अनुष्का शर्मा बेहद कम मौकों पर नजर आती हैं. इसी बीच उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत और पाकिस्तान के मैच से एक तस्वीर सामने आई है. इस फोटो को यजुवेंद्र चहल की वाइफ और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिन न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया, जिस दौरान अनुष्का शर्मा वहीं मौजूद थीं. वहीं मैच के बाद उनके चेहरे की खुशी देखने लायक था.
एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने हम जीत गए के कैप्शन के साथ शेयर किए गए फोटो में स्टेडियम से अनुष्का शर्मा को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और स्टैंड में मौजूद अन्य लोगों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीर में, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद महिलाओं को बड़ी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है. लुक की बात करें तो अनुष्का शर्मा को डेनिम के साथ धारीदार शर्ट पहने देखा जा सकता है.
Finally PKMKB forever @Jaspritbumrah93 u saved humanity man csk clowns jisko tum support krdo woh kaise jeetega Anushka Sharma supports virat kohli in stands Permanent ❣️✨ #AnushkaSharma #ViratKohli #INDvsPAK #INDIAWINS pic.twitter.com/cWWV6lE8VI
— viratxsridha (@sweetsridha) June 9, 2024
इस पोस्ट पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "परिवार." दूसरे यूजर ने लिखा, "भारत ने सम्मान जीता." एक अन्य कमेंट में लिखा, "बस नीले रंग पर विश्वास करें." इस फोटो के अलावा मैच से कुछ और तस्वीरें भी अनुष्का शर्मा की सामने आई थीं, जिसमें विराट कोहली के आउट होने पर एक्ट्रेस काफी निराश नजर आई थीं. वहीं जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो यह निराशा खुशी में बदल गई.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/oEmDfHd
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment