सलमान खान एक बार फिर से टाइगर 3 के साथ पर्दे पर लौटे हैं. काफी बज के बाद उनकी यह फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ा, लेकिन दूसरी दिन भाईजान की टाइगर 3 गदर 2 से पीछे हो गई है. यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
टाइगर 3 के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 40 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं सनी देओल की गदर 2 ने अपने दूसरे दिन ओपनिंग डे से ज्यादा 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिवाली के मौके पर सलमान खान ने फैन्स को टाइगर 3 का बड़ा सरप्राइज दिया. फिल्म का शो सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गया था और हाउसफुल रहा. लेकिन फिल्म ने दूसरी दिन उम्मीद से कम कमाई की है.
इस हिसाब से देखा जाए तो अभी तक टाइगर 3 ने इंडिया में दो दिन में 84 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. आपको बता दें कि टाइगर 3 सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की तीसरी किस्त है. इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है, जिसका बजट 300 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आए हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VGtWNM8
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment