+10 344 123 64 77

Tuesday, June 18, 2024

मरून कलर सडिया के बाद निरहुआ और आम्रपाली दुबे का फसल फिल्म का नया गाना रिलीज, फसल में जान बसल ने मचा डाली धूम

Fasal Mein Jaan Basal Fasal Movie Song: भोजपुरी फिल्म फसल के मरून कलर सडिया सॉन्ग के बाद अब भोजपुरी फिल्म का एक और गाना रिलीज हो गया है. दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म फसल का देसी गाना फसल में जान बसल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. बता दें कि भोजपुरी संस्कृति में हर विधा का गीत-संगीत रचा बसा हुआ है. ऐसे में खेती किसानी पर आधारित यह गाना दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक साथ देसी स्टाइल में लेकर आये हैं. यह गाना एकदम देसी अंदाज में खेतों में हल चला रहे किसान साथियों के साथ निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया है. इस गाने में जहां किसान के लुक में दिनेशलाल यादव निरहुआ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं तो वहीं ग्रामीण औरत के देसी लुक में आम्रपाली दुबे भी कमाल की लग रही हैं. गाने के फिल्मांकन की बात करें तो यह गाना एकदम देसी स्टाइल में गांव देहात के लोकेशन पर शूट किया गया है. इस गाने में पति-पत्नी बने निरहुआ और आम्रपाली ने सबका दिल जीत लिया है.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म फसल के इस गाने पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर हैं. वहीं एक ने इसे झकास गाना बताया है. वहीं एक फैन ने तो चिंटू पांडे और निरहुआ के एक साथ फिल्म में आने की डिमांड ही कर डाली है. 

फसल में जान बसल सॉन्ग

भोजपुरी फिल्म फसल के इस गाने को सिंगर कल्पना पटवारी और  आलोक कुमार ने गाया है वहीं इसका संगीत ओम झा ने दिया है. श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म फसल के निर्माता हैं प्रेम राय व निर्देशन किया है पराग पाटिल ने. फिल्म फसल की कहानी पराग पाटिल ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी व पराग पाटिल ने लिखा है. फिल्म के गीत अरविंद तिवारी, प्यारेलाल यादव , विमल बावरा व विजय चौहान ने लिखे हैं जिन्हें संगीतबद्ध किया है ओम झा व आर्या शर्मा ने, जिन्हें सुरों से सजाया है आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्रिया सिंह राजपूत, ममता राउत व शिल्पी राज ने. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7oV1GXm
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment