+10 344 123 64 77

Thursday, November 30, 2023

अजय देवगन बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखे जाते हैं. अजय देवगन को आखिरी बार 'भोला' फिल्म में देखा गया था. अजय देवगन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भले ही कितना भी क्यों न बिजी हों, फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अजय देवगन फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनक बच्चों की झलक देखने को मिलती है. अजय देवगन बेटी न्यासा और बेटे युग के बेहद करीब हैं. अजय देवगन की बेटी न्यासा तो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन उनके बेटे युग को कम ही देखा जाता है. 

आपको बता दें कि अजय देवगन के बेटे युग अब बड़े हो गए हैं. लुक में भी वे बिलकुल अपने पापा पर गए हैं. कुछ समय पहले अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपनी पत्नी काजोल और बेटे युग के साथ नजर आ रहे थे. इस फोटो को अजय देवगन ने उस दिन शेयर किया था, जब हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था. इस फोटो में अजय देवगन, काजोल और युग टीम इंडिया की जर्सी पहन टीम को सपोर्ट करते नजर आए थे. फोटो में सभी हंसते-खेलते दिखे थे. अजय देवगन के इस पोस्ट पर फैन्स की भी खूब प्रतिक्रियाएं आई थीं. 

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था, "युग...बॉलीवुड का असली सुपरस्टार". वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बॉलीवुड का दूसरा सिंघम है ये. सिंघम रिटर्न्स". एक और यूजर लिखते हैं, "अरे इनके यहां इंडिया जीत रही है क्या". वहीं एक और ने लिखा था, "आपका डॉग सोच रहा है कि आखिर काजोल मैम चिल्ला क्यों रही हैं".



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XoDg1Zy
via IFTTT

Wednesday, November 29, 2023

आज आपको बताते हैं उस दौर की बात जब 1991 में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म 'फरिश्ते' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे, वहीं धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और श्रीदेवी लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए कई बेहतरीन सीन शूट किए गए लेकिन सबसे मजेदार सीन वो था जब विनोद खन्ना और धर्मेंद्र के पीछे चीते दौड़ा दिए गए थे. क्या आप जानते हैं इन चीतों के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे पैसों की कमी के चलते धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे चीते दौड़ाए गए थे.

जब धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे दौड़े गए थे चीते

बात है फिल्म 1991 में आई 'फरिश्ते' की. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया गया था कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे चीते दौड़ते हैं. फिल्म शूटिंग के दौरान एक बार ट्रेंड चीतों को बुला लिया गया लेकिन उस समय फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और उसे दूसरे दिन के लिए शेड्यूल किया गया. बजट की कमी के चलते फिल्म प्रोड्यूसर ने हाथ खड़े कर दिए. उस समय इस फिल्म की प्रोड्यूसर सती शौर्य थीं. उन्होंने दूसरे शेड्यूल के लिए चीते बुलवाने से मना कर दिया, जिसके बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने एक अनोखा आइडिया निकला.

कुत्तों को चीता बना कर एक्टर्स के पीछे लगाया

फरिश्ते फिल्म की कहानी में ये सीन बहुत जरूरी था. ऐसे में जब पैसों की कमी के चलते दूसरे शेड्यूल में चीते फिर से नहीं बुलाए गए तो शूटिंग लोकेशन पर कुछ लैब्राडोर कुत्तों को बुलाकर उन्हें चीते के रंग का रंगा गया और उसके बाद विनोद खन्ना और धर्मेंद्र ने क्लाइमेक्स सीन को शूट किया गया. इसके बाद दोनों सीन को एडिट करके ऐसे दिखाया गया कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे सही में चीते दौड़ रहे हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विवाद में भी फंसे, लेकिन उसका कुछ मतलब नहीं निकाला. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस किया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lcoHUgG
via IFTTT

जितेंद्र की पत्नी की एक जिद ने उनकी उम्र लंबी कर दी. अब आप इसे करवाचौथ की ताकत भी मान सकते हैं या कोई इत्तेफाक जिसने जितेंद्र को एक जानलेवा हादसे से बचा लिया. एक ऐसा हादसा जो जितेंद्र की आंखों के सामने ही घटा और जिसके बारे में याद करके आज भी उनकी रूह कांप जाती है. इस किस्से को खुद जितेंद्र ने एक शो में शेयर किया और याद करते हुए कहा कि वो करवाचौथ न होता तो शायद आज जितेंद्र जिंदा नहीं होते.

चैन्नई में थी शूटिंग

इस किस्से के बारे में जितेंद्र ने बताया कि उन्हें एक बार रामानायडू की शूटिंग के लिए चैन्नई जाना था. उन्होंने जब ये बात अपने घर में बताई तब पत्नी शोभा ने उन्हें याद दिलाया कि ये मौका करवाचौथ का है और रात को वो पूजन करेंगी, लेकिन जितेंद्र ने उन्हें ये समझा दिया कि उनका जाना बेहद जरूरी है. अगर वो नहीं गए तो काफी नुकसान हो सकता है. ये बात सुनकर शोभा के पास चुप रहने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. उन्हें छोड़ कर जितेंद्र एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए जहां से शाम सात बजे चैन्नई के लिए उनकी फ्लाइट रवाना होनी थी. कुछ ही देर बात उन्हें खबर मिली की फ्लाइट डिले है, जिसे सुनकर जितेंद्र ने घर जाकर करवाचौथ का पूजन करने का मन बनाया.

पत्नी की जिद से बची जान

जितेंद्र घर पहुंचे तो उनकी पत्नी शोभा इस जिद पर अड़ गईं कि वो अब उन्हें नहीं जाने देंगी. चांद देखकर दोनों पूजा करेंगे. पत्नी की जिद के आगे तब जितेंद्र ने घुटने टेक दिए और घर पर ही रुक गए. देर रात वो अपने पाली हिल्स स्थित घर की गैलेरी पर खड़े थे जहां से उन्हें एक हवा का गोला हवा में तैरता नजर आया. कुछ ही देर में उनका फोन घनघनाने लगा. तब पता चला कि वो आग का गोला दरअसल वो फ्लाइट थी जिससे जितेंद्र चैन्नई जाने वाले थे, लेकिन वो बीच में ही क्रैश हो गई. पत्नी की जिद मानकर जितेंद्र तो बच गए. लेकिन उनके साथी रवाना हो चुके थे वो जरूर हादसे का शिकार हो गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/9JTIn0A
via IFTTT

Tuesday, November 28, 2023

Tiger 3 Box Office Collection Day 17: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 को फैंस का काफी समय से इंतजार था. वहीं दीवाली के दिन बॉक्स ऑफिस पर फैंस ने भाईजान की फिल्म पर खूब प्यार लुटाया. लेकिन 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की रिलीज से पहले टाइगर 3 की कमाई  (Tiger 3 Collection) में गिरावट देखने को मिली है. वहीं टाइगर 3 का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Ka Box Office Collection) भी हैरान कर देने वाला है. लेकिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी टाइगर 3 नई फिल्मों के रिलीज के बाद भी कमाई करेगी या नहीं देखना दिलचस्प होगा. 

17वें दिन टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 17वें दिन सलमान खान की फिल्म ने 1.86 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद फिल्म का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275.86 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 446 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 328.8 हो गया है. 

16 दिनों में टाइगर 3 की कमाई

16 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो सलमान खान की टाइगर ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़ की कमाई भारत में की थी. हालांकि साउथ में टाइगर 3 का कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WLiv6ZB
via IFTTT

Bappi Lahiri Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर बप्पी लहरी के गाने आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देते हैं. रॉक, पॉप से लेकर रोमांटिक और मैलोडी गानों का उनका जोड़ नहीं.  बप्‍पी दा के नाम से मशहूर इस संगीतकार को उनके लुक्‍स के लिए भी लोगों ने खूब सराहा. उन्‍हें सोना पहनने का शौक था और वे हाथ और गले तक कर सोने की हैवी ज्वेलरी पहनते थे.सोने को लेकर उनकी दीवानगी के पीछे भी कई कहानियां हैं.

एल्विस प्रेस्ली से थे इंस्पायर

अपने जमाने के मशहूर हॉलीवुड पॉप सिंगर और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एल्‍विस प्रेस्‍ली के बप्पी दा बहुत बड़े फैन थे. यह बात उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू में बताई थी. उनके संगीत और लुक्‍स पर भी एल्विस का प्रभाव देखने को मिलता है. एक बार उन्‍होंने बताया कि था कि जब वह एल्विस प्रेस्ली से मिले थे तो उनके गले में सोने की चेन देखकर उन्‍होंने भी सोने की चेन पहनने का मन बना लिया था.

संगीत से था गहरा नाता

बप्पी दा मात्र 17 साल की उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रख चुके थे और उनकी धुनों से लोगों के कदम थिरकने लगे थे.  दरअसल, बप्पी लहरी का संगीत से गहरा रिश्‍ता था. उनके घर में संगीत का माहौल था और उन्होंने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही ली. उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाला और कोई नहीं, बल्कि खुद मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन थे.

शानदार रहा संगीत का सफर  

बप्पी दा ने  'डिस्को डांसर, 'शराबी, 'डांस-डांस', 'घायल' और 'थानेदार' जैसी फिल्‍मों में एक के बाद एक शानदार गाने रचकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी . इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी लगातार उनके कदम चूमती गई.  15 फरवरी 2022 को 69 साल की उम्र में बप्‍पी दा दुनिया छोड़कर चल दिए. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में चल रहा था.  उनकी मौत ने उनके चाहने वालों को हिलाकर रख दिया था. हालांकि उनका संगीत हमेशा उन्‍हें लोगों की यादों में हमेशा जिंदा रखेगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TSJuCt7
via IFTTT

Monday, November 27, 2023

कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जिनके हुनर को भाषा की सरहद भी नहीं बांध सकती. वो अपने लुक्स, अपनी आंखों की गहराई और और अपने एक्सप्रेशन्स से हर जज्बात बयां कर देते हैं. रही सही कसर पूरी कर देते हैं उनके चॉकलेटी लुक्स जिन्हें देखकर फीमेल फैंस चाह कर भी ऐसे सितारों की फिल्म वाला चैनल नहीं बदल पाती या उनकी फिल्म देखने थियेटर तक चली जाती हैं. तस्वीर में बड़ी ही स्टाइल से जैकेट पकड़े खड़ा ये यंग हैंडसम बॉय भी बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंड्स्ट्री तक पॉपुलर है जो अपनी पहली ही हिंदी फिल्म के बाद हसीनाओं के दिल के सरताज बन गए.

शादी के बाद बने हार्टथ्रोब

ये एक्टर हैं आर माधवन जिन्हें अपना लेडी लव मिला सरिता के रूप में साल 1991 में. उस वक्त आर माधवन सरिता के टीचर हुआ करते थे. आर माधवन सरिता की क्लास में पर्नालिटी डेवलपमेंट की क्लास लेते थे. सरिता उस वक्त एयरलाइन्स में जॉब के लिए अपना मुकद्दर आजमा रही थीं. दोनों धीरे धीरे एक दूसरे के करीब आए और शादी कर ली. शादी के करीब एक साल बाद आर माधवन को पहला फिल्मी ऑफर मिला. उन्हें Alaipayuthey नाम की फिल्म ऑफर हुई. उसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' करने का मौका मिला जिसके बाद उनकी फीमेल फैन्स की फेहरिस्त खासी लंबी हो गई.

शक से बचने की जुगाड़

उनकी फीमेल फैंस की बढ़ती तादाद से वाइफ भी अनजान नहीं थी. दूसरी तरफ एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक रोल्स करना भी उनके काम का हिस्सा था. इस बात से कभी वाइफ को शक न हो इसके लिए आर. माधवन ने एक ट्रिक अपनाई. एक इंटरव्यू में उन्होंने जानकारी दी कि वो जब भी आउटडोर शूट पर जाते अपनी वाइफ को साथ ले जाते. जब भी कोई रोमांटिक सीन करना होता उनकी वाइफ भी सेट पर ही रहतीं और उन्हें ये पता रहता कि जो भी कुछ हो रहा है वो काम का हिस्सा है. उसका जज्बातों से कोई लेना देना नहीं है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0AMZVep
via IFTTT

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी इंडस्ट्री के डेली सोप में कई ऐसे कैरेक्टर होते हैं जिनका नाम हमारे जहन में बसा हुआ है और जब भी कभी टीवी के आईकॉनिक बेटे और पति का जिक्र होता है, तो इस एक्टर का नाम जरूर लिया जाता है जिन्होंने स्टार प्लस के आईकॉनिक शो में एक आइडियल हस्बैंड का किरदार निभाया. हालांकि  अपनी पर्सनल लाइफ में इनके ऊपर कई गंभीर इल्जाम लगे. इतना ही नहीं उनकी वाइफ ने इन पर मारपीट और यौन शोषण तक का आरोप भी लगाया, क्या आपने पहचान पाए है ये कौन हैं?

तस्वीर में नजर आ रहा यह यंग बॉय कौन

इस थ्रोबैक तस्वीर को जरा गौर से देखिए ऑरेंज कलर की स्लीवलैस टी-शर्ट पहने घुंघराले लंबे बाल और छोटी सी दाढ़ी में नजर आ रहा है ये यंग बॉय कौन है. अगर आपको जरा सा भी कंफ्यूजन हो रहा है तो हम आपको बता दें कि कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के संस्कारी बेटे और पति करण मेहरा हैं  जो इस तस्वीर में बहुत ही डिफरेंट और फिट नजर आ रहे हैं.

नैतिक सिंघानिया के रोल से मिली पहचान

10 सितंबर 1982 को पंजाब जालंधर में जन्मे करण मेहरा ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद मुंबई की ओर रुख किया, लेकिन बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा और राजकुमार हिरानी ने उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी, इसके बाद उन्होंने फिल्म साजन में सलमान खान के दोस्त के रूप में काम किया. इतना ही नहीं वो लव स्टोरी 2050 में भी नजर आ चुके हैं, हालांकि करण मेहरा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता छोटे पर्दे पर मिली, 2009 में वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है में नैतिक सिंघानिया का रोल निभाते नजर आए, जो टेलीविजन इंडस्ट्री के अब तक के सबसे दमदार किरदार में से एक माना जाता है. इसके अलावा करण फिल्म ब्लड मनी, मेरे डैड की मारुति, बदमाशियां के अलावा टीवी सीरियल सपना बाबुल का विदाई, नच बलिए 5, नच बलिए श्रीमान वर्सेस श्रीमती और बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुके हैं.

पत्नी ने बनाया विलेन 

टीवी पर एक संस्कारी बेटे और पति का किरदार निभाने वाले करण अपनी असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे. दरअसल, उनकी वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल ने एक्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया था और कहा था की शादी के बाद भी उनका अफेयर किसी और से चल रहा था और कई सालों से वो उन्हें फिजिकल और मेंटली एब्यूज कर रहे हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद करण मेहरा की इमेज काफी खराब हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/J0XGmsv
via IFTTT

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अनुराग डोभाल बिग बॉस के बायस होने की शिकायतें करते दिखे. अनुराग की इन शिकायतों से तंग आकर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर वो इस तरह रोना-धोना करते रहेंगे तो उनकी तरफ से भी वार होगा. बिग बॉस ने अनुराग को एक ओपन चैलेंज दिया जिसकी वजह से अनुराग के लिए चीजें और मुश्किल नजर आईं. इसके बाद अनुराग ने शो छोड़ने का फैसला किया.

क्यों भड़का बिग बॉस का गुस्सा ?

अनुराग पूरे दिन बिग बॉस पर पार्शियल होने के आरोप लगाते रहे. उनका कहना था कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अंकिता को सोने के लिए एक्सट्रा घंटे मिलते हैं. इन शिकायतों के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठे होने को कहा और इसके बाद नेगेटिविटी फैलाने के लिए अनुराग डोभाल की क्लास लगाई.

बिग बॉस ने बताया कि अनुराग जब भी इमोशनली डिस्टर्ब हुए उन्होंने सहारा दिया. इसके अलावा उन्होंने एक खुलासा किया. बिग बॉस ने कहा कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां से पहले अनुराग डोभाल के परिवार और उनकी ब्रो सेना के कुछ मेंबर्स को ओपन इन्वाइट भेजा था लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया.

बिग बॉस की बातें सुनकर अनुराग काफी डिस्टर्ब्ड लगे. वो शायद ये प्रेशर नहीं झेल पा रहे थे. इसके बाद वो अनाउंस करते हैं कि वो दो लाख रुपये की पैनल्टी भर कर शो से वॉलेंट्री एग्जिट लेना चाहते हैं. अनुराग बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो दरवाजा खोलें. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/K2IMw9y
via IFTTT

अक्सर हम आपको आपके पसंदीदा एक्टरों की ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचानना आपके लिए काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं, एक ऐसे एक्टर की तस्वीर जो एक्टिंग से पहले नेशनल लेवल के रेसलर हुआ करते थे और इंडस्ट्री में आकर भी इन्होंने इतना दमदार किरदार निभाया की टीवी पर हनुमान से लेकर पहलवान तक सभी भूमिका इन्होंने निभाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्टर के साथ एक्ट्रेस काम करने से भी घबराती थीं.

कौन है ये हैंडसम हीरो

इस ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर को जरा गौर से देखें, विंटेज लुक में इस फोटो में नजर आ रहे इस शख्स को क्या आप पहचान पाए हैं. अगर जरा सा भी कंफ्यूजन है तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में एक आईकॉनिक रोल प्ले किया था. हो सकता है अब आपने गैस कर लिया हो, लेकिन जरा भी डाउट है आपका कन्फ्यूजन क्लियर करते हुए आपको बता देते हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दारा सिंह हैं जो इस फोटो में बहुत ही यंग और मासूम नजर आ रहे हैं.

पर्सनालिटी देख हीरोइनों को लगता था डर

दारा सिंह आज भले ही हमारे बीच नहीं हो, लेकिन आखिरी बार उन्हें 2007 में करीना कपूर के दादा का रोल निभाते फिल्म जब भी मेट में देखा गया था . उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की, जिसमें किंग कोंग और फौलाद किरदार के लिए उन्हें जाना जाता है. वहीं, रामानंद सागर की रामायण में उन्होंने आईकॉनिक हनुमान का रोल प्ले किया. बता दें कि दारा सिंह ने 1952 में संगदिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी दमदार पर्सनालिटी और रौब देखकर कई एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने से घबराते थीं.

पहलवान से अभिनेता फिर बने राजनेता

दारा सिंह एक मशहूर भारतीय पहलवान भी रह चुके हैं, उन्होंने 1968 में अमेरिकी चैंपियन लाऊ थेज को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. 1996 में उनकी तस्वीर रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर हॉल ऑफ फ्रेम में शामिल की गई. हालांकि, 1993 में ही उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया था. इसके बाद 1998 में दारा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की, वह 2003 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे, इतना ही नहीं वह जाट महासभा के अध्यक्ष भी थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/PZXhGjf
via IFTTT

Sunday, November 26, 2023

बॉलीवुड की वो खूबसूरत अदाकारा तो आपको याद होंगी, जिन्होंने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी वो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती की, जिनकी मुस्कुराहट ही फैंस को दीवाना बना दिया करती थी. उन्होंने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल कर लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं उनको एक खास कनेक्शन '3 इडियट्स' के राजू यानी कि शर्मन जोशी के साथ भी रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे दिव्या भारती और शर्मन जोशी आपस में कनेक्टेड थे.

इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए साल 1984 की ये पिक है मुंबई के मनेक्जी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल की सिल्वर जुबली की, जिसमें कई सारे बच्चे नजर आ रहे हैं. लेकिन जिन 5 बच्चों की तस्वीर पर गोल सर्किल बनाए हुए हैं, उन्हें ध्यान से देखिए. दरअसल, ये बच्चे कोई और नहीं बल्कि शर्मन जोशी, दिव्या भारती, फरहान अख्तर, रितेश वाधवानी और फिल्म एडिटर आनंद सुबया हैं. दरअसल,  बॉलीवुड के तीन फिल्मी सितारे फरहान अख्तर, दिव्या भारती और शर्मन जोशी एक ही क्लास में पढ़ते थे और इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग भी हुआ करती थी.

दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ. वहीं शर्मन जोशी का जन्म भी मुंबई में हुआ था. दोनों ने एक साथ मनेक्जी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ाई की थी. महज 14 साल की उम्र में ही दिव्या भारती ने एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 1990 में 16 साल की उम्र में तेलगु फिल्म 'बोब्बिली' राजा से डेब्यू किया. इसके बाद 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'विश्वआत्मा' से दिव्या भारती को बहुत सफलता मिली और इसके बाद उन्होंने शोला और शबनम, दीवाना जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KuzJGir
via IFTTT

अपनी पहली फिल्म कबीर सिंह/अर्जुन रेड्डी के साथ सनसनी मचाने के, क्रिटिक्स से तारीफ पाने के बाद संदीप रेड्डी वांगा अपनी नई फिल्म एनिमल के साथ दर्शकों के होश उड़ाने के लिए दोबारा तैयार हैं. रणबीर कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार (23 नवंबर) को जारी किया गया जिसने रणबीर के इंटेंस कैरेक्टर को लेकर इंटरनेट पर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं. अपनी रिलीज के पहले 21 घंटों में एनिमल के ट्रेलर को 49 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 881K लाइक्स मिले. इससे फिल्म लवर्स खासे एक्साइटेड हैं. इसी के बीच एनिमल की स्टार कास्ट की सैलरी का खुलासा हुआ है. आइए एक नजर डालते हैं कि एनिमल के लिए इस स्टार कास्ट को कितने पैसों में साइन किया गया.

1- रणबीर कपूर एनिमल में कुछ इस तरह के लुक में नजर आए हैं...ऐसे किरदार में नजर आए जो उन्होंने पहले नहीं किया है. एक ऐसा किरदार जो स्क्रीन पर एक रॉ और इंटेंस साइड दिखाता है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए तैयार है. कथित तौर पर उन्हें फिल्म के दूसरे कलाकारों की तुलना में काफी ज्यादा मोटी अमाउंट में साइन किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने फिल्म साइन करने के लिए 70 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली. 

2- अनिल कपूर एनिमल में रणबीर के पिता और बिजनेस टाइकून बलबीर सिंह के रोल में हैं. खबर है कि अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं.

3- बॉबी देओल इस फिल्म की हाइलाइट के तौर पर नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से ही वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उनका रोल भी काफी दमदार लग रहा है ऊपर से परफॉर्मेंस तो हम देख ही चुके हैं...लेकिन फीस के मामले में वो रणबीर से काफी पीछे रह गए. बताया जा रहा है कि बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये लिए.

4- रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये लिए. रश्मिका इस फिल्म में रणबीर कपूर की वाइफ गीतांजलि का रोल किया है.

5- शक्ति कपूर भी इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं. खबर है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 30 लाख में हामी भरी.

6-  तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये में साइन किया.

7- सिद्धांत कार्निक ने भी एनिमल में एक छोटा रोल किया है. कहा जा रहा है कि उनका रोल काफी अहम है. इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/tCnW5MP
via IFTTT

आज आपको बताते हैं उस दौर की बात जब 1991 में धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म 'फरिश्ते' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे, वहीं धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और श्रीदेवी लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए कई बेहतरीन सीन शूट किए गए लेकिन सबसे मजेदार सीन वो था जब विनोद खन्ना और धर्मेंद्र के पीछे चीते दौड़ा दिए गए थे. क्या आप जानते हैं इन चीतों के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे पैसों की कमी के चलते धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे चीते दौड़ाए गए थे.

जब धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे दौड़े गए थे चीते

बात है फिल्म 1991 में आई 'फरिश्ते' की. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया गया था कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे चीते दौड़ते हैं. फिल्म शूटिंग के दौरान एक बार ट्रेंड चीतों को बुला लिया गया लेकिन उस समय फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और उसे दूसरे दिन के लिए शेड्यूल किया गया. बजट की कमी के चलते फिल्म प्रोड्यूसर ने हाथ खड़े कर दिए. उस समय इस फिल्म की प्रोड्यूसर सती शौर्य थीं. उन्होंने दूसरे शेड्यूल के लिए चीते बुलवाने से मना कर दिया, जिसके बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने एक अनोखा आइडिया निकला.

कुत्तों को चीता बना कर एक्टर्स के पीछे लगाया

फरिश्ते फिल्म की कहानी में ये सीन बहुत जरूरी था. ऐसे में जब पैसों की कमी के चलते दूसरे शेड्यूल में चीते फिर से नहीं बुलाए गए तो शूटिंग लोकेशन पर कुछ लैब्राडोर कुत्तों को बुलाकर उन्हें चीते के रंग का रंगा गया और उसके बाद विनोद खन्ना और धर्मेंद्र ने क्लाइमेक्स सीन को शूट किया गया. इसके बाद दोनों सीन को एडिट करके ऐसे दिखाया गया कि धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के पीछे सही में चीते दौड़ रहे हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विवाद में भी फंसे, लेकिन उसका कुछ मतलब नहीं निकाला. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस किया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Q27zpeZ
via IFTTT
इस प्रकाश पर्व पर आप भी अपने करीबी, दोस्तों, रिश्तेदारों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/xKDA3Lr
via IFTTT

Saturday, November 25, 2023

बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिनकी आवाज का कोई मुकाबला नहीं है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ऐसी ही आवाज के मालिक हैं. पर, यही आवाज सुनकर शुरुआती दौर में कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. इत्तेफाक देखिए तस्वीर में दिख रहा ये गोलू मोलू सा बच्चा भी ऐसे ही रिजेक्शन का शिकार होता रहा. शुरुआती दौर में इस बच्चे को इसके लुक्स और मोटी आवाज के लिए फिल्मों में नहीं लिया गया. उसके बाद यही आवाज इतने फेमस हुई कि हर कोई उसे अपने तरीके से यूज करना चाहता था. हालांकि खुद इस बच्चे ने इस बात की इजाजत नहीं दी.

आवाज पर हक

तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा हैं अमरीश पुरी. एक दौर था जब विलेन यानी कि निगेटिव रोल की दुनिया में अमरीश पुरी का कोई मुकाबला नहीं था. जबरदस्त एक्टिंग के अलावा उनकी आवाज, सख्त सा दिखने वाला उनका चेहरा और एक्सप्रेशन को सही तरह से रिफ्लेक्ट करने वाली उनकी आंखें निगेटिव सीन्स में नई जान डाल देती थीं. कैरेक्टर रोल में भी वो हमेशा लाजवाब रहे. जिस आवाज ने उन्हें यादगार बनाया, उसी आवाज की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया. लेकिन एक बार जब अमरीश पुरा का सिक्का चल निकला. उसके बाद उन्होंने अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने की इजाजत कभी नहीं दी. उन्होंने कभी अखबार या इंटरव्यू के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड नहीं होने दी. उनका मानना था कि उनकी आवाज फिल्मों में ही ज्यादा सुनाई दे.

इंश्योरेंस करने का करते थे काम

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी इंश्योरेंस बेचने का काम करते थे. वो अपनी बाइक पर बैठ कर इधर उधर घूमा करते थे और इंश्योरेंस किया करते थे. 22 साल की उम्र में वो पहली बार ऑडिशन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें अपनी आवाज और लुक्स, दोनों की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा. जिसके बाद वो सरकारी बीमा कंपनी में बतौर क्लर्क काम करने लगे. बाद में उन्हें एक सीनियर ड्रामा टीचर ने थियेटर करने का सुझाव दिया. यहीं से अमरीश पुरी की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट शुरू हुआ.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RWi07DH
via IFTTT

IMDb Most Popular Indian Stars of 2023: IMDb ने हाल ही में 2023 के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार की लिस्ट जारी की है. इसमें शाहरुख से लेकर दीपिका और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति का नाम शामिल है. लेकिन चौथे नंबर पर वामिका गब्बी हैं  जिन्होंने नयनतारा, करीना और तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में चौथे नंबर की जगह बनाई है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि वामिका गब्बी आखिर हैं कौन और कैसी दिखती हैं. आइए हम आपको बताते हैं उनके बारे में.

IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार लिस्ट

IMDb की इस साल के सबसे ज्यादा पॉपुलर भारतीय सितारों की बात की जाए तो उसमें पहले नंबर एक पर किंग खान यानी कि शाहरुख खान हैं.  दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे पर दीपिका पादुकोण और चौथे नंबर पर सबसे हैरान कर देने वाला नाम वामिका गब्बी का है. वहीं, पांचवें नंबर पर नयनतारा, छठवें पर तमन्ना भाटिया, सातवें पर करीना कपूर खान, आठवें पर शोभिता धुलिपाला, नौवें पर अक्षय कुमार और दसवें पर विजय सेतुपति शामिल हैं.

कौन हैं वामिका गब्बी

वामिका गब्बी एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो मूल रूप से पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. इतना ही नहीं वो तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वामिका ने साल 2007 में आई करीना और शाहिद की फिल्म 'जब भी मेट' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें सबसे बड़ी सफलता पंजाबी फिल्म 'तू मेरा 22, मैं तेरी 22' से मिली, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा वो 'लव आज कल 2', '83',खुफिया, जुबली, गोद जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Shaktimaan Tamraj Kilvish: शक्तिमान सीरियल टीवी की दुनिया के सक्सेसफुल सीरियल में गिना जाता है. इस सीरियल ने अपने समय में बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी अपना दीवाना बना लिया था. चकरी की तरह घूमते सुपरमैन सरीखे शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना को काफी पसंद किया गया. वहीं शक्तिमान के खिलाफ खड़े अंधेरे की दुनिया के तमराज किलविश ने भी लोगों को खूब चौंकाया था. आपको बता दें कि शक्तिमान सीरियल में तमराज किलविश का किरदार बेहद उम्दा एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने निभाया था. सुरेंद्र पाल महाभारत सीरियल में आचार्य द्रोण के किरदार में भी खूब पसंद किए गए थे.

शक्तिमान से लेकर अब तक सुरेंद्र पाल सिंह की पर्सनैलिटी में काफी बदलाव आया है. चलिए जानते हैं कि तमराज किलविश का किरदार निभाकर घर घर में जाने गए सुरेंद्र पाल सिंह कितना बदल गए हैं.


शक्तिमान में तमराज बनकर छा गए थे सुरेंद्र पाल   

शक्तिमान में तमराज किलविश का किरदार निभाने के अलावा भी सुरेंद्र पाल सिंह ने टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में काफी नाम कमाया है. शक्तिमान, महाभारत,चाणक्य, देवों के देव महादेव जैसी सीरियल करने वाले सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है. 2007 में सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी फिल्म भौजी के सिस्टर बनाई थी. उनके अन्य टीवी सीरियल में लेफ्ट राइट लेफ्ट, वो रहने वाली महलों की, विष्णु पुराण जैसे सीरियल हैं.

बॉलीवुड में भी आजमाया हाथ 

सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड की भी नामचीन फिल्मों में काम किया है.अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह में वो देखे गए थे. इसके अलावा गुलामी, जोधा अकबर , मिस्टर रोमियो, राजाजी,प्लेटफॉर्म, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और सहर जैसी फिल्मों में भी सुरेंद्र पाल सिंह शानदार एक्टिंग कर चुके हैं. सुरेंद्र पाल सिंह के फिलहाल वक्त की बात करें तो आजकल स्टार प्लस पर सीरियल तेरी मेरी डोरियां में सरदार अकाल सिंह बरार बने दिख रहे हैं. वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीरियल की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो डालते रहते हैं. सुरेंद्र पाल सिंह इस वक्त भी बिलकुल फिट और स्मार्ट दिखते हैं और उनके फैंस उनके हर किरदार को पसंद करते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wbf0XLF
via IFTTT

सलमान खान की 'टाइगर 3' से जितनी उम्मीद थी फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पाई. रिलीज के करीब दो हफ्ते बाद जैसे-तैसे 250 करोड़ रुपए कमाए इसके बाद टांय-टांय फिस्स हो गई. हालांकि, वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपए कमाकर फिल्म ने मेकर्स को कुछ राहत जरूर दी. 'टाइगर' सीरीज की पिछली फिल्म 'टाइगर 2' ने देश में करीब 340 करोड़ और दुनियाभर में 550 करोड़ से ज्यादा कमाई की. 'टाइगर 3' के लिए 'टाइगर जिंदा' की कमाई का आंकड़ा छूना भी इस फिल्म के लिए चुनौती साबित हो रहा है. फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' के आगे ढेर हो गई, जिसने देशभर में करीब 550 करोड़ और दुनियाभर में 1,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. उम्मीद की जा रही थी कि 'टाइगर 3' शाहरुख खान की'पठान' से आगे निकल जाएगी, लेकिन ये उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. जानिए सलमान खान की फिल्म के पीछे होने के कारण...

क्यों टांय-टांय फुस्स हुई 'टाइगर 3'

'टाइगर 3' को बॉक्स ऑफिस पर कम रिस्पॉन्स मिलने की कई वजह है. पहले तीन दिनों में करीब 150 करोड़ तक पहुंचने वाली सलमान खान-कैटरीना कैफ की इस फिल्म का कलेक्शन पहले वीकेंड से पहले ही तेजी से कम हो गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कमजोर स्टोरीलाइन के चलते दर्शकों ने फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया, जितनी उम्मीद थी. फिल्म ही नहीं बल्कि इसके म्यूजिक को भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया. इसका कमजोर स्क्रीनप्ले और पाकिस्तानी एंगल भी दर्शकों को खास रास नहीं आया.

'टाइगर 3' को कितना मिला रिस्पॉन्स

'टाइगर 3' दिवाली के दिन रिलीज की गई जिसका खास फायदा मेकर्स को नहीं मिला. रविवार के दिन रिलीज फिल्म को पहले दिन फेस्टिवल के चलते ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन अगले दिन इसका रिस्पॉन्स गजब का रहा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म को धनतेरस वाले दिन रिलीज किया जाता तो इसकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती थी. दिवाली वाले दिन रिलीज होने से इस फिल्म को दो दिन कम मिले. फिल्म का कमजोर कॉन्टेंट दर्शकों को खास पसंद नहीं आया. यही कारण रहा कि वीकेंड के बाद फिल्म सिरे से नकार दी गई. हालांकि, शुरुआती वीकेंड पर सलमान खान के फैंस में इसका क्रेज देखने को मिला और वे सिनेमाघरों तक पहुंचे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OBXVNsf
via IFTTT

Friday, November 24, 2023

बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित को भला कौन नहीं जानता. उनका नाम बॉलीवुड में एक ब्रांड बन गया, जिसके नाम से फिल्में चल जाया करती थीं. फैंस सिर्फ माधुरी को देखने के लिए थियेटर्स में लाइन लगा देते थे. बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में देने वालीं माधुरी का नाम बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन आप इस बात को जान हैरत में पड़ जाएंगे कि माधुरी के पति डॉ श्रीराम नेने माधुरी को नहीं जानते थे. जी हां, माधुरी दीक्षित से शादी के बाद डॉक्टर नेने के सामने एक ऐसे राज का खुलासा हुआ, जिसे जान वे हैरान रह गए थे. क्या था वो राज चलिए आपको बताते हैं.

माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने अमेरिका बेस्ड एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन हैं. माधुरी की डॉ नेने के साथ पहली मुलाकात अमेरिका में ही हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी दीक्षित के भाई अजीत दीक्षित की एक पार्टी में डॉ नेने और माधुरी दीक्षित पहली बार मिले थे. इसके बाद धीरे-धीरे माधुरी और नेने एक दूसरे को पसंद करने लगे.

माधुरी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉ नेने को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि माधुरी फिल्मों में काम करती हैं. वह एक आम लड़की की तरह उनसे मिलीं. वहीं माधुरी को भी यही बात पसंद आई कि डॉ नेने एक इंसान के तौर पर उन्हें पसंद करने लगे थे. माधुरी और डॉ नेने ने अमेरिका में 17 अक्टूबर 1999 को केवल परिवार के लोगों के बीच शादी कर ली. हालांकि बाद में उनका ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. माधुरी दीक्षित की शादी की खबर सुन बॉलीवुड में भी हर कोई हैरान रह गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों में से डॉ नेने सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन को ही पहचान पाए और उन्हें जान कर हैरानी हुई कि माधुरी बॉलीवुड की इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yJHcUmk
via IFTTT