+10 344 123 64 77

Friday, March 31, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच अक्सर कैट फाइट की खबरें सामने आती रहती हैं, कहा जाता है कि ग्लैमर की दुनिया में एक अभिनेत्री दूसरी अभिनेत्री की सहेली नहीं होती. ऐसे में एक दूसरे को प्यार से गले लगाते और साथ में झूमते कम ही देखा जाता है. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण इस बात को गलत साबित कर चुकी हैं. एक फंक्शन के दौरान पंजाबी गाने पर बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को एक साथ मस्ती में डांस करते देखा गया था, दोनों का ये थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

गले मिल कर डांस करती दिखीं ऐश्वर्या-दीपिका

वीडियो में दीपिका पादुकोण रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं ऐश्वर्या ने क्रीम कलर का गाउन पहना हुआ है. ऐश्वर्या खींच कर दीपिका को डांस करने के लिए लेकर आती हैं और फिर दोनों मिलकर बिंदास डांस करती दिखती हैं. दोनों पंजाबी गाने पर जमकर भंगड़ा करती नजर आती हैं. इन दोनों को देख कर ऐसा लगता है, जैसे अपनी इमेज की परवाह किए बिना वह खुल कर किसी बच्चे की तरह डांस कर रही हैं, जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा. डांस करने के दौरान दीपिका ऐश्वर्या को किस करती भी नजर आती हैं, वहीं ऐश्वर्या भी उनके गले मिलती हैं. वीडियो में दीपिका और ऐश्वर्या के साथ रणवीर सिंह और अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं.

ऐश्वर्या के फैन नहीं कर पा रहे यकीन

अक्सर शालीन और शांत नजर आने वाली ऐश्वर्या का ये रूप देख सोशल मीडिया पर उनके फैंस एकदम चौंक गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये ऐश्वर्या हैं, उन्हें ऐसे पहले नहीं देखा. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ऐश्वर्या कितनी कूल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो ईशा अंबानी की शादी का है, जहां लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा था. हालांकि कई फैंस इसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के रिसेप्शन का बता रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NlyzQqf
via IFTTT

बॉलीवुड हस्तियां जिस भी सेलिब्रेशन में हिस्सा लेती हैं वह सुर्खियां बन जाती हैं. वहीं अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आने वाले बॉलीवुड सेलेब्स कभी ना नजर आएं ऐसा हो नहीं सकता. बीती रात मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, कियारा आडवाणी से लेकर आमिर खान तक सभी अपनी फैमिली और पार्टनर के साथ पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. वहीं फैंस स्टार्स के स्टाइल पर प्यार बरसा रहे हैं. 

अंबानी फैमिली के ग्रैंड इवेंट में अनबन की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाथ पकड़ा एंट्री ली. इतना ही नहीं दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए. इस दौरान दोनों का लुक काफी रॉयल था. 

9tsq6m9s

इसके अलावा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी बेटी आराध्या को इवेंट में पहुंची. जहां एक बार फिर उनका इंडियन अवतार काफी खूबसूरत लग रहा था. वहीं नीतू कपूर और आलिया भट्ट अलग अलग इवेंट में एंट्री करती हुई नजर आईं. जहां दोनों ने सिल्वर आउटफिट पहना हुआ था. 

tfrfnerg

अंबानी फैमिली के इस इवेंट में सलमान खान की एंट्री ने जहां फैंस को खुश कर दिया तो उनकी शाहरुख खान की फैमिली यानी गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान के साथ खींची गई तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. 

tlhpp384

हाल ही में इंडिया पहुंचे खास मेहमान प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनास ने भी इस इवेंट में खास लुक में एंट्री की. वहीं एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

ek3168i

साउथ स्टार रजनीकांत ने भी इस इवेंट में एंट्री की और अपने अंदाज से फैंस को खुश कर दिया. वहीं इस दौरान उनकी बेटी ऐश्वर्या भी साथ में नजर आईं. 

ud9r50qo

न्यूली वेड कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी साथ में एंट्री की, जिसकी तस्वीरों ने शेरशाह फैंस का ध्यान खींचा. इस दौरान दोनों इंडियन लुक में किसी रॉयल जोड़ी से कम नहीं लग रहे थे. 

59okabpc

सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ एंट्री की.

iq5n38h4

इसके अलावा अमेरिकन सिंगर गिगी हदीद, शाहिद कपूर वाइफ मीरा राजपूत, श्रद्धा कपूर, अथिया शेट्टी और आमिर खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे. 

7jrf4dig
tbo6ne9

बता दें, नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की शुरुआत द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल नामक शो के साथ हुई, जिसमें होस्ट नीता अंबानी ने भी परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QchJF8k
via IFTTT
अगर आप भी लड़की का हाल ए दिल जानना चाहते हैं तो उनके कुछ इशारों से समझ सकते हैं कि वह प्यार में है या नहीं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/f2M3BwI
via IFTTT

साउथ की फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां बाहुबली और केजीएफ जैसी फिल्मों ने एक आंकड़ा सेट कर दिया है तो वहीं फैंस भी साउथ की फिल्मों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इसी बीच हालिया रिलीज अजय देवगन और तब्बू की भोला को छोड़ फैंस को टॉलीवुड स्टार नानी की दसरा ज्यादा पसंद आ रही है. दरअसल, पहले दिन भोला से ज्यादा कमाई करने के बाद दसारा की दूसरे दिन की कमाई ने रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं फिल्म ने भोला की दूसरे दिन की कमाई से डबल कलेक्शन किया है. 

दसारा के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की है. जबकि भोला का दूसरे दिन का कलेक्शन केवल 6.50 करोड़ कमाए हैं जो कि दसरा की कमाई का आधा है. पहले दिन की कमाई की बात करें तो भोला ने जहां पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दसारा ने दुनियाभर में 21 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि बहुत ज्यादा है. 

दसरा की बात करें तो नानी के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, धीक्षित शेट्टी, समुथिरकानी और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन श्रीकांत उडेला ने किया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है. हालांकि वीकेंड पर किसकी किस्मत बदलती है यह देखना दिलचस्प होगा. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर तू झूठी मैं मक्कार और पठान नई फिल्मों के कलेक्शन के बावजूद कलेक्शन कर रही है, जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/I6nxdRT
via IFTTT

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) की मुंबई मेंग्रैंड ओपनिंग थी. इस मौके पर बॉलीवुड के सारे दिग्गज सितारे यहां नजर आए. यही नहीं, बॉलीवुड के अलावा कई ग्लोबल स्टार्स ने भी यहां शिरकत की. इस मौके पर सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, निक जोन, आमिर खान, करीना कपूर जैसे सितारे नजर आए. लेकिन सलमान खान और आर्यन खान का एक साथ नजर आना फैन्स को खूब पसंद आया है. शाहरुख खान के बेटे पर सलमान खान ने कुछ इस तरह प्यार लुटाया कि वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में भाईजान का स्वैग देखा जा सकता है. वह ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं और वह आर्यन खान को अपने साथ फोटोशूट के लिए बुलाते हैं. फिर दोनों फोटोशूट कराते हैं और आर्यन खान भाईजान से हाथ मिलाकर चले जाते हैं. इसके बाद सलमान खान अकेले ही फोटो खिंचवाते हैं. फैन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

सलमान खान और आर्यन खान के बेटे के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'अर्जुन के बेटे के साथ करण.' वहीं एक शख्स ने लिखा है कि उफ्फ सलमान खान का स्वैग देखो.वहीं एक कमेंट आया है कि दोनों कितने कमाल लग रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JGmfkSP
via IFTTT

Thursday, March 30, 2023

लिवर का असर संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। कमजोर या फैटी लिवर की समस्याओं से बचाव के लिए आहार पर विशेष ध्यान देने के साथ ही विशेषज्ञ दिनचर्या में योगासनों को शामिल करने की सलाह देते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/o6WjKdZ
via IFTTT

एक बार फिर साउथ की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. बेशक साउथ की हरेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार नहीं करती हैं, लेकिन अगर बॉलीवुड की तुलना में देखा जाए तो ज्यादा फिल्में सफलता की इबारत लिख रही हैं. अब इसमें नया नाम नानी का जुड़ गया है. नानी की फिल्म 'दसरा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है और यह उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. अगर शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो दसरा ने भारत में सभी भाषाओं में लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर दसरा के सिर्फ तेलुगू वर्जन की बात करें तो फिल्म ने 14.22 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह 'दसरा' नानी के करियर की शानदार फिल्म बनने जा रही है. 

नानी की दसरा और अजय देवगन की भोला बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुईं. यानी 30 मार्च. दसरा का बजट जहां लगभग 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं भोला का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया गया है. नानी की दसरा जहां ओरिजिनल कहानी है, वहीं अजय देवगन की भोला कार्ति की तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. दसरा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जबकि अजय देवगन की भोला 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर पूरे भारत में रिलीज हुई है. इस तरह दोनों फिल्मों का कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन कमाई के मामले में दसरा ने भोला को काफी पीछे छोड़ दिया है. भोला का शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 11.20 करोड़ रहा है. 

इस तरह नानी की दसरा साउथ की एक और फिल्म है जो पुष्पा की राह पर चल निकली है. दसरा के ट्रेलर ने ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं और नानी का रफ-टफ अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आया था. फिर साउथ की एक और फिल्म ने दिखा दिया है कि किस तरह ठेठ देसी अंदाज, मजबूत स्टोरीलाइन, खतरनाक एक्शन और एक्टर का कैरेक्टर में उतर जाना, फिल्म को कामयाब बनाने का सबसे बड़ा सूत्र है. अब देखना यह है कि नानी की दसरा बॉक्स ऑफिस पर कितने लंबे समय तक टिकती है और कितने रिकॉर्ड बनाती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/oZwSQmk
via IFTTT

मनीषा कोइराला बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह लंबे समय से सिनेमा में सक्रिय हैं और अपनी एक्टिंग से काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं. मनीषा कोइराला ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म करने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर खत्म हो गया है. यह हैरान कर देने वाला खुलासा मनीषा कोइराला ने अपने ताजा इंटरव्यू में किया है. अभिनेत्री का मानना है कि रजनीकांत के साथ फिल्म बाबा करने के बाद साउथ में उनका करियर अच्छा नहीं रहा है. 

मनीषा कोइराला ने हाल ही में यूट्यूब चैनल O2 India से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर लंबी बात की. मनीषा कोइराला ने कहा है कि उनकी साउथ में तमिल फिल्म बाबा इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी कि उन्हें ऑफर आने बंद हो गए थे. अभिनेत्री ने कहा, 'बाबा शायद मेरी आखिरी बड़ी तमिल फिल्म थी. उन दिनों यह बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. यह मेरे लिए बड़ी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म से काफी उम्मीदें थीं और जब यह फ्लॉप हुई तो मुझे लगा कि दक्षिण फिल्मों में मेरा करियर पूरी तरह खत्म हो गया और यह एक तरह से चला गया.'

मनीषा कोइराला ने आगे कहा, 'अजीब तरह से, यह फिल्म फिर से रिलीज़ होने पर हिट हो गई जो कि अनसुनी है. रजनी सर कभी फ्लॉप नहीं दे सकते. वह काम करने के लिए एक दयालु व्यक्ति हैं.' इसके अलावा मनीषा कोइराला ने और भी  ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि मनीषा कोइराला बीते दिनों फिल्म शहजादा में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में मनीषा कोइराला की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. 

शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, करण जौहर और आकांक्षा शर्मा एयरपोर्ट हुईं स्पॉट



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2pR3myC
via IFTTT

भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए यह शुक्रवार बेहद खास रहा है. जहां एक तरफ अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म दसारा भी रिलीज हुई है. इस तेलुगु फिल्म में टॉलीवुड स्टार नानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का उनके फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. अब रिलीज होने के बाद फिल्म दसारा ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है. फिल्म ने भोला से काफी ज्यादा की कमाई की है. जिसे ट्रेड एनालिस्ट्स को भी उम्मीद नहीं थी. 

शुरुआत अनुमान की मानें तो फिल्म दसारा ने अपने पहले करीब 17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. नानी की इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दसारा के सबसे ज्यादा शो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में चल रहे हैं. यहां के कई सिनेमाघरों में पहला शो सुबह 5 बजे से ही शुरू किया जा रहा है.

फिल्म दसारा में नानी के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और धीक्षित शेट्टी, समुथिरकानी और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म दसारा का निर्देशन श्रीकांत उडेला ने किया है. आपको बता दें कि नानी ने इससे पहले कई फिल्में की हैं, जिनके जरिए उन्होंने तेलुगू सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है. उनकी पहली फिल्म अष्टा चम्मा थी, जो 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, वे राइड, भीमिली कबड्डी जाट्टू, आला मोड़ालेंदी जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई अडाडे सुंदरा ! थी.

MP राघव चड्ढा संग फिर नजर आईं परिणीति चोपड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cygSWUP
via IFTTT

लंबे इंतजार के बाद अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अभिनेता के एक्शन और तब्बू की एक्टिंग की दर्शक काफी तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग को लेकर भी काफी चर्चा थी. ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 

फिल्म भोला ने अपने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की है. इससे साबित होता है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करने वाली है. बात दें कि फिल्म भोला साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. कैथी को लोकेश कनगराज जैसे अनुभवी और अपने काम में माहिर डायरेक्टर ने बनाया था.  भोला को एक अनुभवी सुपरस्टार अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है. 

फिल्म भोला में अजय देवगन के एक्शन ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. फिल्म में 6 मिनट के एक्शन सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज  हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म भोला से पहले अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दृश्यम 2 में नजर आई थी. जो हिट साबित हुई थी. 

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yp2uCaO
via IFTTT
शोधकर्ताओं ने सचेत किया है कि अगर आप रात की नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं और यह समस्या लगातार बनी हुई है तो इसके कारण प्रजनन स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर होने का खतरा रहता है। पुरुष-महिला, दोनों में इससे संबंधित समस्याएं देखी गई हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/yIk0Kmp
via IFTTT

Wednesday, March 29, 2023

जैम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के दूसरे भाग 'अवतार: द वे ऑफ वाटर को देखने के लिए अब भी कई दर्शक बेताब हैं. खास तौर से वो जो सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को नहीं देख सके. वो इस इंतजार में हैं कि टीवी पर या ओटीटी पर वो इस फिल्म देख सकें. उनका ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. क्योंकि, अवतार 2 बहुत जल्द आप एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. लेकिन ये काम बाकी फिल्मों को देखने जितना आसान नहीं होगा इस जादुई दुनिया को देखने से पहले इससे जुड़ी एक बुरी खबर जान लीजिए.

'अवतार 2' ओटीटी रिलीज 

हॉलीवुड की इस शानदार और लाजवाब एनिमेशन से सजी अवतार: द वे ऑफ वॉटर को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म 28 मार्च से अमेजॉन प्राइम पर दिखाई देने लगेगी. छोटी स्क्रीन पर भी इस फिल्म को आप 4K के साथ अल्ट्रा HD क्वालिटी और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ देख सकेंगे. यानी घर पर बैठकर ही आप फिल्म को उस क्वालिटी में देख सकेंगे, जिसका मजा आमतौर पर थियेटर में ही मिल पाता है.

'अवतार 2' की ओटीटी रिलीज से जुड़ी बुरी खबर

इस खबर को सुनकर अवतार मूवी फैन्स अगर खुशी से उछल रहे हों तो जरा शांत रहें. इस फिल्म की ओटीटी  रिलीज के साथ एक बुरी खबर भी जुड़ी है. वो खबर ये है कि फिल्म ओटीटी पर आएगी तो लेकिन डायरेक्ट स्ट्रीम नहीं होगी. फिल्म देखने के लिए आपको थोड़े ज्यादा एफर्ट्स लगाने होंगे. मतलब ये फिल्म वही लोग देख सकेंगे जो लोग इसके लिए पे करेंगे. अमेजॉन प्राइम में फिल्म के लिए अलग से प्राइज रखी गई है. जिन्हें फिल्म देखना है उन्हें उसके लिए उतनी फीस भी चुकानी होगी. जिसके बाद वो इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के अलावा मलयालम भाषा में भी फिल्म देख सकेंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/AwGSZ3k
via IFTTT

रियलिटी शो बिग बॉस हर साल आता है. यह शो हर साल अपने अलग थीम और कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू होता है. बिग बॉस में बस दो चीज कभी नहीं बदलती हैं, एक होस्ट सलमान खान और दूसरा खुद बिग बॉस. बिग बॉस की आवाज हर सीजन में एक ही रही है. इस आवाज को देने वाले का नाम वॉइस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह हैं. विजय विक्रम सिंह अक्सर अपने बारे में खास खुलासे भी करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी शराब की लत को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

विजय विक्रम सिंह ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे किए. विजय विक्रम सिंह ने बताया है कि उन्हें 19 साल की उम्र में शराब की लत लग गई थी. इतना ही नहीं वह 7 साल तक डिप्रेशन में भी रहे थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शराब की वजह से उन्हें जानलेवा बीमारी का भी पता चला था. विजय विक्रम सिंह ने कहा, 'मैं जिंदगी की शुरुआत में असफलता को संभाल नहीं पाया और 19 साल की उम्र में शराब की ओर मुड़ गया था.

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं अगले सात सालों तक डिप्रेशन रहा और इसने मुझे लगभग मार डाला. शराब की वजह से मुझे जानलेवा बीमारी हो गई थी.' इसके अलावा विजय विक्रम सिंह ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि वह बिग बॉस के सीजन 4 से शो में अपनी आवाज दे रहे हैं. वह बिग बॉस के अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन में भी एक्टिंग कर चुके हैं. 

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MPb1Hct
via IFTTT

सलवार सूट में डांस प्रेक्टिस कर रहीं ये बच्ची 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा रही हैं. भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में ट्रेंड डांसर रही इस अभिनेत्री ने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था. बेहतरीन फिल्मों और किरदारों के दम कर फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाली ये अभिनेत्री शादी के बाद बॉलीवुड और भारत को अलविदा कह कर अमेरिका में सेटल हो गईं. क्या आपने इस अभिनेत्री को पहचाना?

तस्वीर में दिख रही ये बच्ची 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि हैं. 16 नवंबर 1963 में धनबाद में जन्मीं मीनाक्षी का असली नाम शशिकाल शेषाद्रि है. मीनाक्षी ने मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद फिल्म पेंटर बाबू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हालांकि जैकी श्रॉफ के साथ आई फिल्म हीरो से उन्हें असली पहचान मिली और इसे ही उनकी डेब्यू फिल्म के तौर पर देखा जाता है.

महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मीनाक्षी ने दो दशक के अपने करियर में खूब नाम और शोहरत कमाई. अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल, अनिल कपूर, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया.

मीनाक्षी को फिल्म मेरी जंग', 'शहंशाह', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए याद की जाती हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि ने हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी रचाई. शादी के बाद मीनाक्षी भारत छोड़ कर यूएस में शिफ्ट हो गईं. शेषाद्रि और हरीश के दो बच्चे हैं. मीनाक्षी अब डांस एकेडमी चलाती हैं और बच्चों को ये कला सिखाती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zUwy7Cq
via IFTTT
आज राम नवमी का पावन पर्व है । इस खास दिन की शुरुआत अपने प्रियजनों को रामजन्मोत्सव की शुभकामनाएं देकर करें ।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/sOBn9yu
via IFTTT

अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह जिम में वर्कआउट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं. अब एक बार फिर से बॉबी देओल अपनी फिटनेस और शानदार बॉडी को लेकर चर्चा में हैं. वह शर्टलेस होकर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉबी देओल का एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में वह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दिखाई दे रहे हैं. कार से उतरते वक्त बॉबी देओल शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने सैंडो बनियान के साथ कारगो पैंट पहनी हुई है. इस लुक में बॉबी देओल की धांसू बॉडी देखने को मिल रही है. वह पैपराजी को शर्टलेस होकर पोज देते हैं. और फिर ब्लैक कलर की जैकेट पहन लेते हैं. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का यह वीडियो छाया हुआ है. अभिनेता के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बॉडी को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 

बात करें बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द साउथ सिनेमा की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. बॉबी देओल फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में 'औरंगजेब' का रोल करेंगे. अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बॉबी देओल के फैंस उनकी वेब सीरीज आश्रम के चौथे सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने बाबा निराला का रोल कर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5VUj9uS
via IFTTT

शादी ब्याह में वैसे तो खुशी का माहौल होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होती. शादी के कई मजेदार वायरल वीडियोज अभी तक आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक फनी वीडियो एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. वीडियो में आप दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर बैठे हुए देख सकते हैं. लड़की की शादी एक उम्रदराज आदमी से हो रही है. शादी की रस्में चल रही हैं और लोग कपल को आकर आशीर्वाद दे रहे होते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसे देख वहां मौजूद लोगों के तोते उड़ जाते हैं.

इस वायरल हो रहे वीडियो को लोग यू-ट्यूब पर अलग-अलग चैनल पर अपलोड कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की शादी एक ऐसे शख्स से हो रही है, जो उम्र में उससे काफी बड़ा लग रहा है. दोनों स्टेज पर बैठे ही होते हैं कि तभी लड़की के पीछे खड़ा एक शख्स लड़की के मांग में सिंदूर भर देता है. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार मांग में सिंदूर भरता है. लड़की भी लड़के की इस हरकत से हैरान हो जाती है और खड़ी होकर वहां से निकल लेती है. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर यह लिख रहे हैं कि, "पापा की परी निकली ये तो! फुर्र से उड़ गई". यानी जब लड़का मांग में सिंदूर भर देता है तो वह चुपचाप वहां से उठकर चली जाती है.

बता दें, इस वीडियो में आपको शादी के ढेरों क्लिप्स मिल जाएंगे, पर हम जिस क्लिप की बात कर रहे हैं, उसकी शुरुआत 1.14 मिनट पर होती है. इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "लगता है उसका एक्स बॉयफ्रेंड है". तो एक ने लिखा है, "दीदी की मर्जी के बिना शादी हो रही है". तो वहीं कुछ लोग इसे रस्म भी बता रहे हैं. आपको कैसा लगा ये वीडियो हमें कमेंट कर जरूर बताएं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/h6L7epj
via IFTTT

Tuesday, March 28, 2023

उपवास में ऊर्जावान बने रहने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुछ आसान टिप्स को अपनाकर भूखे रहने पर भी एनर्जी बनी रहती हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/iw0a9O6
via IFTTT

भोजपुरी इंडस्ट्री फिर टीवी के बाद बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर रवि किशन आज राजनीति का भी जाना माना नाम हैं. लेकिन उनके एक्टिंग करियर के कुछ अनकहे किस्से हाल ही के इंटरव्यू में सामने आए हैं, जिससे फैंस को झटका लगा है. दरअसल, एक्टर ने कास्टिंग काउच का शिकार होने और उससे बाहर निकलने की बात कही है, जिसे सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कुछ बातें कही हैं. 

राजनेता रवि किशन ने आप की अदालत शो में शेयर किया कि वह कास्टिंग काउच की एक घटना से मुश्किल से बाहर निकल पाए एक्टर ने कहा, 'हां, ऐसा हुआ है और इंडस्ट्री में ऐसा होता है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो पाया. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए और मैं कभी भी शॉर्टकट जिंदगी में अपनाना नहीं चाहता था. मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं. '

वहीं इस मामले में जब कास्टिंग काउच से जुड़े उस व्यक्ति का नाम लेने की बात कही तो एक्टर ने इंकार कर दिया. रवि किशन ने कहा, "मैं उसका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि वह अब एक जाना माना नाम बन गई हैं. उसने कहा था, 'कॉफी पीने रात में आइए. मैंने सोचा कि यह कुछ अजीब है क्योंकि लोग दिन में खाना खाना पसंद करते हैं. इसलिए मुझे इशारा मिल गया तो मैंने मना कर दिया." सोशल मीडिया पर आप की अदालत के सेट से कुछ तस्वीरों एक्टर रवि किशन ने शेयर की हैं. 

 बता दें, इससे पहले एक्टर रणवीर सिंह  भी कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सीरियंस शेयर कर चुके हैं.  इसके अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपना दर्द बयां किया था. फिल्मी करियर की बात करें तो रवि किशन तेरे नाम, फिर हेरा फेरी, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को फैंस ने सराहा है. वहीं इन दिनों वह अपने राजनीतिक सफर पर भी ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vhf5SEx
via IFTTT

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हैं. लेकिन साउथ इंडस्ट्री में इन दिनों उनकी तारीफ सुनने को मिल रही है. दरअसल, साउथ एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के साथ रकुलप्रीत की फिल्म यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है. दरअसल, दोनों की तेलुगु फिल्म जया जानकी नायक के हिंदी वर्जन, जिसका नाम खूंखार रखा गया है. वह यूट्यूब पर 700 मिलियन बार देखी जा चुकी है. इस खबर को सुनकर रकुलप्रीत और बेल्लमकोंडा श्रीनिवास के फैंस को बहुत खुशी होने वाली है. 

यूट्यूब पर साउथ की फिल्मों की बहुत डिमांड होती है. जहां यूजर्स साउथ की फिल्मों को हिंदी वर्जन में देखने की डिंमांड करते हैं तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए इन फिल्मों की तारीफ भी करते हैं. इसी बीच पेन मूवीज ने साल 2018 में फरवरी के महीने में खूंखार को हिंदी में रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं इस फिल्म को 709 मिलियन बार देखा गया है. 

खबरों के मुताबिक, JayaJanakiNayaka का हिंदी संस्करण खूंखार ने 700M+ व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी डब फिल्म बनकर यूट्यूब पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया है. इस न्यूज पर फैंस का रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जहां लोग साउथ की फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इस फिल्म को लोग यूट्यूब की पठान का नाम देते हुए नजर रहे हैं. 

बता दें, इस फिल्म की कहानी मसाला एक्शन और प्यार से भरपूर है.  वहीं इस फिल्म की यूट्यूब सफलता के बाद बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की बॉलीवुड एंट्री की भी चर्चा होने लगी है, जिसके चलते हाल ही में प्रभास स्टारर छत्रपति में एक्टर के शामिल होने की बात भी कही गई है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2rbdGaZ
via IFTTT

शादी ब्याह में वैसे तो खुशी का माहौल होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होती. शादी के कई मजेदार वायरल वीडियोज अभी तक आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक फनी वीडियो एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. वीडियो में आप दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर बैठे हुए देख सकते हैं. लड़की की शादी एक उम्रदराज आदमी से हो रही है. शादी की रस्में चल रही हैं और लोग कपल को आकर आशीर्वाद दे रहे होते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसे देख वहां मौजूद लोगों के तोते उड़ जाते हैं.

इस वायरल हो रहे वीडियो को लोग यू-ट्यूब पर अलग-अलग चैनल पर अपलोड कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की शादी एक ऐसे शख्स से हो रही है, जो उम्र में उससे काफी बड़ा लग रहा है. दोनों स्टेज पर बैठे ही होते हैं कि तभी लड़की के पीछे खड़ा एक शख्स लड़की के मांग में सिंदूर भर देता है. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार मांग में सिंदूर भरता है. लड़की भी लड़के की इस हरकत से हैरान हो जाती है और खड़ी होकर वहां से निकल लेती है. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर यह लिख रहे हैं कि, "पापा की परी निकली ये तो! फुर्र से उड़ गई". यानी जब लड़का मांग में सिंदूर भर देता है तो वह चुपचाप वहां से उठकर चली जाती है.

बता दें, इस वीडियो में आपको शादी के ढेरों क्लिप्स मिल जाएंगे, पर हम जिस क्लिप की बात कर रहे हैं, उसकी शुरुआत 1.14 मिनट पर होती है. इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "लगता है उसका एक्स बॉयफ्रेंड है". तो एक ने लिखा है, "दीदी की मर्जी के बिना शादी हो रही है". तो वहीं कुछ लोग इसे रस्म भी बता रहे हैं. आपको कैसा लगा ये वीडियो हमें कमेंट कर जरूर बताएं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/h6L7epj
via IFTTT

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन के दिनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स को भी अपने फेवरेट सितारों की चाइल्डहुड फोटो देखना खूब पसंद है. ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे पहचानने की जद्दोजहद में लोग लग गए हैं. जहां कुछ लोग फोटो देखकर इस सुपरस्टार को पहचान जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग माथापच्ची करने के बाद भी इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. क्या आपने पहचाना की मां की गोद में नजर आने वाला ये बच्चा कौन है? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं..

बता दें, मां की गोद में नजर आने वाला ये छोटा बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं. जी हां, ये फोटो सलमान खान की है, जिन्हें उनकी मां सलमा खान ने अपनी गोद में उठाया हुआ है. इस फोटो में सलमान काफी छोटे और प्यारे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बात करें सलमान खान की तो उन्हें आखिरी बार दिशा पटानी के साथ फिल्म ‘राधे' में देखा गया था. यह फिल्म पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही थी. वहीं अब जल्द ही एक्टर 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं. आने वाले दिनों में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UNzVxZI
via IFTTT

मुमताज का नाम अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल होता है. मुमताज उस दौर की सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं. मुमताज ने 70 और 80 के दशक में सभी बड़े सितारों के साथ काम किया. आज भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी होते हैं. मुमताज ने साल 1974 में मयूर वाधवानी से शादी की थी. मुमताज की दो बेटियां हैं, जिनका नाम नताशा माधवानी और तान्या माधवानी है. मुमताज की बेटी नताशा ने बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान से शादी की है.

मुमताज की बेटी नताशा खूबसूरती में अपनी मां से जरा भी कम नहीं हैं. उनकी खूबसूरती को देखने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे. नताशा की फोटोज तो वैसे सोशल मीडिया पर भरी पड़ी हैं, लेकिन जो आज हम आपके लिए फोटो लेकर आए हैं, वो फिलहाल वायरल हो रही है. इस फोटो में वे अपने पति फरदीन खान के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में नताशा सिल्वर-ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं. वहीं फरदीन भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

3opfjoug

नताशा और फरदीन की शादी साल 2005 में हुई थी, जिनसे उन्हें दियानी नाम की एक प्यारी सी बेटी भी है. वहीं फरदीन खान बीते दिनों अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में थे. फरदीन कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने काफी वेट भी गेन कर लिया था. हालांकि अब एक्टर एक बार फिर फिट हो गए हैं. बीते दिनों जब फरदीन की तस्वीरें वायरल हुईं तो वे पहले की तरह हैंडसम नजर आए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IlHxOAU
via IFTTT