+10 344 123 64 77

Monday, October 2, 2023

Gadar 2 Box Office Collection Day 53: हैंड पंप की तरह तारा सिंह ने उखाड़ा बॉक्स ऑफिस, 53वें दिन कर ली इतनी कमाई 

Gadar 2 Box Office Collection Day 53: बॉलीवुड फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई मिसाल कायम की है. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल कर लिया है. महज 24 दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर लिया था. गदर 2 अब भी रफ़्तार पकड़े हुए है और लोग अब भी तारा सिंह और सकीना को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. ऐसे में कितना रहा 53वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

गदर 2 का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk वेबसाइट के अनुसार, फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.07 करोड़, चौथे दिन 38.07 करोड़, पांचवे दिन 55.04 करोड़, छठवें दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़, आठवें दिन 17 करोड़, 9वें दिन 31 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़, 12वें दिन 11 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़, 16वें दिन 13 करोड़, 17वें दिन 5 करोड़, 18वें दिन 5 करोड़, 19वें दिन 5 करोड़, 20वें दिन 8.6 करोड़, 21वें दिन 8.10 करोड़, 22वें दिन 4 करोड़, 23वें दिन 7 करोड़, 24वें दिन 7.50 करोड़, 25वें दिन 3 करोड़, 26वें दिन 2.50 करोड़, 27वें दिन 2.92 करोड़, 28वें दिन 1.50 करोड़, 29वें दिन 1 करोड़, 30वें दिन 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी गदर 2 

वहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 31वें दिन 1.50 करोड़, 32वें दिन 76 लाख, 33वें दिन 55 लाख, 34वें दिन 50 लाख, 35वें दिन 50 लाख, 36वें दिन 35 लाख, 37वें दिन 57 लाख, 38वें दिन 98 लाख, 39वें दिन 65 लाख, 40वें दिन 49 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. 41वें दिन 44 लाख, 42वें दिन 37 लाख, 43वें दिन 25 लाख, 44वें दिन 48 लाख, 45वें दिन 49 लाख, 46वें दिन 51 लाख, 47वें दिन 31 लाख, 48वें दिन 30 लाख, 49वें दिन 50 लाख, 50वें दिन 60 लाख, 51वें दिन 45 लाख, 52वें दिन 20 लाख और 53वें दिन 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म 53 दिनों में 526.05 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग अपने नाम कर चुकी है. हालांकि ये बात और है कि फिल्म जल्द ही अब सिनेमाघरों से हटने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4iF2A0h
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment