Salaar Box Office Collection Day 8: प्रशांत नील की केजीएफ के बाद अब सालार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की बॉन्डिंग और खानसार साम्राज्य ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इतनी है नहीं शाहरुख खान की डंकी को काफी पीछे छोड़ते हुए सालार ने ताबड़तोड़ कलेक्शन (Salaar Collection) नाम कर लिया है. वहीं साल 2023 के आखिरी वीकेंड पर सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन भी कम (Salaar Ka 8 Days Box Office Collection ) नहीं रहा है. आइए आपको बताते हैं रियल आंकड़ा...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को प्रभास की सालार ने 10.23 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में सालार का कलेक्शन 318.23 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 468.5 करोड़ पार हो गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस 363.5 करोड़ हो गया है. डंकी की बात करें तो भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 167.47 करोड़ हो गया है. जबकि वल्डवाइड कमाई 317.25 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 192.25 करोड़ पहुंच गया है, जिसके चलते 200 करोड़ कमाने से फिल्म कुछ ही दूर है.
सालार के सात दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 90.7 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई प्रभास की फिल्म ने की है, जिसके बाद हफ्ते भर में कलेक्शन 308 करोड़ पार हो गया है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YcaK3yp
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment