Kannur Squad Box Office Collection Day 11: साउथ की फिल्मों की इन दिनों धूम है. बात अगर मलयालम फिल्मों की हो तो उन्हें उनके सॉलिड कंटेंट की वजय से पहचाना जाता है. ऐसा ही एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म ने धीमी रफ्तार से शुरुआत की, और कुछ समय से लगातार यह स्पीड पकड़े हुए हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इसकी कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है. वैसे भी मलयालम सुपरस्टार मामूट्टी की उनके फैन्स के पास जबरदस्त लोकप्रियता है. इसकी वजह फिल्म की इंटेंस कहानी को बताया जा रहा है.
मेगास्टार मामूट्टी की कन्नूर स्क्वाड बॉक्स ऑफिस लगातार नए करिश्मे कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलचस्प यह है कि यह कलेक्शन दुनियाभर का है. फिल्म ने भारत में 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इतना ही कलेक्शन दुनियाभर से भी किया है. इस तरह यह मामूट्टी की एक और सुपरहिट फिल्म हो गई. मामूट्टी को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है और एक बार फिर उन्होंने एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
मामूट्टी की कन्नूर स्क्वाड को रॉबी वर्गीज राज ने डायरेक्ट किया है. यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है. इसकी कहानी एक एएसआई की है जो अपनी टीम के साथ हर मुश्किल से जूझते हुए अपराधियों को पकड़ता है. फिल्म को शानदार रिव्यू मिले और मामूट्टी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. फिल्म में मामूट्टी के अलावा किशोर, विजयराघवन, रॉनी डेविड राज, अजीज नेदुमंगाड़ और शरत सबा लीड रोल में हैं. मामूट्टी ने ही 'कन्नूर स्क्वाड' को प्रोड्यूस किया है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HShyNbW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment