+10 344 123 64 77

Friday, December 15, 2023

खानजादी का सपोर्ट करने के बाद अब उनकी खूबसूरती पर आया बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट का दिल, बोला- मैं तुमसे पक्का शादी करूंगा

दिन बीतने के साथ बिग बॉस के घर का माहौल भी गर्माता जा रहा है. न सिर्फ  घर के अंदर बल्कि घर के बाहर से भी अलग अलग सेलिब्रिटीज और घर के एक्स कंटेस्टेंट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का सपोर्ट करते रहे हैं. ऐसे ही एक्स कंटेस्टेंट में राजीव अदातिया का नाम भी शामिल है. जो शायद फिरोजा खान उर्फ खानजादी पर फिदा हो गए हैं. पहले तो राजीव अदातिया खानजादी का सपोर्ट करते रहे और अब तक उन्होंने सीधे सीधे ऐलान कर दिया है कि वो खानजादी से शादी करेंगे. आपको न हो यकीन तो आप राजीव अदातिया के सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर उनका मैसेज चैक कर सकते हैं. जिसके बाद इस बात पर यकीन करने के सिवा आपके पास कोई चारा नहीं रहेगा.

क्या लिखा राजीव अदातिया ने?

राजीव अदातिया की जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसमें उन्होंने लिखा है कि खानजादी स्क्रीन पर बहुत सुंदर नजर आती है. मैं उन्हें पहले से जानता हूं जब वो घर के बाहर थीं. आपको लग सकता है कि वो स्क्रीन पर ही गॉर्जियस नजर ती हैं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से वो उससे ज्यादा बेहतरीन हैं. वो गॉर्जियस हैं. मैं तुमसे पक्का करूंगा खानजादी. इसके बाद राजीव अदातिया ने ये क्लीयर कर दिया है कि ये एक मजाक था. उन्होंने लिखा कि मजाक की बात एक तरफ पर खानजादी बाहर आकर रॉक करेंगी.

पहले भी जता चुके हैं सपोर्ट

ये पहला मौका नहीं है जब राजीव अदातिया ने खानजादी के लिए कुछ लिखा है वो उससे पहले भी उनके लिए अपना सपोर्ट जाहिर कर चुके हैं. राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि खानजादी के लिए मुझे बुरा महसूस होता है. वो वाकई बुरे दौर से गुजर रही हैं. वो भावनात्मक रूप से परेशान नजर आ रही हैं. इसके बावजूद वो बहुत सुंदर नजर आ रही हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5np0PeU
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment