+10 344 123 64 77

Thursday, October 5, 2023

Jawan Box Office Collection Day 29: वर्ल्डवाइड शाहरुख खान की जवान का मचा गदर, 29 दिनों में 1000 नहीं 1100 करोड़ वसूले

Jawan Box Office Collection day 29: साल 2023 की शुरुआत में पठान और अब जवान, शाहरुख खान का क्रेज हर तरफ है. वहीं साल के अंत में डंकी की तो बात ही अलग है. लेकिन जवान का क्रेज भी दुनिया में कुछ कम नहीं है. विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आजाद की कहानी ने दर्शकों को देश ही नहीं दुनिया में फिल्म देखने को मजबूर कर दिया है. इसके चलते 1000 करोड़ का कुछ दिन पहले अपने नाम खिताब हासिल करने वाली जवान ने 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती हुई नजर आ रही है. हालांकि प्रॉफिट के मामले में अभी भी सनी देओल की गदर 2 आगे हैं. लेकिन जवान की ना रुकने वाली कमाई फैंस का झटका देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 29वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 617.52 करोड़ हो पाया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो दुनियाभर 1103.45 करोड़ की कमाई जवान ने की है. वहीं इंडिया ग्रॉस 732 करोड़ हो गया है. 

28 दिन की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़, 25वें दिन 9.37 करोड़, 26वें दिन 6.85 करोड़, 27वें दिन 2.05 और 28वें दन 1.95 करोड़ का कलेक्शन किया. 

बता दें. 300 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान की जवान मध्य पूर्व में $16 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई और #1 भारतीय फिल्म बन गई है, जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. 

खुफिया मूवी रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3Z6TNW7
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment