+10 344 123 64 77

Tuesday, October 10, 2023

जो कहती थी भैया, उसी का सैयां बना ये बच्चा...गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?

'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा...', यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. फोटो में दिख रहे इस छोटे बच्चे ने बड़े होकर जब यह डायलॉग बोला तो बच्चा-बच्चा उनसे डरने लगा. आप पहचान तो गए ही होंगे कि हम किस सितारे की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक बच्चे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उसे पहचानने की जद्दोजहद में लग गए हैं. अगर आपको अब तक नहीं समझ आया तो बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन अमजद खान है.

गांव के एक शख्स की वजह से बना 'गब्बर'
अमजद खान का गब्बर वाला किरदार बहुत फेमस हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें डायलॉग डिलीवरी की प्रेरणा किससे मिली? एक्टर के डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज था, वो न तो फिल्म डायरेक्टर और न ही किसी स्क्रिप्ट राइटर ने उन्हें बताया था. दरअसल, एक्टर के गांव में एक कपड़े धोने वाला शख्स था, जिसके बात करने का अंदाज बहुत अलग था. अमजद खान उसके स्टाइल से बहुत प्रभावित थे और उसे गौर से सुनते थे. ऐसे में जब उन्हें गब्बर का रोल मिला तो उसे उन्होंने उसी के अंदाज में ही बोला, जिसके बाद रमेश सिप्पी ने भी उनकी तारीफ की. इस तरह से गब्बर के बोलने का स्टाइल भी फेमस हो गया.

अमजद खान से प्यार करती थीं ये एक्ट्रेस 
आपको बता दें कि अमजद खान ने शैला खान से शादी की थी, जो कॉलेज टाइम में उन्हें भैया कहा करती थीं. जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमजद खान से एक एक्ट्रेस बेइंतहा प्यार करती थीं और उनके लिए ताउम्र अकेली रह गईं. फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी में बंजारन के रोल में नजर आईं कल्पना अय्यर अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस थीं. कल्पना अय्यर अमजद खान से बहुत प्यार करती थीं. वे उनके प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उनकी मौत के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की. 

खुफिया मूवी रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/T0Rv2yN
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment