टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी किसी फैमिली डेली सोप का जिक्र होता है, तो इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है का नाम जरूर आता है, जो 2009 से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और इस शो में कई लीप भी आ चुके हैं, लेकिन जो बात पहले साल की थी वो अभी भी लोगों के जहन में है. जिसमें हिना खान, करण मेहरा से लेकर कई सपोर्टिंग एक्टर्स ने बेहतरीन अभिनय किया और इसमें अक्षरा की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली वर्मा को भी उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया. लेकिन इतने सालों में सोनाली का लुक कितना बदल गया और अब वो कैसी दिखने लगी हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं.
सबसे पहले टेलीविजन एक्ट्रेस सोनाली वर्मा की इस तस्वीर पर नजर डालें,
अब जरा टीवी एक्ट्रेस सोनाली वर्मा की इस फोटो को ध्यान से देखिए वन शोल्डर ब्लैक लूज कुर्ता पहने नजर आ रही यह एक्ट्रेस इस तस्वीर में बेहद ही ग्लैमरस लग रही है और अक्षरा की सास कम उनकी सहेली ज्यादा लग रही हैं.
16 मार्च 1975 को दिल्ली में जन्मीं सोनाली वर्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 2009 में स्टार प्लस के फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ब्रेक मिला, हालांकि इस शो में उन्हें किसी यंग महिला का नहीं बल्कि एक सास का किरदार निभाना था. लेकिन उन्होंने इस किरदार में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी. इसके अलावा सोनाली वर्मा कुमकुम भाग्य, दीया और बाती हम, नागिन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. सोनाली वर्मा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 2013 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सचिन सचदेवा के साथ शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aDjzZr5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment