Ganapath Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरा हाल देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब जब यह बॉक्स ऑफिस पर आई है तो हर दिन फिल्म को बुरे हालातों से गुजरना पड़ रहा है. पांच दिनों में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का ऐसा हाल हुआ है कि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये की भी कमाई नहीं कर सकी. गणपत ने अपने पांचवें दिन शुरूआती रुझानों की मानें तो 1.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ गणपत का कुल कलेक्शन 9.80 करोड़ हो गया है.
बात करें गणपत फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो इसने 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.30 करोड़ का कारोबार किया था. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की यह बिग बजट फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं गणपत के साथ रिलीज हुई साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव, घोस्ट अच्छी कमाई कर रही हैं. इतना ही नहीं गणपत से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 को मिल रहा है.
बता दें कि फिल्म गणपत का निर्देशन क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर विकास बहल ने किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन का फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में देखने को मिल रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का क्या हश्र होता है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yjoVexv
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment