+10 344 123 64 77

Sunday, December 17, 2023

Animal Box Office Collection Day Day 17: बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' हुआ खूंखार, रणबीर कपूर के नाम आया ये रिकॉर्ड

Animal Box Office Collection Day Day 17: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' ने इतिहास रच दिया है. आए दिन एनिमल एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. लगातार सोलह दिन से फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही है. 17वें दिन भी कमाई का आंकड़ा जारी रहा. इतना ही नहीं, सत्रहवें दिन फिल्म एनिमल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि कुछ दिन पहले मूवी का कलेक्शन ग्राफ नीचे की तरफ आ गया था. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई ने साबित किया कि एनिमल की कमाई आने वाले कुछ दिनों में बेहतरीन होने वाली है.

एनिमल का सत्रहवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day Day 17)

शनिवार को यानी अपने सोलहवें दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 12.8 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बंपर उछाल आया. सैकनिल्क की रिपोर्ट की शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रविवार को एनिमल ने 15 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 512.94 करोड़ हो गया है.

दुनियाभर में 'एनिमल' की हुई इतनी कमाई

500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा पार करने वाली एनिमल रणबीर कपूर की पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने वाली भी यह इस साल की चौथी फिल्म बन गई है. बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि तो यह आंकड़ा 800 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को थोड़ी और मेहनत करनी होगी. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/L5yCQO0
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment