+10 344 123 64 77

Wednesday, January 31, 2024

Singapore Saloon Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को चार फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर और साउथ एक्टर मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन का शोर सबसे ज्यादा देखने को मिला. वहीं दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी चर्चा में रहा. इसी बीच इन फिल्मों के शोर में साउथ की फिल्म सिंगापुर सैलून ने केवल सात दिनों में बजट की कमाई हासिल करते हुए अपना नाम हिट फिल्मों में शामिल कर लिया है. आइए आपको बताते हैं सिंगापुर सैलून का सात दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन सिंगापुर सैलून ने केवल 60 लाख का कलेक्शन हासिल किया है. जबकि भारत में कुल कमाई 7.43 करोड़ हो गई है. वहीं बाकी छह दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.79 करोड़, तीसरे दिन 1.49 करोड़, चौथे दिन 1.36 करोड़, पांचवे दिन 57 लाख और छठे दिन 62 लाख की कमाई हासिल की है. वहीं बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि सिंगापुर सैलून केवल 8 करोड़ के बजट में बनी है. 

बता दें, सिंगापुर सैलून में आरजे बालाजी, मीनाक्षी चौधरी, सत्यराज, किशन दास, एन शीतल, थलाइवासल विजय, जॉन विजय और रोबो शंकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. जबकि कहानी एक हेयर ड्रेसर की है, हेयरड्रेसिंग के पेशे में अपनी पहचान बनाने के लिए सिंगापुर में एक सैलून स्थापित करता है, लेकिन उसे अपने व्यवसाय और जुनून में सफल होने के लिए अपने दुश्मनों की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर फाइटर औऱ मलैकोटै से होती दिख रही है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/u8hP2RJ
via IFTTT

Fighter Day 7 Box Office Collection: 25 जनवरी को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं फिल्म 150 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई भारत में करने को तैयार है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन बजट की कमाई हासिल करने वाली है. इसी बीच सातवें दिन के कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है, जो कि फैंस को वीकेंड से पहले खुश कर देगी. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने भारत में ,सातवें दिन 6.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि कुल कलेक्शन 140.35 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 230 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ का बताया जा रहा है.   

छह दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग फाइटर ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 39.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन 27.5 करोड़ फिल्म ने कमाई हासिल की. पांचवे दिन कलेक्शन 29 करोड़ तक रहा. इसके बाद वीकडेज यानी पांचवे दिन सोमवार को कमाई 8 करोड़ पर जा पहुंची. वहीं छठे दिन 7.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. हालांकि वीकेंड से पहले फिल्म यह कलेक्शन 7 दिनों में अच्छी कमाई हासिल कर चुका है. 

गौरतलब है कि इस महीने में यानी जनवरी 2024 में 17 से भी ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जो अच्छी कमाई करती हई दिख रही है. वहीं गुंटूर कारम और हनुमान के बाद फाइटर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JCcQGNH
via IFTTT

Tuesday, January 30, 2024

बिग बॉस फेम और मशहूर मॉडल लोपामुद्रा राउत सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, अक्सर वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और सिज़लिंग तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इन तस्वीरों को देखते ही उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. एक दौर था जब लोपामुद्रा बिग बॉस शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, उनका दमदार किरदार इस शो में खूब चर्चा में रहा. आज भी लोपामुद्रा के फैंस उनके हर पोस्ट का इंतजार करते हैं और उनकी लाइफ को लेकर खूब दिलचस्पी भी रखते हैं.

रियलिटी शो से मिली पहचान

लोपामुद्रा राउत फैशन इंडस्ट्री से काफी सालों से जुड़ी थीं, लेकिन असली फेम उन्हें बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज ने दी. लोपामुद्रा को 2016 में बिग बॉस-10 में देखा गया था, इस शो में वो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं.

इसी वजह से वो शो के टॉप-5 में शामिल हुईं. इसके ठीक बाद उन्हें रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी बेबाकी से फैंस का दिल जीत लिया.

फॉलोअर्स की नहीं कोई कमी

लोपामुद्रा राउत ने फिल्मों और वेब सीरीज से अपने करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. वो इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान नहीं बना पाईं. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की कोई कमी नहीं है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.2  मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. उनकी हर एक फोटो पर हजारों लाइक्स आते हैं और फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

फिलहाल क्या कर रही हैं लोपामुद्रा?

अब फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि लोपामुद्रा राउत इन दिनों क्या कर रही हैं. उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि वो फिलहाल मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं. इसके कुछ वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. जिनमें वो दमदार किक लगाती दिख रही हैं.

कहा जा रहा है कि वो जल्द किसी एक्शन फिल्म या वेब सीरीज में दिख सकती हैं. उनके फैंस ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि लोपामुद्रा मार्शल आर्ट्स का शौक रखती हैं और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. यही वजह है कि उनकी स्विम सूट  वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर देती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ReuErtk
via IFTTT

Monday, January 29, 2024

Fighter Day 5 Box Office Collection: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की मच अवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. जी हां, सिद्धार्थ आनंद वही हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का निर्देशन किया था. हालांकि फाइटर को पठान जैसा रिस्पांस तो नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी है. भारत में फिल्म ने 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. कितना रहा फिल्म का अब तक का कलेक्शन, आइए जानते हैं.

फाइटर का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फाइटर को रिलीज हुए आज छठा दिन है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म अब तक 126.50 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है. ये Sacnilk का आंकड़ा है. बता दें कि फाइटर ने पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39 करोड़, तीसरे दिन 28 करोड़, चौथे दिन 28.5 और पांचवें दिन यानी मंडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि छठे दिन का कलेक्शन रात के आखिरी शो के बाद पता चलेगा. अगर देखा जाए तो ओपनिंग और बाकी दिनों के मुकाबले में फाइटर ने सोमवार को कम पैसे कमाए. लेकिन वीकडे को देखते हुए, जब सभी लोग काम पर जाते हैं, यह आंकड़ा कम नहीं है.

बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के अलावा साउथ की मलैकोटै वालिबन और सिंगापुर सैलून भी रिलीज हुई थी. फ़िलहाल ये दोनों ही फिल्में फाइटर से काफी पीछे चल रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा भी तगड़ा है. वहीं इनके अलावा सालार, डंकी, गुंटूर कारम, हनु मान और कैप्टन मिलर जैसी फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/41FldYS
via IFTTT

सफलता सिर्फ कहने से नहीं बल्कि मेहनत करने से आती है. कुछ लोग होते हैं जो अपनी असफलता का श्रेय अपनी किस्मत को देते हैं. लेकिन जिन लोगों को अपने ऊपर विश्वास होता है और कुछ करने की चाह होती है, वे अपने जीवन में कुछ ना कुछ बड़ा जरूर कर लेते हैं. एक ऐसा ही एक्टर है, जो पिछले 29 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इतना ही नहीं, इनका नाम बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता है. फोटो में दिख रहे इस लड़के को पहचाना आपने? 

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का और कोई नहीं बल्कि तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपाई हैं. मनोज बाजपाई ने शूल, पिंजर, अक्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर, सत्यमेव जयते और हालिया रिलीज सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी फिल्मों में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी एक्टिंग के इस महारथी को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने तीन बार रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. इतना ही नहीं करियर के शुरूआती दौर में कई नामी फिल्ममेकर्स ने इन्हें अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया था.

ह्युमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में मनोज बाजपाई ने कहा था, 'तब मुझे लोग कहते थे कि ये किसी काम का नहीं है. लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. मैं एक आउटसाइडर था. मैंने अपनी हिंदी और अंग्रेजी पर काम किया. क्योंकि मैं भोजपुरी बैकग्राउंड से आता हूं. मैंने एनएसडी में तीन बार अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट हो गया. मैं सुसाइड करने की सोच रहा था. इसलिए मेरे दोस्त मेरे बगल में सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे'. इतना ही नहीं, मनोज बाजपाई ने बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में एक्टर चॉल में अपने पांच दोस्तों के साथ रहा करते थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Iw8P7S4
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पोटैशियम एक अति आवश्यक पोषक तत्व है। ये तंत्रिकाओं को स्वस्थ रखने से लेकर हार्ट-बीट ठीक रखने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, मांसपेशियों में लचीलेपन को बनाए रखने में सहायक है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/piXBQLJ
via IFTTT

अवॉर्ड्स नाइट्स अपने आप में शानदार होती हैं. 28 जनवरी को गुजरात में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. जिसे करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने मिलकर होस्ट किया. ये तिकड़ी पूरी अवॉर्ड नाइट में सभी को खूब एंटरटेन करती हुई नजर आई. रणबीर कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने स्टेज पर परफॉर्म किया था. स्टेज से पहले जाह्नवी कपूर ने किसी और के साथ भी सिटिंग एरिया में डांस किया जा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जाह्नवी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

.

जान्हवी कपूर ने ये किसके साथ किया डांस 
दरअसल होस्ट मनीष पॉल ने जाह्नवी कपूर को एक प्रॉप के साथ डांस करने के लिए कहा था और उनका प्रॉप कोई और नहीं बल्कि एक स्केलेटन था. जाह्नवी का स्केलेटन के साथ परफॉर्म देख हर कोई एंजॉय करता हुआ नजर आया.
वायरल हो रहे वीडियो में जाह्नवी कपूर स्केलेटन के साथ क्यों आगे पीछे देखते हो गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने एक हाथ से स्केलेटन को उठा रखा है और दूसरे हाथ से वो कपल डांस कर रही हैं. जाह्नवी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और नेकपीस के साथ कंप्लीट किया.

फैंस हुए दीवाने
जाह्नवी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या डांस है. कई लोग किस वाली इमोजी भी इस वीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं.फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की बात करें तो आलिया भट्ट ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है वहीं बेस्ट एक्टर के खिताब से रणबीर कपूर को नवाजा गया है. बेस्ट फिल्म की बात करें तो ये अवॉर्ड 12वीं फेल को मिला है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/AgZlyko
via IFTTT

Sunday, January 28, 2024

Bigg Boss 17 Winner: आखिरकार बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए. मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे थे. उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा भी देखने को मिले थे. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा था और अब मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

बिग बॉस 17 के फिनाले में पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल था. यह सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. इन पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी इसको लेकर लंबे समय तक सस्पेंस बना हुआ है. इससे पहले अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते. 

मुनव्वर फारुकी ने बताया कि अगर वो शो जीत गए तो आयशा को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे. शो जीतने के बाद अगर पार्टी करने का मौका मिले तो किसे नहीं बुलाएंगे इस सवाल पर अंकिता ने विक्की पर कमेंट किया. अंकिता ने कहा कि वैसे तो वो विक्की का नाम लेतीं लेकिन वो उनके बिना पार्टी नहीं कर सकतीं हालांकि विक्की ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7Nib3w2
via IFTTT

69th Filmfare Awards 2024 Winners List: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत गुजरात के गांधी नगर में हुई. होस्ट करन जौहर ने अपने को-होस्ट मनीष पॉल के साथ ग्रैंड एंट्री की. वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई सेलेब्स ने इस इवेंट में परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. तृप्ति डिमरी ने भी आज फिल्मफेयर में अपना डांस डेब्यू करेंगी. 69th Filmfare Awards के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी. रणबीर कपूर की एनिमल 19 नॉमिनेशन के साथ नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे है. शाहरुख खान जिनके लिए 2023 उनके करियर के बेस्ट ईयर्स में से एक था. उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेहरी में दो नॉमिनेशन मिले. फिलहाल अब तक अनाउंस हो चुके अवॉर्ड्स के बारे में बात करें तो लिस्ट आपके सामने है.

1- Best Music Album Filmfare Award - Animal

बेस्ट म्यूजिक एल्बम का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'एनिमल' के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल को मिला.

2- 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 'जरा हटके जरा बचके' के 'तेरे वास्ते' के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट सॉन्ग का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

3- R D Burman Award for Upcoming Music Talent  श्रेयस पुराणिक ने 'एनीमल' के 'सतरंगा' के लिए जीता है.

4- बेस्ट डायलॉग का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए इशिता मोइत्रा ने जीता.

5- फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में '12वीं फेल' के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.

6- 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'ओएमजी 2' के लिए अमित राय और 'जोरम' के लिए देवाशीष मखीजा को दिया गया.

7- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है.

8- बेस्ट प्लेबैक (मेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'एनिमल' के 'अर्जन वैली' के लिए भूपिंदर बब्बल को मिला.

9- बेस्ट प्लेबैक (फीमेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'पठान' के 'बेशरम रंग' के लिए शिल्पा राव को दिया गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bvySFeh
via IFTTT

सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सदाबहार फिल्में दी हैं. सुभाष घई अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए तो जाने ही जाते हैं. साथ ही उन्हें अपनी ही कुछ फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देते हुए भी देखा जाता है. बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि एक समय में दिलीप कुमार और राजकुमार एक दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे. दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलता था, लेकिन सुभाष घई की वजह से दोनों के बीच की दुश्मनी खत्म हो गई थी. इस वाकये के बारे में खुद सुभाष घई ने बताया.

ANI से इंटरव्यू में सुभाष घई ने खुलासा किया कि कैसे दोनों 60 साल की उम्र होने के बाद भी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाते थे और एक दूसरे को लीड रोल करते हुए नहीं देख सकते थे. ऐसे में सुभाष घई को दोनों को सौदागर फिल्म में एक साथ लाना किसी चैलेंज से कम नहीं था. सुभाष घई ने कहा कि फिल्म के लिए एक्टर्स फाइनल करने से पहले वे दोनों के पास गए थे और उन्होंने आश्वत किया कि फिल्म में किसी का भी रोल कम या ज्यादा नहीं होगा. उन्होंने कहा था, "मुझे पता है कि आप लोग एक-दूसरे को पसंद नहीं करते और बहुत लोगों ने मुझे मना किया मैं फिर भी आपके पास आया हूं". 

सुभाष घई की ये ईमानदारी दोनों को पसंद आई और वे फिल्म में काम करने को राजी हो गए. सुभाष घई ने दोनों को सेट पर चुन्नू-मुन्नू निकनेम दे दिया था. खुद सुभाष घई के साथ सेट पर मौजूद बाकी लोग भी उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. सुभाष घई ने कहा कि सेट पर आपको एक्टर्स की मां होना पड़ता है. आप बॉसी होकर उनसे काम नहीं करवा सकते. सेट पर लोग कहते थे, 'चुन्नू साहब आ गए...मुन्नू साहब आने वाले हैं'. बाद में जब उन्हें पता चला की हमने उनका नाम चुन्नू मुन्नू रखा है तो आख़िरकार वे दोस्त बन ही गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Rv5SDW6
via IFTTT

Saturday, January 27, 2024

Fighter Worldwide box office collection Day 1: फिल्म फाइटर से एक बार फिर से ऋतिक रोशन पर्दे पर एक्शन करने उतरने हैं. उनकी इस  फिल्म का निर्देशन पठान जैसा ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. जबकि फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है, लेकिन पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से काफी दूर रह गई है. ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया है.

इसका अंदाज फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिला है. ऐसे में फाइटर ने दुनियाभर में 25-28 करोड़ के आसपास कमाई की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. लेकिन इंडिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ रुपये की कमाई की है.

गौरतलब है कि फाइटर की ओपनिंग ऋतिक रोशन की पिछली एक्शन फिल्म वॉर और बैंग बैंग से छोटी रही है. वॉर ने अपने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं बैंग बैंग ने अपने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे. गौरतलब है कि गल्फ देशों ने फाइटर को अपने यहां पर रिलीज न करने का फैसला किया है. हालांकि यूएई में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म रिलीज होगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक फाइटर की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. फाइटर टीम के एक करीबी सूत्र ने भी यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज के संबंध में अपडेट की पुष्टि की. जबकि फाइटर को गल्फ देशों में सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WmAPvFT
via IFTTT

Fighter Budget and Target: ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में देशभक्ति का जज्बा दिखाया और इस बार वे एक्शन को एक नए लेवल पर लेकर गए और उन्होंने फिल्म में हैरतअंगेज हवाई एक्शन दिखाए. फाइटर का फर्स्ट डे का कलेक्शन आ गया है और इसने अच्छी कमाई की है. लेकिन पठान की तरह ब्लॉकबस्टर बनने के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म को अभी लंबा सफर तय करना बाकी है. आइए एक नजर डालते हैं फाइटर के बजट और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किस तरह की उम्मीदें जगी हैं.

फाइटर का बजट

सिद्धार्थ आनंद को बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. 25 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ पठान लेकर आए थे. जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये था. इस बात की जानकारी आईएमडीबी ने दी है. अब बात अगर फाइटर की करें तो यह भी एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये ही बताया जा रहा है. इस तरह बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन का भी अलग ही लेवल पेश किया है.

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पहले दिन की रिपोर्ट भी आ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 27.43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म के पास अभी शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन हैं. इस तरह 26 जनवरी की छुट्टी है, और देखना यह है कि दूसरे दिन फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कितना उछाल आता है. लेकिन फाइटर को ब्लॉकबस्टर मूवी बनने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करना ही होगा. उसके बाद ही यह बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत लिख पाएगी.

फाइटर मूवी रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NUBk8Mt
via IFTTT

सुपरस्टार राजेश खन्ना भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी यादगार फिल्में और उनकी यादें लोगों के बीच आज भी जिंदा है. शायद यही वजह है कि राजेश खन्ना के पुराने वीडियो अब भी वायरल होते हैं. राजेश खन्ना का अपने समय में एक अलग ही स्टारडम हुआ करता था. वे इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार भी कहलाते थे. राजेश खन्ना ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, जिनसे उन्हें ट्विंकल और रिंकी नाम की दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की और बॉलीवुड के खिलाड़ी उनके जवाई बन गए. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों राजेश खन्ना एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे अक्षय कुमार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इंटरव्यू ले रहा शख्स शायद काका को कोई गाना गुनगुनाने को कहता है. इस पर वे कहते हैं, "अब इस उम्र में क्या गाएंगे. इस उम्र में तो हमारा जो जवाई राजा है बहुत गाता है. कभी वो भूल भुलैया करता है, कभी वो हेरा फेरी करता है. बहुत हेरा फेरी करता है. हेरा फेरी वाला ही आदमी है. मैंने अपनी बेटी को भी बोला है देखो टीना जरा इसकी लगाम खींच कर रखना. लेकिन इतनी भी मत खींचना की टूट जाए".

राजेश खन्ना के फैन क्लब से यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपकी बेटी ने निभा लिया अच्छे से. अच्छे संस्कार दिए आपने सर". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आवाज में क्या शांति है. असल मायने में सुपरस्टार".



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XcWUqxO
via IFTTT

Friday, January 26, 2024

Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर से बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. समीक्षक से लेकर दर्शक तक फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. फाइटर को एडवांस बुकिंग में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब ऐसे में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें फाइटर को अच्छी शुरुआत मिली है. हालांकि 2023 की कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले फाइटर की ओपनिंग छोटी रही है.

sacnilk के अनुसार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर ने अपने पहले दिन 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. यह फिलहाल अनुमानित आंकड़े हैं, जिसमें आगे चलकर बदलाव हो सकते हैं. ऐसे में देखा जाए तो फाइटर की ओपनिंग ऋतिक रोशन की पिछली एक्शन फिल्म वॉर और बैंग बैंग से छोटी रही है. वॉर ने अपने पहले दिन 53 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं बैंग बैंग ने अपने पहले दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे. फाइटर से पहले सिद्धार्थ आनंद ने पठान का निर्देशन किया था, जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में फिल्म फाइटर के टिकटों के दाम काफी ऊंचे हैं. दिल्ली में पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक (गोल्ड) में इस वक्त फाइटर की एक टिकट 2200 रुपये में टिकट बेच रहा है, जबकि पीवीआर डायरेक्टर्स कट एंबियंस मॉल में शाम के शो की कीमतें 2400 रुपये तक पहुंच गई हैं. गुरुग्राम में पीवीआर डायरेक्टर्स कट एंबिएंस मॉल में टिकटों की कीमत 2300 रुपये से 2400 रुपये के बीच है. वहीं बात करें कोलकाता की तो वहीं आईनेक्स क्वेस्ट मॉल का सबसे महंगा टिकट 1780 रुपये का है, जबकि आईनेक्स साउथ सिटी अपना टिकट 1770 रुपये में बेच रहा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XsZNqHC
via IFTTT

Thursday, January 25, 2024

रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल 22 जनवरी को हुए अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. उनके फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया, हालांकि अरुण को वहां से मायूस होकर लौटना पड़ा. भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कुछ दिन पहले से ही अरुण गोविल, रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के साथ वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन वे रामलला के दर्शन नहीं कर पाए.

मायूस हुए अरुण गोविल

राम मंदिर पर सवाल किए जाने पर अरुण गोविल ने कहा कि ‘सपना तो पूरा हो गया लेकिन मुझे दर्शन नहीं हुए, मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय'. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे फिर से अयोध्या आएंगे और सुकून से श्रीराम के दर्शन करेंगे.

सुनील लहरी ने शेयर किया वीडियो

इसके पहले लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा था कि उन्हें अयोध्या पहुंच दो दिन हो गए लेकिन रहने का ठिकाना नहीं मिला, ऐसे में उन्हें संशय है कि वह कैसे समारोह में शामिल होंगे. हालांकि सुनील प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए और वीडियो भी पोस्ट किया.

ये सितारे हुए शामिल

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, शंकर महादेवन, सोनू निगम, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित समेत ढेरों सेलेब्स कार्यक्रम का हिस्सा बने और श्रीराम के दर्शन किए. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UpDHm3q
via IFTTT
आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताएं। उन्हें आकर्षक वाॅलपेपर भेजकर शुभकामनाएं दें। 

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/YiPkdGy
via IFTTT

बॉलीवुड के कई सितारे अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ सितारे अपनी फीस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनकी फीस की वजह से फिल्म की बजट भी काफी बढ़ जाती है. चाहे फिल्म में लीड रोल हो या फिर कैमिया. कुछ एक्ट्रेसेस फिल्मों में अपने एक सॉन्ग के लिए अच्छी-खास मोटी फीस लेती हैं. ऐसी ही आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक मिनट की एक्टिंग के 1 करोड़ रुपये लेती हैं. 

यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हैं. वह एक गाने में तीन मिनट की परफॉर्मेंस के लिए कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी रकम चार्ज करने की वजह से चर्चा में हैं. वाल्टेयर वीरय्या और एजेंट जैसी फिल्मों में अपने पिछले आइटम गानों के लिए जानी जाने वाली उर्वशी रौतेला को बोयापति श्रीनू-राम पोथिनेनी की एक फिल्म के लिए एक आइटम नंबर में करने के लिए संपर्क किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी रौतेला ने अपनी तीन मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मांगी थी. 

इसका मतलब है कि वह प्रति मिनट 1 करोड़ रुपये कमाएंगी, और एक मिनट के परफॉर्म के लिए भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली एक्ट्रेस के रूप में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगी. यह पहली बार होगा क्योंकि किसी अन्य एक्ट्रेस को स्क्रीन पर एक मिनट के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने की खबर नहीं है. इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि उर्वशी रौतेला ने दक्षिण भारतीय मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में अपने आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SPN60nG
via IFTTT

Wednesday, January 24, 2024

Fighter Social Media Review In Hindi: 26 जनवरी रिपब्लिक डे से पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है, जिसकी बीते कई दिनों से खूब चर्चा सुनने को मिल रही थी. वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने अपना रिव्यू देना शुरु कर दिया है कि फिल्म कैसी है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फाइटर फर्स्ट डे फर्स्ट शो ट्रैंड कर रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली. फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनि बेस्ट है और सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं. सभी को सैल्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है. यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है. अच्छी फिल्म है ऋतिक रोशन.

तीसरे यूजर ने लिखा, इसके अलावा एक यूजर ने ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया है और मूवी की तारीफ की है. पांचवे यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन ने एक बार फिर साबित किया कि वह बेस्ट क्यों हैं. हमारे पास मौजूद ऑल अराउंड टेलेंट में से एक है. और वह इस बार फाइटर के साथ ग्रैंड विनर के साथ आए हैं. 

बता दें, फाइटर की महंगी टिकट होने के बावजूद फिल्म को प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि कुछ गल्फ देशो में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया गया है. कहा जा रहा है कि यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज को लेकर थोडा असमंजस है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DOFadg9
via IFTTT

Bigg Boss 17 Longest Journey Video: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में फिनाले से पहले पांच फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी की वीडियो दिखाई जा चुकी है. जबकि मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की जर्नी वीडियो आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी. इसी बीच किस कंटेस्टेंट की वीडियो सबसे लंबी है यह सामने आ गया है. इसे देखकर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है और बताया है कि इस कंटेस्टेंट के दम पर बिग बॉस चला है. हालांकि कई कंटेस्टेंट ने सवाल पूछा है ऐसा क्यों. 

द खबरी के नई अपडेट सामने बताया गया है, सेट पर लाइव ऑडियंस के अनुसार मन्नारा चोपड़ा का सफर सबसे लंबा दिखाया गया, जो कि किसी शॉर्ट फिल्म जैसा लग रहा था. हालांकि टीवी पर इसका टेलीकास्ट कितना होगा. यह पता नहीं. इस खबर को शेयर करने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, मन्नारा चोपड़ा के दम पे ही बिग बॉस 17 चला है. उसने इतना कंटेंट दिया है शो में. वह विनर है. 

दूसरे यूजर ने लिखा, अब उस लड़की ने अपनी जान डाल दिया शो में. तो बिल्कुल एडिटर्स के पास कन्फ्यूजन होगी कि क्या एड करें या करें नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा, वह अजीब है. चौथे यूजर ने लिखा, मुनव्वर फारूकी विनर है. पांचवे यूजर ने लिखा, वह डिजर्व करती है. छठे यूजर ने लिखा, सभी लेडीज से धोखा मिलने और पहले दिन से अब तक गलत समझे जाने के बाद रियल में विनर जर्नी! मन्नारा चोपड़ा सही मायने में इस सीज़न का विजेता है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jZSHwCM
via IFTTT
यहां पर्यटन दिवस पर भारत दर्शन के लिए प्रोत्साहित करने वाले संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें भेजकर दोस्तों संग सफर की योजना बना सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/p3dGFut
via IFTTT

New TV Show Baghin: एकता कपूर का नागिन शो भारत में काफी पॉपुलर हैं. वहीं अब तक इसके कई सीजन भी आ चुके हैं, जो हर वक्त चर्चा का विषय रहते हैं. लेकिन अब नागिन के बाद बाघिन सीरियल आ गया है, जिसका प्रोमो देख फैंस हैरान रह गए हैं. दरअसल, टीवी सीरियल्स की दुनिया में सबके होश उड़ाने आ रही है 'बाघिन'. 'बाघिन' भी इतनी खूबसूरत कि आप देखते रह जाएं. शो का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. टीजर देखकर समझ आता है कि ये शो रोमांचक घटनाओं से भरा होगा. शो में 'अनुपमा' फेम अनेरी वजानी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.

'बाघिन' का टीजर

'बाघिन' के टीजर से पता चलता है कि अनेरी वजानी के अलावा 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान और अंश बागरी भी शो में लीड रोल में हैं. कहानी एक ऐसी लड़की की है जो बाघिन बन जाती है. यानी बाघिन और लड़की, दो जिंदगी उसके भीतर है. इसमें शिकारी व बाघिन को दिखाकर कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई लगती है. टीजर में सुनाई देता है, ‘कहते हैं आप बाघिन को भूल सकते हो  पर एक बार उसने आपको देख लिया तो वो आपको कभी नहीं भूलती...पुकारोगे तो आ जाएगी...ललकारोगे तो खा जाएगी...बाघिन...'

देखें शो का टीजर:

खूबसूरत अनेरी वजानी

टीजर में अनेरी वजानी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक सीन में वे तालाब से बाघिन के निकलने जैसा अभिनय कर रही हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में अनेरी वजानी गौरी की भूमिका में दिखेंगी। जो बाघिन के रूप में बदल सकती है.

कब आएगा शो

टीजर में बताया गया है कि ये शो स्टार भारत पर 5 फरवरी से रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. अनेरी वजानी और जीशान खान के फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

शूटिंग में आया था तेंदुआ

कुछ समय पहले इस शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही थी और वहां एक तेंदुआ आ गया था. हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था पर सेट पर मौजूद स्टार कास्ट काफी डर गई थी. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Gur6pOM
via IFTTT

Tuesday, January 23, 2024

फिल्मी पर्दे पर अपनी अदायगी, अपने डांस, अपनी नजाकत और अपनी खूबसूरती से इस बच्ची ने बरसों राज किया है. जब इंडस्ट्री में पहला कदम रखा और पहली फिल्म रिलीज हुई तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये एक्ट्रेस हुस्न और हुनर दोनों की मिसाल बनेगी. लेकिन वक्त के साथ ऐसी तब्दीलियां आईं कि लोग देखते रह गए. इन तब्दीलियों के साथ कुछ रहस्य और कुछ सस्पेंस से भरी कहानियां भी हिस्से में आईं, जिन्होंने आज तक इस एक्ट्रेस को रहस्यमयी बनाया हुआ है.

ये एक्ट्रेस हैं रहस्यमयी रेखा, जिनकी लव लाइफ का एक चैप्टर तो सबके सामने ओपन है. लेकिन बाकी चैप्टर्स पर मोटा पर्दा डला हुआ है. फिर वो चाहें उनके चेहरे का तिल हो, मांग में भरा सिंदूर हो या शादियां हों. उनके करियर की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली घटनाओं के साथ हुई थी. रेखा की जिंदगी पर बेस्ड किताब रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक रेखा की पहली फिल्म अनजाना सफर में उन्हें एक्टर विश्वजीत चटर्जी ने अचानक किस करना शुरू कर दिया. 15 साल की रेखा के साथ ये किस 5 मिनट लंबा चला. उन्हें जानकारी दिए बिना हीरो और डायरेक्टर ने ये सीन फिल्माया था.

एक और किस्सा विनोद मेहरा से शादी से जुड़ा हुआ है. किताब के अनुसार रेखा से गुपचुप शादी रचाने के बाद विनोद मेहरा उन्हें अपने घर भी लेकर गए थे. लेकिन विनोद मेहरा की मम्मी इस शादी से खुश नहीं थीं. विनोद मेहरा की मम्मी को ये भी गवारा नहीं था कि रेखा उनके घर में एंटर कर सके. वो इस कदर नाराज थीं कि रेखा को देखते ही उनकी तरफ चप्पल लेकर दौड़ पड़ी थीं. हालांकि रेखा और विनोद मेहरा दोनों ही इस मामले पर हमेशा खामोश रहे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/N0wteT2
via IFTTT

बिग बॉस 17 का फिनाले नजदीक आ गया है. 28 जनवरी को पता चल जाएगा कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. हाल ही में ईशा मालवीय और आयशा खान घर से बेघर हुईं. वहीं विक्की जैन भी मिड वीक इविक्शन में आउट हो गए. ऐसे में घर में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट रह गए. बिग बॉस 17 में अब अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और अरुण महाशेट्टी बचे हैं. और खुशी की बात यह है कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

जी हां, अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक कुमार फाइनलिस्ट बनने पर बहुत खुश हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक के हाथ में एक चिट है और जब वे चिट खोलते हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. अभिषेक कुमार के हाथ में जो पेपर होता है, उसे जब वे खोलते हैं तो उस पर फाइनलिस्ट लिखा होता है. ये देखते ही अभिषेक की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. 

बात करें घर की लेटेस्ट खबरों की तो हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी. इस दौरान मीडिया ने कई तीखे सवाल घरवालों से किए, जिसके उन्होंने शानदार जवाब दिए. वहीं अभिषेक कुमार के फाइनलिस्ट बनने से उनके फैन्स के बीच खुशी है. एक यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, 'आखिर विलेन बन ही गया हीरो'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'अभिषेक डिजर्विंग है. आई एम हैप्पी'.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mfrK70b
via IFTTT