+10 344 123 64 77

Thursday, June 13, 2024

जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में सफेद सिल्क की साड़ी पहन पहुंची थीं रेखा, 44 साल पुरानी तस्वीर में खूबसूरती देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है. 1980 के दौर में तो रेखा हर इवेंट की जान हुआ करती थीं. वो  जिस भी जगह जाती कैमरा उनके पीछे-पीछे पहुंच जाता था. ऐसे में जब रेखा, नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में पहुंची तो उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया और व्हाइट कलर की साड़ी पहने रेखा ने पूरी महफिल लूट लीं. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की वो तस्वीर जिसमें रेखा नीतू कपूर के पास बैठी हुई नजर आ रही हैं.

जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में पहुंची रेखा 

इंस्टाग्राम पर bollywoodtriviapc नाम से बने पेज पर दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की शादी की तस्वीर शेयर की गई है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नीतू सिंह सिर पर चुन्नी लिए हुए बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनके सामने रेखा व्हाइट कलर की खूबसूरत सी सिल्क साड़ी में बैठी हैं. बालों में उन्होंने जूड़ा बनाया है और गले में एक हैवी नेकलेस पहना हैं. इस तस्वीर में रेखा और नीतू सिंह दोनों ही बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर रेखा की ये  थ्रोबैक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

14 साल की उम्र में ही ऋषि को दिल दे बैठी थी नीतू सिंह 

बता दें कि बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ियां में से एक रही ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने 1980 में शादी की थी. हालांकि, जब नीतू सिंह 14 साल की थी उसी समय से वह ऋषि कपूर को डेट करने लगी थी. बताया जाता है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की पहली फिल्म जहरीला इंसान के दौरान उनकी मुलाकात हुई, दोनों अच्छे दोस्त बनें और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. ऋषि कपूर अक्सर नीतू सिंह के सेट पर आते थे और साथ में दोनों ने रफू चक्कर, दूसरा आदमी, कभी-कभी, अमर अकबर एंथोनी जैसी दर्जनों फिल्में भी की हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3kvarOP
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment