+10 344 123 64 77

Wednesday, June 19, 2024

18 साल पहले इतने ग्रैंड तरीके से हुई थी रिद्धिमा कपूर की शादी, पत्नियों का हाथ थामे ऐसे पहुंचे थे अक्षय-बॉबी, श्रीदेवी लगी थीं सबसे हसीन

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की इकलौती बेटी रिद्धिमा कपूर की शादी साल 2006 में हुई थी. उस वक्त ये शादी किसी बड़े जलसे से कम नहीं थी. इस शादी में बॉलीवुड की तमाम जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. दारा सिंह, देवानंद से लेकर प्रेम चोपड़ा, अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे कई सितारे इस शादी में दिखाई दिए थे. खुद भाई रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा कपूर को स्टेज तक लेकर आए थे. हर बॉलीवुड सितारे ने रिद्धिमा कपूर को खास मुबारकबाद और आशीर्वाद भी दिया था. इस ग्रैंड वेडिंग का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें हर सितारा इंप्रेस कर रहा है. लेकिन श्रीदेवी के फैन्स के लिए ये वीडियो इमोशनल कर देने वाला साबित हो रहा है.

ये सितारे आए नजर

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू सिंह और ऋषि कपूर का खुशनुमा अंदाज दिखाई दे रहा है. उनकी बेटी की शादी फिल्म इंडस्ट्री की बिग फैट वेडिंग में शामिल रही है, जिसमें हर सितारे ने खूबसूरती के साथ शिरकत की. वीडियो में आप कपूर फैमिली के अधिकांश मेंबर्स को देख सकते हैं. रणधीर कपूर, रणबीर कपूर की बुआ तो वीडियो में साफ दिख रही हैं. इसके अलावा ढेरों सितारे विद फैमिली इस फंक्शन का हिस्सा बने, जिसमें अक्षय कुमार अपनी वाइफ ट्विंकल के साथ नजर आए. आमिर खान किरण राव के साथ आते दिखे. इसके अलावा बॉबी देओल, संजय कपूर सब विद फैमिली दिखाई दिए. दारा सिंह, फरीदा जलाल, देवानंद, रेखा, धर्मेंद्र जैसे दिग्गजों ने भी पार्टी की शान बढ़ाई.

जाह्नवी का हाथ थामे दिखीं श्रीदेवी

इस पार्टी में वैसे तो हर सितारा खास था लेकिन असल लाइम लाइट बटोर कर ले गईं श्रीदेवी. जो अपनी दोनों बेटियों और पति बोनी कपूर के साथ दिखीं. दोनों बेटियां यानी कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर वीडियो में बहुत छोटी नजर आ रही हैं. श्रीदेवी ने पिंक और सिल्वर कलर की खूबसूरत ड्रेस केरी की है. जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लगी रही है. उन्हें देखकर फैन्स कमेंट सेक्शन में उनका नाम लिख कर उन्हें याद कर रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/H1JeFQR
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment