शाहरुख खान ने फिल्मी पर्दे पर किंग साइज इमेज हासिल की है तो रियल लाइफ में भी कुछ लोगों के लिए वो किंग साइज इमेज ही रखते हैं. जिसमें से एक फिल्म इंड्स्ट्री के जाने माने डायरेक्टर यश चोपड़ा भी हैं. जो न सिर्फ शाहरुख खान के काम करने के तरीके के फैन थे बल्कि शाहरुख खान के रवैये से भी खासे इंप्रेस थे. और, मौका मिलते ही यश चोपड़ा, शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते थे. ऐसे ही एक मौके पर यश चोपड़ा ने बताया कि उनकी कोई भी फिल्म करने के लिए शाहरुख खान की शर्त क्या है और वो कितनी फीस लिया करते थे.
शाहरुख खान की शर्त
यश चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआरके एडिट्स 555 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी दिख रहे हैं. इस वीडियो में यश चोपड़ा शाहरुख खान से कहते हैं कि तुम्हारी एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कि तुमने कभी नहीं पूछा कि जो फिल्म तुम्हें ऑफर की है उसकी स्टोरी क्या है, वो आदित्य ने लिखी है या खुद उन्होंने लिखी है. कभी ये सवाल भी नहीं करते कि फिल्म के लिए उन्हें फीस करतनी मिलेगी. जो चैक वो भेज देते हैं. उसके बाद सिर्फ एक ही फोन आता है कि थोड़े ज्यादा ही पैसे दे दिए. यश चोपड़ा की ये बातें शाहरुख खान चुपचाप मुस्कुराते हुए सुनते दिखाई देते हैं.
गुस्से में किया फोन
इसी बातचीत में यश चोपड़ा ने कहा कि एक बार उन्होंने गुस्से में शाहरुख खान को फोन किया और कहा कि क्या हो गया तुम मिलने क्यों नहीं आते. फिर तुम आए और कहा कि मिलकर करना है क्या. न तुम्हें स्टोरी सुननी है. फीस तुम पूछोगे नहीं. जो रोल मिलेगा वो कर लोगे. ये भी अंडरस्टेंडिंग है कि जब तक यशराज बैनर की फिल्म में काम करोगे तब तक कोई और फिल्म साइन नहीं करोगे. तो मिलकर करना क्या है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HxjnLBW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment