+10 344 123 64 77

Monday, October 9, 2023

18 साल के गबरू जवान हो गए हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के छोटू नक्ष, शिवांश कोटिया की तस्वीर देख अक्षरा भी रह जाएंगी हैरान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस पर साल 2009 में आया शो यह रिश्ता क्या कहलाता है तो आपको याद होगा, इसके पहले पार्ट में अक्षरा और नैतिक की शादीशुदा जिंदगी को बखूबी दिखाया गया था. इसमें उनके बच्चे का किरदार निभाने वाले नक्ष उर्फ शिवांश कोटिया तो आपको याद होंगे, बचपन में क्यूट से दिखने वाले नक्ष इतने सालों में कितना बदल गए हैं और अब कैसे दिखने लगे हैं आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें.

साल 2012 से 2015 तक टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष नैतिक सिंघानिया की भूमिका निभाने वाले शिवांश कोटिया अब इतने बड़े हो गए हैं और अपने टीनएज में काफी स्टाइलिश लगने लगे हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं ब्लैक कलर की हाई नेक टी शर्ट पहने शिवांश स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं.

नक्ष उर्फ शिवांश कोटिया बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेलते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह अपनी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर शिवांश खूब एक्टिव रहते है और उनके 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

इतना ही नहीं शिवांश कोटिया साल 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में भी नजर आ चुके हैं, इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी के बेटे का किरदार निभाया था. इसके अलावा शिवांश कोटिया कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने डेटॉल, कैंडीमैन ट्रॉफी, हैवेल्स जैसे टीवी ऐड में भी काम किया है.



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-little-naksh-aka-shivansh-kotia-now-18-year-old-gabru-young-see-pics-4433522#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment