+10 344 123 64 77

Tuesday, August 20, 2024

कोलकाता केस पर शेयर की पोस्ट तो एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती को मिलने लगीं रेप की धमकियां

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सदस्य और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार, 20 अगस्त को बताया कि कोलकाता रेप-मर्डर मामले के विरोध पोस्ट एक पोस्ट करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां और अश्लील मैसेज मिल रहे हैं. मिमी ने इस पर कोलकाता पुलिस के साइबर सेल विभाग को भी टैग किया. मिमी ने लिखा, “और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है न? ये उनमें से कुछ ही हैं. जहां रेप की धमकियों को बहुत ही नॉर्मल बना दिया गया है. सभी भीड़ में एक नकाब की पीछे छिपे हैं और सबके सामने कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं. कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है????”

एक्ट्रेस ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. मिमी के अलावा, ऋद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार जैसे एक्टर्स ने भी 14 अगस्त की रात को हुए इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. मिमी चक्रवर्ती जादवपुर लोकसभा क्षेत्र (2019 - 2024) से संसद सदस्य (एमपी) थीं.

बता दें कि मिमी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से वो पीछे नहीं हटतीं. उनका यही बेबाक अंदाज है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छिपे बैठे कुछ शरारती तत्वों को पसंद नहीं आ रहा है. तभी अपने तरीके से एक्ट्रेस का मुंह बंद करवाने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि एक्ट्रेस इस मामले में को भी हाईलाइट कर चुकी हैं. उम्मीद है इस मामले में तुरंत कोई कार्रवाई की जाएगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/h2BxSRH
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment