Aamrapali Dubey and Nirahua Bhojpuri Movie Fasal Song: भोजपुरी फिल्म फसल की जोरदार धूम है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. मरून कलर सडिया गाना इसका यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. इस गाने में भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार निरहुआ नजर आ रहे हैं. लेकिन आप जानते हैं कि मरून कलर सडिया और फसल में जान बसल गानों की खूब धूम है. इन भोजपुरा गानों में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री को जमकर पसंद किया जा रहा है. लेकिन भोजपुरी फसल का एक और गाना भी है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं फसल फिल्म के गाने बलमु के हिपिया को खूब पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने और फिल्में जब भी आती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती हैं. ऐसा ही कुछ फसल के बारे में भी कहा जाता है. लेकिन इसके गाने भी कम धूम नहीं मचा रहे हैं. बलमु के हिपिया (यहां हिपिया से अर्थ हिप्पी कट हेयर स्टाइल से है). निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना बलमु के हिपिया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब पर मौजूद है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे देहाती वेशभूषा में नजर आ रहे हैं तो वही दूसरे ही सीन में दोनों मॉर्डन अवतार में नजर आ रहे हैं.
बलमु के हिपिया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने बलमु के हिपिया को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. फसल का गाना बलमु के हिपिया को लेकर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि इस फिल्म के सारे गाने बेजोड़ हैं दिनेश और आम्रपाली की जोड़ी बेस्ट हैं. वहीं एक कमेंट आया है कि फसल का बढ़िया मूवी सॉन्ग है. वहीं एक ने लिखा है कि आम्रपाली दुबे बहुत ही क्यूट है. ये गाना पहली फरवरी को रिलीज हुआ था और इसके 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BGxJegZ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment