+10 344 123 64 77

Monday, December 18, 2023

Animal Box Office Collection Day 18: 18 दिन बाद 500 करोड़ पार करने के बाद कुछ ऐसा है एनिमल का हाल, मंडे को कमाए इतने करोड़

Animal Box Office Collection Day 18: टाइगर और गदर 2 को पछाड़ कर एनिमल की रफ्तार थमने का नाम नहीं है. फिल्म का कलेक्शन जहां भारत में 500 करोड़ पार कर चुकी है तो वहीं दुनियाभर में यह कलेक्शन 900 करोड़ की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. हालांकि वीकेंड के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन  (Animal Collection) गिरता हुआ नजर आ रहा है, जो कि हैरान कर देने वाला है. लेकिन इस वीकेंड एनिमल 1000 करोड़ की ओर बढ़ पाएगी या नहीं ये काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि 21 और 22 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार रिलीज हो रही है. वहीं इनकी धमाकेदार ओपनिंग के बीच एनिमल कितना कमा पाती है. यह देखने दिलचस्प होगा. आइए आपको बताते हैं एनिमल का 18वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Ka Box Office Collection Day 18).

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 18वें दिन यानी सोमवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में एनिमल की कमाई 517.94 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड 835 करोड़ पार हो गया है. जबकि फिल्म का बजट देखें तो यह सिर्फ 100 करोड़ बताया जा रहा है. 

एनिमल के 17 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़ और 17वें दिन यह कलेक्शन 14.5 करोड़ तक पहुंचा. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pcA8aWj
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment