+10 344 123 64 77

Wednesday, July 31, 2024

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी. राम के किरदार अरुण गोविल से लेकर लव-कुश का किरदार निभाने वाले छोटे बच्चों तक. सभी ने फैंस का दिल जीता है. शो में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. स्वप्निल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. स्वप्निल रामायण के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते रहते हैं. आज आपको स्वप्निल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक बार तो आपका ही सिर घूम जाएगा कि आखिर ये है कौन.

ऐसा हो गया है लुक

जब स्वप्निल ने कुश का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 9 साल थी. अब आप सोच ही सकते हैं कि ये बच्चा बड़ा होकर कैसा लगेगा.


मराठी फिल्मों में भी करते हैं काम

स्वप्निल ने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है. वो हिंदी टीवी शो से ज्यादा मराठी शोज और फिल्मों में एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो फिल्मों की अनाउंसमेंट भी करते रहते हैं. स्वप्निल  को सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. स्वप्निल ने कई शोज में काम किया है. कुश के बाद श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाकर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने हरे कांच की चूड़ियां, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है जैसे कई शोज में काम किया है.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/ramayana-kush-played-actor-swapnil-joshi-in-ramanand-sagar-doordarshan-serial-changed-look-in-latest-photos-in-36-years-shocked-fans-6159603#publisher=newsstand
via IFTTT

Tuesday, July 30, 2024

आगामी पीरियड स्ट्रीमिंग शो ‘फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर मंगलवार को जारी किया गया. इसमें भारत के आजादी के आंदोलन के अंतिम चरण के दौरान राजनीतिक तनाव की झलक दिखाई गई है, जिसके कारण अंततः भारत का विभाजन और मानव इतिहास का सबसे बड़ा विस्थापन हुआ. टीजर में दिखाए गए एक दृश्य में महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल से भारत के पहले प्रधानमंत्री के पद के लिए अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहते हैं, जिससे जवाहरलाल नेहरू के लिए रास्ता साफ हो जाता है.

जब गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल को नामांकन वापसी का पत्र सौंपते हैं, तो कमरे के अंदर का माहौल नाटकीय रूप से बदल जाता है. गांधी ने 1929, 1937 और 1946 में सरदार वल्लभभाई पटेल के बजाय नेहरू को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुना था. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने गांधी द्वारा “आकर्षक नेहरू की खातिर अपने भरोसेमंद लेफ्टिनेंट (सरदार वल्लभभाई पटेल) का बलिदान” दिए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार हैं. इनमें जवाहरलाल नेहरू के रूप में सिद्धांत गुप्ता, महात्मा गांधी के रूप में चिराग वोहरा, सरदार वल्लभभाई पटेल के रूप में राजेंद्र चावला, मुहम्मद अली जिन्ना के रूप में आरिफ जकारिया, फातिमा जिन्ना के रूप में इरा दुबे, सरोजिनी नायडू के रूप में मलिष्का मेंडोंसा, लियाकत अली खान के रूप में राजेश कुमार, वी.पी. मेनन, लॉर्ड लुईस माउंटबेटन के रूप में ल्यूक मैकगिबनी, लेडी एडविना माउंटबेटन के रूप में कॉर्डेलिया बुगेजा, आर्चीबाल्ड वेवेल के रूप में एलिस्टेयर फिनले, क्लेमेंट एटली के रूप में एंड्रयू कुलम और सिरिल रेडक्लिफ के रूप में रिचर्ड टेवरसन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

'फ्रीडम एट मिडनाइट' डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब पर आधारित है. यह सीरीज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी प्रमुख हस्तियों की प्रेरणाओं, संघर्षों और बलिदानों पर आधारित है. स्टूडियोनेक्स्ट और सोनी लिव के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी) द्वारा निर्मित यह सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/S4un1Mo
via IFTTT

Raayan Box Office Colelction day 5: धनुष की फिल्म रायन ने पहले वीकेंड में बहुत अच्छी कमाई की और दुनियाभर में 70 करोड़ रुपये कमा लिए. रिलीज के दिन से लेकर अब तक रायन ने थिएटर रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही 48.45 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म कुछ ही दिनों में 50 करोड़ रुपये कमाकर 100 करोड़ क्लब की फिल्मों में शामिल हो जाएगी. आपको बता दें कि धनुष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म ने वीकेंड में धमाल मचाया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

रायन ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 48.45 करोड़ की कमाई की. यहां हम आपको रायन का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी बताने जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रायन ने अपने पांचवें दिन सभी भाषाओं में लगभग 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की. 30 जुलाई 2024 को रायन की कुल तमिल ऑक्यूपेंसी 22.48% थी. अगर पांचवें दिन का कलेक्शन मिला लिया जाए तो फिल्म अब तक 52.95 करोड़ बटोर चुकी है.

फिल्म की बात करें तो रायन धनुष की 50वीं फिल्म है, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनके साथ सजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5Efw2an
via IFTTT

Monday, July 29, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा डांस स्किल्स की वजह से भी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. स्क्रीन पर डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक होते हैं. अपने आइकॉनिक डांस परफॉर्मेंस की वजह से धक-धक गर्ल का तमगा हासिल करने वाली माधुरी दीक्षित एक प्रोफेशनल और प्रशिक्षित कथक डांसर हैं. देवदास के गाने मार डाला, बेटा मूवी में सॉन्ग धक धक करने लगा, खलनायक में चोली के पीछे क्या है, शाहरुख स्टारर फिल्म अंजाम में चने के खेत और आजा नचले फिल्म के टाइटल सॉन्ग आजा नचले पर माधुरी दीक्षित के डांस परफॉर्मेंस आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है.

इंस्टाग्राम पर इन दिनों आजा नचले सॉन्ग पर एक छोटी बच्ची के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. छोटी सी बच्ची गाने के क्लासिकल म्यूजिक वाले हिस्से पर हर एक बीट को पकड़ते हुए शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. अपने सटीक डांस स्टेप्स के जरिए बच्ची माधुरी को टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर यह डांस वीडियो लोगों की तारीफें बटोर रहा है. यूजर्स छोटी सी बच्ची के क्लासिकल डांस स्टेप्स को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. लोग आजा नचले सॉन्ग पर डांस कर रही इस बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
 

माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद काफी समय के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया और पति के साथ विदेश में सेटल हो गई थी. दोनों बेटों की परवरिश के बाद एक्ट्रेस ने 2007 में आजा नचले मूवी से कमबैक किया था. माधुरी के खूबसूरत डांस की वजह से इस मूवी का टाइटल सॉन्ग आजा नचले खूब फेमस हुआ था. आज भी लोग इस गाने पर डांस वीडियो बनाते हैं. हालांकि, फिल्म को व्यूअर्स का मिक्स रिएक्शन मिला और बॉक्स ऑफिस पर माधुरी की यह कमबैक मूवी फ्लॉप साबित हुई. आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, जुगल हंसराज और कुणाल कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vbfip47
via IFTTT

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे सरफिरा, हिंदुस्तानी 2, बैड न्यूज, किल और कल्कि 2898 एडी धमाल मचा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच 26 जुलाई को रिलीज हुई साउथ की फिल्म रायन भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है. रायन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिला रहा है. चार दिन में मूवी का कलेक्शन देखने लायक है, जो कि डेडपूल एंड वूल्वरीन के तूफान के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है. तो चलिए आपको बताते हैं 4 दिनों में पहले वीकेंड पर धनुष की रायन ने कितनी कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, रायन ने भारत में तीन दिनों में 43.1 करोड़ की कमाई हासिल की है, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 50 करोड़ की ओर बढ़ गया है. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है. आपको बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 13.65 की कमाई की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 13.75 करोड़ पहुंच गया. तीसरे दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

फिल्म की बात करें तो रायन धनुष की 50वीं फिल्म है, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनके साथ सजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. अन्य फिल्मों का कलेक्शन देखें तो बैड न्यूज ने वर्ल्डवाइड 96.88 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं सरफिरा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड अब तक 29.24 करोड़ रहा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7uZ3dYK
via IFTTT

Sunday, July 28, 2024

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी. राम के किरदार अरुण गोविल से लेकर लव-कुश का किरदार निभाने वाले छोटे बच्चों तक. सभी ने फैंस का दिल जीता है. शो में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. स्वप्निल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. स्वप्निल रामायण के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते रहते हैं. आज आपको स्वप्निल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक बार तो आपका ही सिर घूम जाएगा कि आखिर ये है कौन.

ऐसा हो गया है लुक

जब स्वप्निल ने कुश का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 9 साल थी. अब आप सोच ही सकते हैं कि ये बच्चा बड़ा होकर कैसा लगेगा.


मराठी फिल्मों में भी करते हैं काम

स्वप्निल ने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है. वो हिंदी टीवी शो से ज्यादा मराठी शोज और फिल्मों में एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो फिल्मों की अनाउंसमेंट भी करते रहते हैं. स्वप्निल  को सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. स्वप्निल ने कई शोज में काम किया है. कुश के बाद श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाकर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने हरे कांच की चूड़ियां, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है जैसे कई शोज में काम किया है.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/ramayana-kush-played-actor-swapnil-joshi-in-ramanand-sagar-doordarshan-serial-changed-look-in-latest-photos-in-36-years-shocked-fans-6159603#publisher=newsstand
via IFTTT

फराह नाज अपने टाइम में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फराह नाज बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन भी हैं. वैसे तो आजकल सभी स्टारकिड्स के बारे में लोगों को पता है और वे सबके बारे में जानकारी रखना पसंद करते हैं. पर आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाक़ात फराह नाज के बेटे फतेह रंधावा से करा रहे हैं. फराज नाज के बेटे फतेह रंधावा तब्बू के भतीजे हैं. हमें यकीन है कि अधिकतर लोगों ने अभी तक फतेह रंधावा को देखा नहीं होगा और अगर देखा भी होगा तो उन्हें पता नहीं होगा कि ये फराह नाज के बेटे हैं.

फराह नाज के बेटे फतेह को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है. वे अक्सर यहां अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फतेह की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बड़ी है. फतेह को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि करण जौहर उन्हें अपनी आगामी फिल 'दोस्ताना 2' में लॉन्च कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फतेह, फराह नाज और बिंदु दारा सिंह के बेटे हैं. पर्सनालिटी में फतेह ह्रितिक और शाहिद जैसे हीरो को टक्कर देते हैं. फतेह को देखने के बाद लोग उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं. कई लोग तो उनकी तुलना वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र से कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फतेह में बहुत पोटेंशियल नजर आता है. वे भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह बॉलीवुड के अगले स्टार बन सकते हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को करण जौहर ने ही अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. वहीं तब्बू के भतीजे और फराह नाज के बेटे होने की वजह से लोगों की उनसे उम्मीदें भी बहुत है. तो कैसे लगे आपको फराह नाज के बेटे? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pHGdnrx
via IFTTT

Saturday, July 27, 2024

Bhojpuri Bolbam Song: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. हर ओर बोल बम की गूंज है. कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और पावन महा में हर तरह शिव भक्त नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह सावन के इस महीने में भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी बोल बम के गाने लेकर आते हैं. बोल बम की गूंज से भरा भोजपुरी का एक शिव भजन आया है. भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का सावन के पवित्र महीने की शुरुआत पर भक्तिमय गाना 'शिवजी के छुए चरणवा' रिलीज हो गया है. इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है.

इस भोजपुरी बोल बम गाने को अभिनेत्री काजल त्रिपाठी पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल और संगीत में शिवभक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है. शिवजी के छुए चरणवा में काजल त्रिपाठी ने अपने खूबसूरत एक्सप्रेसशन का जलवा बिखेरा है. इस भोजपुरी बोल बम गाने में सावन के महीने में शिवभक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही है.

भोजपुरी बोल बम सॉन्ग शिवजी के छुए चरणवा

भोजपुरी बोल बम सांग की शुरुआत में काजल त्रिपाठी बोल बम का नारा लगाते हुए कहती हैं कि 'सगरौ मचल हाहाकार हो, पेड़ रुख दिहली उखार हो, चढ़त सवानवा हो चढ़त सवानवा, गंगा मइया चल दिहली शिवजी के छुएला चरनवा...' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम गाना 'शिवजी के छुए चरणवा' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने मां गंगा और शिवजी का गुणगान करते हुए शानदार अदाकारी की है. इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है. 

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KYVslOc
via IFTTT

Friday, July 26, 2024

विलेन का काम पर्दे पर बड़ा दिलचस्प लगता है. हीरो पर जितनी बंदिशे होती हैं विलेन पूरी पिक्चर भर उतना ही आजाद होता है. जब चाहें तक हीरो को परेशान कर सकता है. जब चाहें तब हीरोइन को छेड़ सकता है. और जितना चाहें उतना बुरा बन सकता है. लेकिन ये काम करने वालों की रियल लाइफ में कितनी मुश्किले बढ़ जाती हैं. गुजरे दौर के विलेन रंजीत ने अपनी लाइफ का ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. जब उन्हें पर्दे पर हीरोइन से बदतमीजी करते देख उनकी मां ने बहुत गुस्सा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को घर से बाहर ही निकाल दिया था.

रंजीत की आपबीती

रंजीत ने एक पोडकास्ट में ये किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक फिल्म में उनका राखी के साथ एक सीन होता है. जिसमें वो राखी को मोलेस्ट करने की कोशिश करते हैं. शर्मीली फिल्म का ये सीन देखकर मां बहुत नाराज ही थी. जब वो घर गए तब उन्होंने गुस्से में कहा कि तेरी घर आने की हिम्मत कैस हुई. तू लड़कियों के बाल खींचता है उनके कपड़े फाड़ता है. गुस्से में उनकी मम्मी ने कहा कि ये कोई काम होता है. तू डॉक्टर बन, आर्मी वाला बन. इसके आगे रंजीत ने बताया कि मम्मी ने कहा कि अपने पापा की नाक कटवा रहा है. कौन सा मुंह लेकर अमृतसर जाएगा.

राखी से मिलकर रोईं

ये बात सुनकर रंजीत उन्हें राखी से ही मिलाने ले गए. उन्हें देखकर तो उनकी मां औऱ भी ज्यादा रो पड़ी. रंजीत को लगा था कि राखी को ठीकठाक देखकर मां को तसल्ली होगी. लेकिन वो उन्हें देखकर रोई और बोली कि इतनी सोनी कुड़ी के साथ ये तूने क्या कर दिया. इसके बाद रो रोकर मां ने राखी से माफी भी मांगी की वो उनके बेटे के किए को माफ कर दें.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GOSqE3H
via IFTTT

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी. राम के किरदार अरुण गोविल से लेकर लव-कुश का किरदार निभाने वाले छोटे बच्चों तक. सभी ने फैंस का दिल जीता है. शो में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. स्वप्निल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. स्वप्निल रामायण के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते रहते हैं. आज आपको स्वप्निल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक बार तो आपका ही सिर घूम जाएगा कि आखिर ये है कौन.

ऐसा हो गया है लुक

जब स्वप्निल ने कुश का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 9 साल थी. अब आप सोच ही सकते हैं कि ये बच्चा बड़ा होकर कैसा लगेगा.


मराठी फिल्मों में भी करते हैं काम

स्वप्निल ने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है. वो हिंदी टीवी शो से ज्यादा मराठी शोज और फिल्मों में एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो फिल्मों की अनाउंसमेंट भी करते रहते हैं. स्वप्निल  को सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. स्वप्निल ने कई शोज में काम किया है. कुश के बाद श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाकर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा उन्होंने हरे कांच की चूड़ियां, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है जैसे कई शोज में काम किया है.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/ramayana-kush-played-actor-swapnil-joshi-in-ramanand-sagar-doordarshan-serial-changed-look-in-latest-photos-in-36-years-shocked-fans-6159603#publisher=newsstand
via IFTTT

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यह एक ऐसी एवरग्रीन फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. फिल्म में 'स्वामी' का किरदार खुर्शीद लॉयर ने निभाया था. इस फिल्म में दुबले पतले दिखने वाले खुर्शीद लॉयर का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है. विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा पेज से कुछ समय पहले उनकी कुछ फोटोज शेयर की गई थीं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे.

विरल भयानी के पेज से खुर्शीद लॉयर की फोटो को शेयर करते हुए उनके बारे में जानकारी भी दी गई थी. फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया था, "तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर the great indian murder से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया. मुन्नाभाई mbbs में अपने किरदार स्वामी के लिए वे आज भी मशहूर हैं और उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था. हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं". पेज पर एक्टर की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया गया था, जिसमें वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में नजर आ रहे थे.  

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब एक बार फिर ये पोस्ट चर्चा में आ गया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "स्वामी का रोल मस्त था". वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स मुन्ना और स्वामी का डायलॉग लिखते हुए भी नजर आए. 

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/znRTH4q
via IFTTT

Maroon Color Sadiya Reels: भोजपुरी फिल्म फसल की खूब धूम मची हुई है, जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी देखने को मिल रही है. इसी फिल्म का एक गाना है मरून कलर सड़िया, जो यूट्यूब ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी खूब छाया हुआ है. जहां भोजपुरी स्टार्स इस गाने पर वीडियो शेयर कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर ताबड़तोड़ रील बना रहे हैं. इसी बीच कुछ रील्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है, जिसमें एक बच्ची का डांस वीडियो भी है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर भी मरून कलर सड़िया छाया हुआ है, जिसके चलते 11 मिलियन से ज्यादा लोग इस भोजपुरी गाने पर रील बना चुके हैं. जबकि यूट्यूब पर भी यह गाना धूम मचा रहा है और 132 से ज्यादा व्यूज इसे मिल चुके हैं. इसी बीच एक बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

रील्स देखने के लिए क्लिक करें

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी है, जो कि फिल्म फसल में भी देखने को मिली है. इसका गाने मरून कलर साड़िया में दोनों खेत में नजर आ रहे हैं. जहां आम्रपाली इसमें मरून कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं तो वहीं निरहुआ धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं.  इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है. जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इसे यूट्यूब पर 15,47,76,157 व्यूज मिल चुके हैं और यह नंबर समय के साथ बढ़ता जा रहा है. 

VIDEO: बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wtS23Lb
via IFTTT