+10 344 123 64 77

Saturday, August 3, 2024

पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है और इस बार की विनर सना मकबूल रही हैं. कृतिका मलिक टॉप पांच में अपनी जगह बनाने में तो कामयाब रहीं, लेकिन सबसे पहले निकल भी गईं. फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद कृतिका ने बाकी घरवालों के साथ फिनाले अटेंड किया. फिनाले को अटेंड करने अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक भी पहुंची थीं. फिनाले खत्म होने के बाद कृतिका ने मीडिया वालों से बात की और बताया कि जब उन्होंने सुना कि पायल अरमान को तलाक देने वाली हैं तब उनका दिल टूट गया था.

मीडिया से बात करते हुए कृतिका ने कहा, "मैं पायल की बात का यकीन नहीं कर पा रही थी क्योंकि मैं घर के अंदर थी और अचानक कोई आपको बताता है कि पायल कुछ ऐसा सोच रही है...यह मेरे लिए बहुत ही शॉकिंग था और मैं दो दिनों तक परेशान रही थी. मैं भावनात्मक रूप से टूट चुकी थी और खुद ही चीजों को समझने की कोशिश कर रही थी. मैं अपने दिल को ये एहसास दिलाने की कोशिश कर रही थी कि ये सच भी हो सकता है और झूठ भी".

कृतिका ने आगे कहा, "मैं सीधे पायल से बात करना चाहती थी. इसलिए जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई, तो सबसे पहले मैंने फिनाले के दौरान स्टेज पर पायल से पूछा कि क्या वह ठीक है और उसने हां कहा. बस इतना ही. बाकी चर्चा बाद में होगी". हालांकि बाद में शो के दौरान पायल ने कृतिका से अपने बयान के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उनके बयान और अरमान के साथ उनके रिश्ते को लेकर जो भी खबरें बनाई गईं, उसके बाद वह डिप्रेशन में थीं. पायल का बयान सुनकर कृतिका फूट-फूट कर रो पड़ीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pHuNEx3
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment