पाकिस्तान टीम एक बार फिर विश्व कप के किसी मुकाबले में भारत से हार गई है. पाकिस्तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में 192 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारत ने बहुत ही आसानी से पाकिस्तान को शिकस्त दे दी. इस तरह पाकिस्तान लगातार आठवीं बार भारतीय टीम से हारी है. भारती की ओर से शुभमन गिल (16), विराट कोहली (16), कप्तान रोहित शर्मा (86), केएल राहुल (नाबाद 19 रन ) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के योगदान से टीम जीत गई. भारत ने 30.3 ओवरों में ही पाकिस्तान को हरा दिया. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच मिला. भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. केआरके यानी कमाल आर खान ने तो भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद एक भविष्यावाणी ही कर डाली है.
Prediction:- Pakistan team can't reach to semifinal of #WorldCup23!
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2023
कमाल आर खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर भविष्यावाणी की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'पूर्वानुमान- पाकिस्तान टीम विश्व कप 2023 के सेमी फाइनल में भी नहीं पहुंच सकेगी.' इस तरह कमाल आर खान ने इशारा कर दिया है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सेमी फाइनल में जगह नहीं बना सकेगा. यह तो समय ही बताएगा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार से उनके फैन्स को जरूर निराशा हुई है.
India ने आज Pakistan को world cup में लगातार आठवीं बार हराया है! अब मेरा पाकिस्तानी players से सिर्फ़ इतना पूछना है, कि यार आप लोग इंडिया के साथ खेलते ही क्यों हो? खेलने से पहले ही हार क्यों नहीं मान लेते! बेइज़्ज़ती कराना ज़रूरी है? #INDvPAK #WorldCup2023
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2023
एक्टर कमाल आर खान ने भारत और पाकिस्तान के मैच पर एक ट्वीट भी किया था, 'भारत ने आज पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार आठवीं बार हराया है! अब मेरा पाकिस्तानी प्लेयर्स से सिर्फ इतना पूछना है, कि यार आप लोग इंडिया के साथ खेलते ही क्यों हो? खेलने से पहले ही हार क्यों नहीं मान लेते! बेइज़्ज़ती कराना ज़रूरी है? #INDvPAK #WorldCup2023.'
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xnMXsF5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment