+10 344 123 64 77

Tuesday, June 25, 2024

सूर्यवंशम के भानुप्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला सोनू अब है 33 साल का गबरू जवान, बदला लुक देख बिग बी भी नहीं पहचान पाएंगे

1999 में आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर मूवी सूर्यवंशम में बिग बी का डबल रोल देखने को मिला, जो कि पिता और बेटे का था. इस मूवी को आज भी टीवी पर दिखाया जाता है, जिसके कारण कोई भूलना भी चाहे तो कोई नहीं भूल पाएगा. पर क्या आपको ठाकुर भानू प्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला बच्चा याद है, जिसकी क्यूटनेस ने अमिताभ बच्चन का भी दिल जीत लिया था. अपने संस्कारों से ठाकुर भानु प्रताप सिंह को इंप्रेस करने के साथ साथ दर्शकों को भी उन्हें याद रखने को मजबूर कर दिया. पर अब वह बच्चा 33 साल का गबरु जवान हो गया है, जिसे पहचानना फैंस के लिए  25 साल बाद काफी मुश्किल होगा. 

सूर्यवंशम मूवी में ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पोता और ठाकुर हीरा सिंह का बेटा बना वो शख्स है आनंद वर्धन. जो बहुत कम एज से ही फिल्मों में एक्टिव हैं.

दरअसल आनंद वर्धन के दादा यानी कि ग्रैंड फादर का फिल्मों से गहरा नाता रहा है. उनका नाम पीबी श्रीनिवास है, जो कि एक जाना माने सिंगर थे. उनकी वजह से घर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जाना था. जिन्हें नन्हें आनंद वर्धन की क्यूटनेस भा गई और उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. 

महज 3 साल की उम्र से ही आनंद वर्धन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 25 फिल्मों में काम किया. आनंद वर्धन को नंदी अवॉर्ड फॉर द बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

आनंद वर्धन ने फिल्मों से अचानक दूरी बना ली थी. इसकी वजह थी उनकी पढ़ाई. आनंद वर्धन ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. 

पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद वर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए फिर फैन्स से रिश्ता जोड़ना शुरू कर दिया है. खबर है कि वो बहुत जल्द तेलुगू मूवी में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए.

इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचते हैं और फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/sooryavansham-sonu-aka-ananda-vardhan-now-33-year-old-man-amitabh-bachchan-will-shocked-to-see-his-latest-pics-5908191#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment