फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने ‘गदर 3' को लेकर एक अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार सनी देओल इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगे. आईएएनएस से बात करते हुए शर्मा ने कहा, "हमने 'गदर 3' पर काम शुरू कर दिया है. जब फिल्म से जुड़ी हर चीज हो जाएगी तब हम शेयर करेंगे. अभी थोड़ा टाइम है. 'गदर 2' को बनने में 20 साल लग गए थे." उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म "गदर: एक प्रेम कथा" और "गदर 2" की तुलना में भावनाओं के मामले में एक बड़ा पैकेज हो. "गदर 2" 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
उन्होंने कहा, "गदर 3 तब आएगी जब स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी और मुझे लगता है कि यह सिर्फ भावनाओं का सैलाब नहीं बल्कि भावनाओं का एटम बम है." पहले दो पार्ट में सनी ने तारा सिंह के अपने पॉपुलर किरदार को निभाया. उनके साथ अमीषा पटेल थीं जिन्होंने सकीना का किरदार निभाया. वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे के रोल में थे. क्या तीसरे पार्ट में सनी देओल होंगे? इस पर फिल्म मेकर ने कहा, "मेरा मानना है कि कहानियों का सिलसिला जारी रहना चाहिए. मैं कहानी को आगे बढ़ाना चाहता हूं."
2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' 1947 में भारत के बंटवारे के समय की एक दुखद प्रेम कहानी थी. इसमें तारा सिंह नाम के एक ट्रक ड्राइवर को सकीना नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है. गदर की दूसरी किश्त 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई थी. फिल्म में तारा सिंह को अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया गया जिसे पाकिस्तान के अधिकारियों ने कैद कर लिया था.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/czr3KVt
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment