तस्वीर में सादगी की मूरत लग रही ये लड़की आज ग्लैमर और स्टाइल की नई परिभाषा बन गई है. टॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी नई पहचान बना रही ये अभिनेत्री हर उम्र के लोगों की फेवरेट है. फिल्म ‘पुष्पा' के ‘ऊ अंटावा' गाने से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली इस अभिनेत्री को अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो आपको बता दें कि ये सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की कॉलेज के दिनों की तस्वीर है.

सामंथा ने मॉडलिंग से की शुरुआत 

बचपन में बेहद सरल नजर आने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को ग्लैमर की दुनिया में आने का शुरू से शौक था और उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की, लेकिन इस दौरान सामंथा घर का खर्च उठाने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करती थीं. मॉडलिंग करते हुए ही उन्हें 'ये माया चेसाव (Ye Maaya Chesave)' का ऑफर मिला और उनकी डेब्यू फिल्म बड़ी हिट साबित हुई, इस फिल्म के लिए सामंथा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला.

खाने तक के नहीं होते थे पैसे

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे पढ़ाई में होशियार थीं, लेकिन उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि उन्हें हायर एजुकेशन दे सकें. सामंथा ने कहा कि उनके पेरेंट्स हमेशा उनसे कहते थे, 'बहुत पढ़ाई करो और तुम पढ़ाई करके ही कुछ बड़ा कर पाओगी.' सामंथा ने आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी नौकरियां की थी. पहली फिल्म मिलने से पहले सामंथा की हालत इतनी खराब थी कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/my0LYH4
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment