Dunki Box Office Collection Day 11: 2023 को खत्म होने में केवल एक दिन का समय है और शाहरुख खान का जलवा अब भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल शाहरुख के नाम रहा. शाहरुख ने इस साल बैक टू बैक तीन हिट फिल्में दी. सबसे पहले पठान आई, जिसने दुनियाभर में एक हजार से अधिक कमाई कर लोगों को चौंका दिया. इसके बाद जवान आई, जिसने भी वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. वहीं, अब डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने ग्यारहवें दिन भी अपनी पकड़ बनाई रखी.
डंकी का ग्याहरवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Day 11 Collection)
शुरूआती आंकड़ों की मानें तो डंकी ने 11वें दिन 9 से 10 करोड़ की कमाई की. वहीं नौवें दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रहा, जबकि दसवें दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का कारोबार किया. अगर ग्याहरवें दिन का कलेक्शन जोड़ लिया जाए तो डंकी ने अब तक बॉक्स ऑफिस से कुल 185 करोड़ के आसपास रुपए बटोर लिए हैं. नए साल पर भी डंकी की कमाई में इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म डंकी जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.
पहली बार तापसी के साथ नजर आए शाहरुख
गौरतलब है कि डंकी मूवी के जरिए शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में काम कर रहे हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ भी उनकी जोड़ी पहली ही बार बनी. लेकिन फिल्म का सरप्राइज एलिमेंट रहे विक्की कौशल, जो कम देर के लिए ही फिल्म में नजर आए, लेकिन अपनी कॉमेडी टाइमिंग के साथ साथ अपनी इमोशनल एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3MVNGUk
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment