बॉलीवुड सेलेब्स का अंदाज निराला है. उन्हें कॉपी करने वाले लाखों लोग हैं. सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस से लेकर हेयरस्टाइल तक हर चीज को कॉपी किया जाता है. इसी वजह से हर चीज का एक दम से ट्रेंड शुरू हो जाता है. कुछ लोग सेलेब्स के हमशक्ल होते हैं. जिन्हें देखकर लोग कई बार धोखा खा जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की हमशक्ल हैं जिन्हें देखकर हर कोई चौंक रहा है वहीं कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. ये ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल हैं. प्रियंका की हमशक्ल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग हमशक्ल के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
रामलीला के गाने पर किया डांस
प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल का नाम मोनिका भाटी है. मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर भी करती रहती हैं. मोनिका ने इस बार प्रियंका चोपड़ा के राम चाहे लीला चाहे राम गाने पर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वो व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. वो गाने पर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. इस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
प्रियंका की हमशक्ल की वीडियो को लोग लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- कभी आपको प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया है? वहीं दूसरे ने लिखा- मीशो वाली प्रियंका चोपड़ा. वहीं एक ने लिखा- आप मोनिका भाटी हो प्रियंका चोपड़ा नहीं. प्लीज अपने आप में बहुत कुछ हो आप.
मोनिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. मोनिका आए दिन अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाती रहती हैं और उन्हें पसंद भी करते हैं लोग. प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन बॉलीवुड से उन्होंने दूरी बनाई हुई है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Yhvr17Q
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment