बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं, जिन्होंने छोटे से किरदार में जान फूंक दी और इन्हें आज भी खूब याद किया जाता है. उन्हीं में से एक है साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या की विवाह फिल्म, जिसमें शाहिद कपूर के बड़े भाई के बेटे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अमेय पांड्या, जिन्होंने राहुल नाम के बच्चे का किरदार निभाया था और उनके छोटे से रोल ने इस पूरी फिल्म में जान फूंक दी थी. वह चाचा-चाची करते हुए अमृता राव और शाहिद कपूर की लव स्टोरी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब अमेय पांड्या कितने बड़े हो गए हैं और कैसे दिखने लगे हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीर.
इतने बदल गए विवाह के चाइल्ड आर्टिस्ट
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, इसमें दो तस्वीरें आपको नजर आ रही होगी. एक में विवाह फिल्म के एक्टर अमेय पांड्या के बचपन की फोटो हैं. दूसरी तस्वीर में वह इंडियन टीम की जर्सी पहने आंखों में चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं और उनकी स्माइल हूबहू बचपन की तरह ही हैं, जिसे देखकर आप चुटकियों में पहचान जाएंगे कि यह अमेय पांड्या ही हैं. यह तस्वीर जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान की है, जब उन्हें टीम इंडिया को चीयर करते देखा गया था. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमेय ने ये तस्वीर शेयर की थी.
अमेय पांड्या का फिल्मी करियर
3 सितंबर 1998 को मुंबई में जन्में अमेय पांड्या ने सबसे पहले साल 2005 में टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपना डेब्यू किया था. इसके अलावा वह 2005 में ही कैसा ये प्यार है मैं भी चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि, 2006 में उनकी शाहिद कपूर और अमृता राव के साथ विवाह फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने राहुल नाम के क्यूट से बच्चे का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह फिल्म लागा चुनरी में दाग, साथी, केसर, जरा नाच के दिखा टीवी रियलिटी शो, एक विवाह ऐसा भी, हाले दिल, दिल मिल गए, लफंगे-परिंदे जैसे कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से अमेय बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/PSmGZyM
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment