+10 344 123 64 77

Tuesday, October 31, 2023

बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं है. कई लोग एक सफलता को पाने के लिए सालों तक मेहनत करते हैं. इसलिए यह देखकर हैरानी होती है कि जिसे अच्छे मौके मिले जिसने अच्छी फिल्में की उसने इस करियर को छोड़कर जाने का फैसला कैसे कर लिया. कई लोग हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया लेकिन यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने केवल 18 साल की उम्र में फिल्मों से दूरी बना ली. इस एक्ट्रेस का नाम है जायरा वसीम. इन्होंने टीनएज में बेहद सफल फिल्म 'दंगल' से अपने करियर की शुरुआत की थी...लेकिन बमुश्किल तीन साल बाद उन्होंने अपनी फिल्मी पारी खत्म करने का ऐलान कर दिया.

जायरा वसीम 15 साल की थीं जब उन्होंने फोगट बहनों की बायोपिक दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म में जायरा ने यंग गीता फोगट का किरदार निभाया था. रिलीज होने पर दंगल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई जिसने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये की कमाई की. उस समय किसी भी हिंदी फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया था. अगले साल जायरा ने सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया. फिल्म ने 915 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमेन ओरिएंटेड फिल्म बनी हुई है.

छेड़छाड़ वाला विवाद

दिसंबर 2017 में 17 साल की जायरा ने विस्तारा फ्लाइट में एक को-पैसेंजर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस  की फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के बीच की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पीछे बैठे शख्स ने अपने पैरों से उनकी गर्दन को सहलाया. उन्होंने दावा किया कि केबिन की रोशनी कम होने के कारण वह इसे रिकॉर्ड नहीं कर सकीं. जायरा की शिकायत के बाद एयरलाइन ने जांच शुरू की.

बाद में, आरोपी विकास सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया गया और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत आरोप लगाया गया. सचदेवा की पत्नी ने दावा किया कि उनके पति निर्दोष हैं और फ्लाइट में झपकी आने के बाद उन्होंने गलती से जायरा को छू लिया था. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने उस एक्ट्रेस को माफीनामा जारी किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था. इसके बाद जायरा को ऑनलाइन ट्रोल किया गया और मामले को फर्जी बनाने का आरोप लगाया गया. जनवरी 2020 में आरोपी को दोषी पाया गया और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपी की अपील पर सजा को निलंबित कर दिया.

18 साल की उम्र में क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

2019 में जायरा ने अपनी तीसरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी की. फिल्म में उन्होंने असाध्य रूप से बीमार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी का रोल किया. जबकि प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने उनके माता-पिता का रोल किया था. जून में फिल्म की रिलीज से कुछ महीने पहले जायरा ने एक्टिंग से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि एक्टिंग करियर उनकी धार्मिक मान्यताओं के उलट है. उसने कहा कि वह अपने विवेक से वह काम जारी नहीं रख सकती, क्योंकि यह उसकी आस्था के अनुरूप नहीं है. यह फिल्म जो सितंबर में रिलीज हुई स्क्रीन पर उनकी आखिरी फिल्म थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/v7GYTaj
via IFTTT

बिग बॉस में प्रियंका चोपड़ा की बहन होने के नाते मन्नारा चोपड़ा खासी लाइम लाइट बटोर रही हैं. हालांकि घर में उनसे जितनी उम्मीदें थीं, अब तक उनका उतना पार्टिसिपेशन नजर नहीं आ रहा है. घर से ज्यादा वो सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. कभी प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात के वीडियोज के जरिए तो कभी उनसे जुड़ी बातचीत करने की वजह से. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी जोनस के बारे में बात कर रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा की बेटी से मिलीं मन्नारा चोपड़ा | Mannara Chopra met Priyanka Chopra Daughter

मन्नारा चोपड़ा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मन्नारा चोपड़ा फैन पेज के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. इस वीडियो में मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी जोनस से मुलाकात के बारे में बता रही हैं. वीडियो की शुरुआत में मन्नारा चोपड़ा कहती हैं कि पीसी यानी कि प्रियंका चोपड़ा एक शानदार इंसान हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि वो यूएस यात्रा के दौरान प्रियंका चोपड़ा से मिलती रही हैं. इसी दौरान उन्हें प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी जोनस से मुलाकात का भी जिक्र किया.

ऐसी हैं मालती मैरी जोनस

इस वीडियो में मन्नारा चोपड़ा ये भी बता रही हैं कि मालती मैरी जोनस कैसी हैं. मन्नारा चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी जोनस बहुत क्यूट बच्ची हैं और एक हैप्पी बेबी हैं. जो हर समय हंसती मुस्कुराती ही नजर आती हैं. आखिर में वो कहती हैं मालती मैरी जोनस बहुत क्यूट और एडोरेबल हैं. बता दें कि मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस के सीजन 17 में नजर आ रही हैं. जो कई बार अपनी कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा और परीणिति चोपड़ा का नाम लेने पर ट्रोल हुई हैं. हाल ही में घर से बाहर हुई सोनिया बंसल ने भी उन्हें फेक करार दिया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/G7dvniH
via IFTTT

महज 19 साल की उम्र में साउथ इंडस्ट्री से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इलियाना डी'क्रूज़ आज सिर्फ साउथ की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी मशहूर एक्ट्रेस हैं. इलियाना का जन्म 1 नवंबर 1987 को मुंबई में हुआ और उन्होंने पहले मॉडलिंग की और फिर एक्टिंग में हाथ आजमाया. साउथ की अपनी पहली फिल्म देवदासु के लिए ही उन्हें बेस्ट न्यू कमर ऑफ साउथ के फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली इलियाना कभी रात की एक बीमारी से परेशान थीं? आइए हम आपको बताते हैं इलियाना के इस स्लीपिंग डिसऑर्डर के बारे में.

इलियाना की इस बीमारी ने किया उन्हें परेशान | Ileana D'Cruz  Birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं  और अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को वो अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने स्लीप डिसऑर्डर के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें नींद में चलने की बुरी आदत थी. अपने इस डिसऑर्डर से वो इतना परेशान थीं कि उनके पैर में सूजन और जख्मों के निशान भी दिखते थे. इसके बाद उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज़ ली और अपने इस स्लीपिंग डिसऑर्डर पर काफी हद तक काबू पाया.

ऐसा रहा इलियाना डी'क्रूज़ का फिल्मी करियर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज़ मूल रूप से गोवा की रहने वाली हैं. उन्होंने गोवा के ही सेंट जेवियर्स हाई सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद मुंबई का रुख किया. उनकी पहली फिल्म साल 2006 में आई तेलुगू फिल्म देवदासु थी. इसके बाद 2012 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म बर्फी से अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत की, इस फिल्म में उनके रोल को खूब पसंद किया गया. इलियाना डी'क्रूज़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती है कहा जाता है कि उनका अफेयर कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ है और हाल ही में वो एक बच्चे की मां भी बनी हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VhpOdM7
via IFTTT

Monday, October 30, 2023

साउथ की फिल्मों की डिमांड आजकल काफी तेज हैं. हर कोई अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करता रहता है. हिंदी बेल्ट में तो साउथ की फिल्में खूब कमाई कर रही हैं. अगर आप भी साउथ इंडियन फिल्मों के दीवाने हैं तो यहां आपके लिए उन 9 फिल्मों की लिस्ट, जिनका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है. रिलीज होने के बाद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा जरूर मचाएंगी. इनमें सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा (Pushpa) भी शामिल है. देखें पूरी लिस्ट...

सालार

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' का इंतजार खत्म होने वाला है. केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील की ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. प्रभास के फैंस पलकें बिछाकर अपने चहेते स्टार की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. 'पुष्पा 2' की अभी फिलहाल शूटिंग चल रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कल्कि 2898 एडी

इस लिस्ट में सुपरस्टार प्रभास की एक और फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म अगले साल संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी.

देवरा

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी 'देवरा' भी इस लिस्ट में शामिल है. कोरताला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस फिल्म में एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर दिखेंगी. फिल्म कब आएगी, इसकी घोषणा नहीं की गई है. अभी शूटिंग स्टेज में है.

इंडियन 2

डायरेक्टर शिवा और कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' की पहली झलक का इंतजार फैंस को है. इस फिल्म की लंबे समय से शूटिंग चल रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही फैंस का इंतजार भी खत्म हो सकता है.

कंगुवा

तमिल सुपरस्टार सूर्या की 'कंगुवा' को लेकर जिस कदर फैंस एक्साइटेड हैं, उससे लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर धमाल मचाएगी. अन्नाथे फेम डायरेक्टर शिवा की इस फिल्म को 12 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा.

SSMB 29

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. फिल्म से जुड़ी किसी न्यूज को फैंस हाथों-हाथ ले रहे हैं. इस फिल्म को लेकर अभी काफी कुछ ऐलान होना बाकी है.

स्पिरिट

इस लिस्ट में सुपरस्टार प्रभास की एक और फिल्म 'स्पिरिट' भी शामिल है. 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है लेकिन प्रभास के फैंस पर इसका अलग ही क्रेज है.

कांतारा 2

कन्नड़ फिल्म डायरेक्शन और एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा 2' का इंतजार भी बेसब्री से हो रहा है. इसका पहला पार्ट फैंस के दिल को छू गया था. इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Gq2XcWS
via IFTTT

फिल्म देखने के शौकीन हैं तो आप कई बार थियेटर का रुख करते ही होंगे. थियेटर तक पहुंचने के लिए अगर आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें पार्किंग में भी लगाया होगा और फिर पार्किंग शुल्क भी अदा किया ही होगा. एक बार का पार्किंग शुल्क भी 30 से 50 रुपये तक कम से कम लग ही जाता है. हंसते हंसते इतना पार्किंग शुल्क अदा करते हुए आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इससे दस गुना कम कीमत पर पहले बंपर हिट फिल्मों का टिकट आ जाया करता था. एक बार के पार्किंग शुल्क की कीमत में दस लोग आराम से फिल्म देख सकते थे.

वायरल हुआ दीवार का टिकट

अगर यकीन न हो तो आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दीवार मूवी के टिकट को देख सकते हैं. इस मूवी टिकट को ट्विटर पर शेयर किया है बॉलीवुड डायरेक्ट नाम के ट्विटर हैंडल ने. टिकट में आप देख सकते हैं कि ये साल 1975 का गैलेक्सी सिनेमा का टिकट है जो महज तीन रुपये का था. टिकट पर बाकी डिटेल भी नजर आ रही हैं जिसके मुताबिक फिल्म 70 mm की एयर कंडिशन्स सिनेमा हॉल में लगी है. तारीख 1 मई 1975, दिन गुरुवार दोपहर तीन बजे का शो. जो टिकट लेने वाले ने बालकनी में बैठ कर देखा. टिकट पर लिखा दिखाई दे रहा जी 2 का अर्थ है हॉल की रो और सीट का नंबर.

टैक्स भी शामिल

मजेदार बात ये है कि महज तीन रुपये के इस मूवी टिकट में टैक्स भी शामिल है. टिकट को गौर से देखेंगे तो जहां वर्ड्स में टिकट की कीमत लिखी है वहीं पास में ब्रेकेट भी लगे हैं. इस ब्रेकेट में साफ लिखा है टैक्स इंक्लूड यानी कि इस कीमत में टैक्स भी शामिल है. जबकि आज मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं तो टिकट की कीमत ज्यादातर डेढ़ सौ रुपये से शुरू होती है. इतना ही नहीं पार्किंग में ढाई घंटे से ज्यादा देर खड़ी रहने वाली गाड़ी पर पार्किंग शुल्क भी हर घंटे दस रुपये बढ़ जाता है और कीमत 30 से 50 रुपये पार कर जाती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7QGVepY
via IFTTT

सकुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ओटीटी पर भी ढेर सारी कमाई करने के रिकॉर्ड कायम किए हैं. आइए जानते हैं इस वक्त ओटीटी (punjabi movies on OTT)पर शानदार कमाई करने वाली टॉप 10 पंजाबी फिल्में कौन कौन सी हैं जिनको देखकर आप वाकई खुश हो जाएंगे.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 पंजाबी फिल्में | Top 10 Highest Grossing Punjabi Movies 

कैरी ऑन जट्टा 3

पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की जोड़ी ने कैरी ऑन जट्टा 3 में खासा धमाल मचा दिया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में ढेर सारी कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. महज 15 करोड़ में बनी ये फिल्म वर्ल्ड वाइड सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

सौकुन सौकुने

ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और इसने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की है. अमरजीत सिंह सरों की जबरदस्त रोमांटिक कॉमेडी से भरी ये फिल्म एमी विर्क के दीवानों के लिए सौगात साबित होगी. एमी विर्क के साथ इस फिल्म में सरगुन मेहता की शानदार केमेस्ट्री दिखाई दी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है जो दो बहनों से शादी करके फंस जाता है.

बाबे भांगड़ा पाउंदे ने

इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं. अमरजीत सिंह सरों की ये फिल्म भी कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसमें दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता लीड रोल में हैं. फिल्म ऐसे शख्स पर बनी है जो वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग का बीमा करके उसके मरने का इंतजार करता है और फिर उनसे स्नेह कर बैठता है.

मां दा लाडला

इस फिल्म को आप चौपाल ओटीटी पर देख सकते हैं. तरसेम जस्सार और नीरू बाजवा की जोड़ी इस फिल्म में शानदार लगी है. इस फिल्म को उदय प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है औऱ पिछले ही साल ये फिल्म भारत के साथ साथ अमेरिका में भी रिलीज हुई थी.

हनीमून

अमरजीत छाबड़ा द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हनीमून को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन के लीड रोल से सजी इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और सोशल मैसेज हैं. एक नवविवाहित जोड़ा पूरे परिवार के साथ हनीमून पर जाता है और इस दौरान काफी मजाकिया घटनाएं घटती हैं.

शाडा

इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की सुपरहिट जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल कर डाला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में एक आम शख्स शादी के सपने देखता रहता है और उसे लड़की नहीं मिलती. लेकिन बाद में उसे ऐसी लड़की से प्यार होता है जो काफी हाई फाई होती  है और उसके लिए शादी एक खूबसूरत सपना है.

कल्ली जोट्टा

चौपाल ओटीटी पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं. विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित इस क्राइम ड्रामा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म में सतिंदर सरताज लीड रोल में हैं और उनके साथ नीरू बाजवा की जोड़ी जमी है.  
सुफना

एमी विर्क और तानिया के लीड रोल से सजी फिल्म सुफना को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

किस्मत

एमी विर्क और सरगुन  मेहता की ये फिल्म काफी शानदार कमाई कर चुकी है. इस फिल्म की कहानी एक युवक की है जो किसी लड़की से शादी करने के लिए उतावला है और फिर उसकी मुलाकात चंडीगढ़ में किसी और लड़की से हो जाती है. फिल्म काफी रोमांटिक और इमोशनल है. किस्मत को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

जोड़ी

इस फिल्म को आप टीबीए पर देख सकते हैं. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और निम्रत खैरा की मुख्य भूमिकाएं हैं. ये फिल्म इसी साल मई में रिलीज हुई है और इसने काफी शानदार कमाई की है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FDSh9Gx
via IFTTT

गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक एक्सिडेंट होते होते बचा. अगर वो जरा भी इधर-उधर चोट भी आ सकती थी लेकिन वो समय पर संभल गईं और इस वजह से एक्सिडेंट भी टल गया. दरअसल वो शूटिंग के लिए सेट पर थीं और काम खत्म करके वैनिटी वैन की तरफ जा रही थीं. वहां पैपराजी भी मौजूद थे और उन्हें जाता हुआ देख तस्वीरें क्लिक करने लगे. गौहर पैपराजी से बात करते हुए पीछे देखते हुए चल रही थीं इतने में अचानक हील्स की वजह से उनका पैर डिस्बैलेंस हुआ...लेकिन गौहर ने बड़े ही तरीके से खुद को संभाल लिया और गिरने से बच गईं.

उन्हें देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए क्योंकि हर किसी को यही डर था कि कहीं वो गिर ना जाएं. इस वीडियो को पैपराजी ने ऊप्स मोमेंट के तौर पर शेयर किया. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ये बहुत ही नॉर्मल है. सबके साथ होता है...इसमें ऊप्स वाली क्या बात हुई. एक ने लिखा, लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं जैसे कि खुद कभी बैलेंस बिगड़ा ही ना हो. एक ने लिखा, क्या ये पोस्ट जरूरी थी ?

वर्कफ्रंट पर बात करें तो गौहर खान हाल में टाइगर श्रॉफ की गणपथ में नजर आई थीं. इसके अलावा साल 2022 में वो बेस्टसेलर, साल्टसिटी और शिक्षा मंडल नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो गौहर खान ने साल 2020 में इस्माइल दरबार से शादी की और साल 2023 में इस कपल के घर गुड न्यूज आई और गौहर ने एक बेटे को जन्म दिया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wPdtbUi
via IFTTT

Sunday, October 29, 2023

बचपन से लेकर जवानी और अब भी 66 साल की उम्र में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे इस बच्चे को पहचानने में आपके पसीने छूट जाएंगे. धर्मेंद्र और संजीव कुमार के साथ इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा भी अपने जमाने का जाना माना स्टार रहा है. ये अकेला ऐसा एक्टर है जो बचपन में जितना पॉपुलर हुआ जवानी में भी उतना ही हिट रहा. टेलीविजन, फ़िल्में और अब OTT में भी इस एक्टर  का जलवा बरकरार है. अगर गौर से देखने के बावजूद आप इस बच्चे को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दे की बॉलीवुड के साथ-साथ  मराठी और कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों काम किया है. अगर अभी पहचान में दिक्कत हो रही है तो हिंट के लिए आपको बता देते हैं कि बॉलीवुड की मोस्ट आईकॉनिक फिल्म शोले का ये बच्चा हिस्सा रह चुका है. 

कैटरीना कैफ ने बताया क्या है उनका जुनून, टाइगर 3 से है इसका डायरेक्ट कनेक्शन

ये बच्चा है बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम 

सत्ते पे सत्ता फिल्म में अमिताभ बच्चन का बिगड़ैल भाई का किरदार हो या फिर शोले में अहमद का रोल जिसे गब्बर ने बड़ी ही दरिंदगी से मौत के घाट उतार दिया था या फिर फिल्म नदिया के पार का चंदन. आप इस छोटे से बच्चे को इन कई नाम से जानते हैं. जी हां बिल्कुल ठीक समझ रहे हैं आप इस वर्सटाइल एक्टर का नाम है सचिन पिलगांवकर. अपनी क्यूट सी स्माइल और बेहतरीन एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में हमेशा के लिए जगह बनाकर रखने वाले सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जितना नाम कमाया है, उतना ही कामयाबी उनको स्टार बनकर मिली है. आपको बता दें कि महज़ चार साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया था. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सचिन ने पचास से ज्यादा फिल्में की और उनके साथ काम करने वाले स्टारों में धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे स्टार शामिल थे.

इस एक्ट्रेस ने संजय दत्त के साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, इनके सुपरस्टार पति की फिल्म के रीमेक ने बदली सलमान की तकदीर

बालिका वधु के जरिए सचिन ने लीड रोल की शुरुआत की

सचिन ने बतौर लीड एक्टर जब काम करने की सोची तो पहली फिल्म के तौर पर उनको बालिका वधु के लिए साइन किया गया. बड़े अच्छे लगते हैं...ये गाना इसी फिल्म का है और इस फिल्म ने उस दौर में काफी कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद अंखियों के झरोखे से, नदिया के पार, सत्ते पर सत्ता, त्रिशूल जैसी फिल्मों के जरिए सचिन घर घर के दुलारे बन गए. बॉलीवुड ही नहीं टीवी की लाइन में जब सचिन ने डेब्यू किया तो वो काफी पॉपुलर हो गए. उन्होंने कॉमेडी सीरियल तू तू मैं मैं का डायरेक्शन किया और रीमा लागू स्टारर ये टीवी शो काफी हिट हो गया. सचिन बॉलीवुड के साथ साथ मराठी सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहते हैं. उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी एक जानी मानी स्टार हैं और उनकी बेटी भी फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कर रही हैं. हाल ही में सचिन ओट की पापुलर वेब सीरीज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स में एक घाघ पॉलिटीशियन का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cvUqt5D
via IFTTT

जब भी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर परिवार की बात होती है, उसमें 'कपूर' फैमिली का नाम जरूर आता है. बॉलीवुड में कपूर फैमिली का अपना ही एक एरा रहा है. कपूर फैमिली ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सारे जाने-माने कलाकार दिए हैं. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, राज कपूर, ऋषि कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, रणबीर कपूर, रणधीर कपूर जैसे तमाम बड़े सितारे इसी परिवार से आते हैं. आपने अब तक इन सभी सितारों के बारे में पढ़ा या सुना होगा, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से करवा रहे हैं, जिनकी जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है. ये शख्स हैं राज कपूर की नातिन नताशा नंदा. 

राज कपूर की नातिन

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नताशा नंदा कौन हैं. तो बता दें कि नताशा नंदा राज कपूर की नातिन हैं. राज कपूर की दो बेटियां हैं रितु नंदा और रीमा कपूर. नताशा नंदा, रितु नंदा की बेटी हैं, जो रिश्ते में करीना-करिश्मा और रणबीर की कजिन लगती हैं. नताशा नंदा अक्सर अपने भाई-बहनों के साथ इवेंट और पार्टीज अटेंड करते हुए नजर आती हैं. नताशा को देखने के बाद लोग उनकी भी खूबसूरती के कायल हो गए हैं और कह रहे हैं कि अपने टाइम में वे अगर फिल्मों में आतीं तो करिश्मा और करीना को तगड़ा कंपटीशन दे सकती थीं. 

Latest and Breaking News on NDTV

राज कपूर की नातिन और रितु नंदा की बेटी नताशा की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वे ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दिख रही हैं. इस फोटो में वे ऐश्वर्या के पीछे खड़ी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नताशा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के पति निखिल नंदा की बहन हैं. तो कैसी लगीं आपको लेजेंड्री एक्टर राज कपूर की नातिन? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Kr7wzep
via IFTTT

शोले मूवी का एक एक किरदार और हर किरदार का सिग्नेचर डायलोग फैन्स आज भी नहीं भूल सके हैं. इस फिल्म का छोटा सा भी कैरेक्टर क्यों न हो, उसकी यादें आज भी तरोताजा हैं. फिर वो चाहें सांबा का किरदार हो, कुछ देर के लिए स्क्रीन पर दिखीं मौसी हो या फिर गोली से बचने के बाद हंसने वाला कालिया ही क्यों न हो. इसी फिल्म में ये बच्चा भी नजर आया था, जिसने फिल्म में ट्विस्ट लाने वाले बेहद अहम किरदार को अदा किया. फिल्म में इस बच्चे ने दोहरी भूमिका भी निभाई लेकिन फैन्स को आज तक उसका सिर्फ एक ही रोल याद है. इस तस्वीर को देखकर आपने पहचाना कि कौन है ये बच्चा.

शोले में डबल रोल

आप ये जरूर सोचेंगे कि फिल्म में ऐसा कोई किरदार था ही नहीं जिसने डबल रोल किया हो. लेकिन ये बच्चा वाकई डबल रोल में था. अगर आप अब तक नहीं पहचाने तो हम बता दें कि ये बच्चा है सचिन पिलगांवकर जो शोले मूवी में अहमद के रोल में दिखा था, जिसका डाकू बेरहमी से कत्ल करते हैं. खुद सचिन पिलगांवकर एक रियलिटी शो में ये जानकारी दे चुके हैं कि फिल्म में वो डबल रोल में थे, जिसमें से एक कैमरे के आगे था और एक पर्दे के पीछे. अहमद का रोल करने वाले सचिन पिलगांवकर ने फिल्म में एडिटिंग का भी काम किया है. वो डायरेक्टर रमेश सिप्पी की कुर्सी के पीछे बैठकर इस विधा को गहराई से समझते थे और उसके बाद ये काम भी किया.

एक्ट्रेस को किया प्रपोज

सचिन पिलगांवकर का नाम हिंदी और मराठी सिनेमा दोनों के लिए जाना माना है. वो मराठी सिनेमा के डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी हैं. नवरी मिले नवरिआला में उन्होंने सुप्रिया को काम करने का मौका दिया. फिल्म के दौरान ही उन्हें सुप्रिया पसंद आने लगीं लेकिन प्रपोज किया फिल्म पूरी होने के बाद. सचिन पिलगांवकर को ये डर था कि सुप्रिया कहीं उन्हें इंकार कर फिल्म अधूरी ही न छोड़ दें. सुप्रिया ने तो सचिन पिलगांवकर का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया लेकिन उनके माता पिता नहीं माने. जब सचिन पिलगांवकर ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो नदिया के पार में काम कर चुके हैं तब जाकर बात बनी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GKaRkOY
via IFTTT

Kangana Ranaut 20 Flop Movies: क्वीन, तनु वेड्स मनु, कृष 3 और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए कंगना रनौत जानी जाती हैं. जहां उनकी एक्टिंग को सराहा गया है तो वहीं कई बार सिरे से नकार दिया गया है, जिसके चलते उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं. वहीं अब एक्टर केआरके ने अपने एक ट्वीट में उनकी पांच या दस नहीं बल्कि 20 फिल्मों के नाम का खुलासा कर दिया है. इसे देखने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कंगना रनौत की 20 फ्लॉप फिल्में | Kangana Ranaut 20 Flop Movies

केआरके यानी कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, '' यह हैं कंगना रनौत की 20 डिजास्टर फिल्में. लिस्ट में पहला नाम वो लम्हें-फ्लॉप, शाकालाका बूम- फ्लॉप, नॉक आउट-फ्लॉप, नो प्रॉब्लम- फ्लॉप, गेम- फ्लॉप, रास्कल्स-फ्लॉप, तेज- फ्लॉप, रज्जो- फ्लॉप, उंगली- फ्लॉप, रंगून फ्लॉप, कट्टी बट्टी-फ्लॉप, सिमरन- फ्लॉप, जजमेंटल-फ्लॉप, थलाइवी- फ्लॉप, धाकड़- फ्लॉप, पंगा- फ्लॉप, तेजस- फ्लॉप और आई लव एनवाई- फ्लॉप. ''

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अनुराग बासु की साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था. वहीं इसके बाद वह वो लम्हे और लाइफ इन अ मैट्रो से फैंस के दिलों में जगह बना पाई हैं. वहीं हाल ही में उनकी फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो ऑडियंस का खास ध्यान खींचते हुए नजर नहीं आ रही है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/o6wtbqQ
via IFTTT

Saturday, October 28, 2023

बचपन से लेकर जवानी और अब भी 66 साल की उम्र में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे इस बच्चे को पहचानने में आपके पसीने छूट जाएंगे. धर्मेंद्र और संजीव कुमार के साथ इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा भी अपने जमाने का जाना माना स्टार रहा है. ये अकेला ऐसा एक्टर है जो बचपन में जितना पॉपुलर हुआ जवानी में भी उतना ही हिट रहा. टेलीविजन, फ़िल्में और अब OTT में भी इस एक्टर  का जलवा बरकरार है. अगर गौर से देखने के बावजूद आप इस बच्चे को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दे की बॉलीवुड के साथ-साथ  मराठी और कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों काम किया है. अगर अभी पहचान में दिक्कत हो रही है तो हिंट के लिए आपको बता देते हैं कि बॉलीवुड की मोस्ट आईकॉनिक फिल्म शोले का ये बच्चा हिस्सा रह चुका है. 

कैटरीना कैफ ने बताया क्या है उनका जुनून, टाइगर 3 से है इसका डायरेक्ट कनेक्शन

ये बच्चा है बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम 

सत्ते पे सत्ता फिल्म में अमिताभ बच्चन का बिगड़ैल भाई का किरदार हो या फिर शोले में अहमद का रोल जिसे गब्बर ने बड़ी ही दरिंदगी से मौत के घाट उतार दिया था या फिर फिल्म नदिया के पार का चंदन. आप इस छोटे से बच्चे को इन कई नाम से जानते हैं. जी हां बिल्कुल ठीक समझ रहे हैं आप इस वर्सटाइल एक्टर का नाम है सचिन पिलगांवकर. अपनी क्यूट सी स्माइल और बेहतरीन एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में हमेशा के लिए जगह बनाकर रखने वाले सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जितना नाम कमाया है, उतना ही कामयाबी उनको स्टार बनकर मिली है. आपको बता दें कि महज़ चार साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया था. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सचिन ने पचास से ज्यादा फिल्में की और उनके साथ काम करने वाले स्टारों में धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे स्टार शामिल थे.

इस एक्ट्रेस ने संजय दत्त के साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, इनके सुपरस्टार पति की फिल्म के रीमेक ने बदली सलमान की तकदीर

बालिका वधु के जरिए सचिन ने लीड रोल की शुरुआत की

सचिन ने बतौर लीड एक्टर जब काम करने की सोची तो पहली फिल्म के तौर पर उनको बालिका वधु के लिए साइन किया गया. बड़े अच्छे लगते हैं...ये गाना इसी फिल्म का है और इस फिल्म ने उस दौर में काफी कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद अंखियों के झरोखे से, नदिया के पार, सत्ते पर सत्ता, त्रिशूल जैसी फिल्मों के जरिए सचिन घर घर के दुलारे बन गए. बॉलीवुड ही नहीं टीवी की लाइन में जब सचिन ने डेब्यू किया तो वो काफी पॉपुलर हो गए. उन्होंने कॉमेडी सीरियल तू तू मैं मैं का डायरेक्शन किया और रीमा लागू स्टारर ये टीवी शो काफी हिट हो गया. सचिन बॉलीवुड के साथ साथ मराठी सिनेमा में भी काफी सक्रिय रहते हैं. उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी एक जानी मानी स्टार हैं और उनकी बेटी भी फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कर रही हैं. हाल ही में सचिन ओट की पापुलर वेब सीरीज सिटी ऑफ़ ड्रीम्स में एक घाघ पॉलिटीशियन का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KLk0IAU
via IFTTT

Friday, October 27, 2023

Doordarshan Serial: एक दौर में दूरदर्शन का नाम ही मनोरंजन का पिटारा हुआ करता था, जिसमें बच्चे, बड़े, बूढ़े, महिलाओं से लेकर सुन और बोल नहीं सकने वाले दर्शकों के लिए भी खास पेशकश हुआ करती थी. खासतौर से शनिवार और रविवार को स्पेशल बनाने का अहम जिम्मा संभाल रखा था दूरदर्शन ने, जिस पर रामायण और महाभारत जैसे शो तो पसंद किए ही गए. हमलोग और बुनियाद जैसे पारिवारिक शो भी खास जगह रखते थे. इसके अलावा चित्रहार और रंगोली जैसे म्यूजिकल शोज भी हफ्ते के चंद दिनों को खास बनाते थे. ऐसा ही एक शो शनिवार को दूरदर्शन पर प्रसारित होता था जो बच्चों के बीच खासा फेमस था.

स्कूल नहीं जाते थे बच्चे

ये शो था शक्तिमान, जिसका बच्चों में इस कदर क्रेज था कि वो अक्सर स्कूल जाना भी स्किप कर दिया करते थे. अगर ये कहें कि शक्तिमान ही छोटे पर्दे का पहला इंडियन सुपर हीरो था तो भी गलत नहीं होगा. शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्ना ने बच्चों को खासा इंप्रेस किया था. हर एपिसोड में वो रेड कलर की खास ड्रेस पहने नजर आते थे. अपना हाथ उठा कर हवा में गोल घूमते थे और सुपर हीरो की तरह एक पल में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते थे. इसी शो में मुकेश खन्ना ने गंगाधर का भी किरदार निभाया था जो एक सीधा सादा सा शख्स है. जरूरत पड़ने पर वही गंगाधर शक्तिमान में तब्दील हो जाता है.

बच्चे करते थे कॉपी

इस शो की खास बात ये थी कि बच्चे भी मुकेश खन्ना के शक्तिमान स्टाइल की नकल उतारा करते थे. हाथ हवा में उठाकर गोल घूमने वाले उनके एक्शन को बच्चे बहुत कॉपी किया करते थे. बीच  ये खबरें भी आईं कि बच्चे नकल उतारते हुए किसी जोखिम में न पड़ जाएं इसलिए शो को ऑफ एयर किया जा रहा है. हालांकि आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक मुकेश खन्ना ने जानकारी दी थी कि ब्रॉडकास्टिंग चार्जेस के बढ़ने की वजह से उन्हें शो बंद करना पड़ा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6SIF4ZO
via IFTTT

Leo OTT Release: Leo ओटीटी पर कब आएगी? Leo किस पर आएगी? Leo नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी? लियो की रिलीज डेट क्या है? इन सभी सवालों के बीच तलपति विजय की लियो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने को तैयार है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं इस फिल्म के ओटीटी रिलीज की डेट और प्लेटफॉर्म की डिटेल भी सामने आ गई है. इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ने वाला है. 

स्ट्रीमिंग अपडेट्स के अनुसार, 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो 33 दिन बाद 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी. इसे सुनने के बाद फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है.

एक यूजर ने नेटफ्लिक्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लियो एक किड्स और एनिमेटेड फिल्म के रिलीज होने की बात कही है. वहीं फैक्ट को दोबारा चैक करने के लिए कहा है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो लियो को रिलीज हुए अभी सात दिन हुए हैं, जिसके चलते भारत में फिल्म ने 264.27 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह 458.8 करोड़ हो चुका है. वहीं इंडिया ग्रॉस 293.8 करोड़ है. 

सात दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे दिन 35.25 करोड़, तीसरे दिन 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़, पांचवे दिन 35.7 करोड़, छठे दिन 32.7 करोड़ और सातवें दिन 14.47 करोड़ का फिल्म ने कलेक्शन हासिल किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yNvuzha
via IFTTT

अमिताभ बच्चन के नाम बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भी हैं फिर चाहे शोले हो या फिर जंजीर या फिर डॉन. अमिताभ ने करियर में अपनी हर फिल्म से दर्शकों के दिलों को जीता है. इतना ही नहीं बिग बी की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है. उन्हीं में से एक अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म दीवार है. दीवार उस साल रिलीज हुई थी, जिस साल अमिताभ की शोले रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों ने बिग बी के करियर को तेज रफ्तार दी थी.

दीवार ने सिनेमाघरों में किए थे 100 हफ्ते पूरे | Deewaar 100 weeks in Theaters

हालांकि दीवार, शोले से पहले रिलीज हुई थी. दीवार में अमिताभ की एक्टिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया था. एंग्री यंग मैन के रोल में उनकी इस फिल्म को देखने के हर दिन बॉक्स ऑफिस पर फैंस और दर्शकों की भीड़ लगी रही. हैरान कर देने वाली बात यह है कि दीवार अपने समय की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 100 हफ्तों से भी ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज रही थी. दीवार उन 13 फिल्मों में से एक है, जिन्होंने 1970-1980 के दशक के बीच पूरे भारत के हर क्षेत्र में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. दीवार को ऑन टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सुपर डुपर हिट फिल्म माना गया था. 

अमिताभ बच्चन दीवार मूवी शूटिंग | Amitabh Bachchan Deewaar Movie

बिग बी के फैंस को यह बात भी हैरान कर सकती है कि उन्होंने शोले और दीवार की शूटिंग एक साथ की थी. चूंकि उनके ज्यादातर सीन्स में उन्हें घर के अंदर या अंधेरे के दौरान दिखाया जाता है, इसलिए वह शोले की शूटिंग सुबह और दीवार की शूटिंग रात में करते थे. एक ही साल 1975 में रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को और भी बड़ा स्टार बना दिया था. इन शोले और दीवार बिग बी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती रही हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gebCRiD
via IFTTT

Thursday, October 26, 2023

साउथ का सिक्का इन दिनों भारत ही नहीं दुनियाभर में चल रहा है. रजनीकांत हो या अल्लू अर्जुन की फिल्मों का हर कोई दीवाना है. लेकिन एक ऐसे सुपरस्टार है, जिनका एक कैमियो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर सूरत बदल देता है. यह और कोई नहीं सुपरस्टार मोहनलाल हैं, जिन्होंने मलयालम भाषा में कई सुपरहिट फिल्में दीं और इन फिल्मों के बॉलीवुड में ही नहीं अन्य भाषाओं में भी रीमेक बने हैं. वहीं उनका एक कैमियो ने फिल्म को करोड़ों दिला दिए हैं. 

चिरंजीवी की साल 2022 में आई फिल्म गॉडफादर आपको याद है, जिसमें तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन क्या आपको पता है. यह फिल्म साल 2019 में आई मोहनलाल की लुसिफर का रीमेक है. 

इसके अलावा साल 2023 में आई रजनीकांत की जेलर में कई कैमियो देखने को मिले थे, जिसमें शिवा राजकुमार और मोहनलाल का नाम शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 605 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. खास बात यह है कि केरल से ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपए हासिल कर लिया है. 

मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के पथानामथिट्टा जिले में हुआ. एक क्लासिक खलनायक की भूमिका के साथ अपना करियर शुरू करने के बाद, वह अब कॉमिक में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्हें मलयालम सिनेमा के टेलेंटेड एक्टर्स में गिना जाता है. मोहनलाल को "पद्म श्री" और "पद्म भूषण" भी मिल चुका है. जबकि उनके पास कुल 5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी हैं, जिनमें भारतम (1991) के लिए दो बार बेस्ट एक्टर और अत्यधिक प्रशंसित वानप्रस्थम (1999) के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार और सम्मान भी शामिल हैं.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JbIMDtK
via IFTTT

Doordarshan 35 Year Old Sunday Special Programs List: टीवी पर शो देखने के शौकीनों के लिए अब तो ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. अब ऊबने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अव्वल तो टीवी चैनल्स की ही भरमार है. उन चैनल्स पर ढेरों शोज आते हैं जो हर मूड के हिसाब से बनते हैं. वो शोज भी पसंद न हो तो ओटीटी का ऑप्शन अपना सकते हैं. जिस पर थ्रिलिंग, एडवेंचरस वेबसीरीज मौजूद हैं तो हर दूसरे दिन एक मूवी की सौगात भी मिल रही है. ये सब भी पसंद न आए तो दिल बहलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ये साधन नहीं थे और टाइम पास करने या खुद को एंटरटेन करने का सिर्फ एक जरिया हुआ करता था दूरदर्शन. जिस पर प्रोग्राम या फिल्म देखने के लिए रविवार (Doordarshan 35 Year Old Sunday Special) तक इंतजार करना होता था. और, जब रविवार आता था तब सबका दिन खास बन जाता था.

क्यों था संडे खास?

 वैसे तो दूरदर्शन पर हर रोज कोई न कोई कार्यक्रम आया ही करता था. लेकिन सीमित समय के लिए. 90 के दशक तक दूरदर्शन पर भी चौबीसों घंटे प्रोग्राम या फिल्म नहीं आया करती थी. बल्कि एक नीयत समय पर ही प्रसारण शुरु होता था. जिसे देखने के लिए पूरी घर बुद्धू बक्से के आगे टकटकी लगाकर बैठा करता था.

पूरा परिवार एक साथ बैठकर उन सीरियल्स को देखता जो दूरदर्शन पर आ रहे हों. न्यूज पढ़ने का सलीका और प्रेजेंटेशन भी अलग ही था. संडे खास इसलिए हुआ करता था क्योंकि संडे को सुबह ही रोचक कार्यक्रम आने लगते थे. जिसका इंतजार पूरे हफ्ते होता था.

ये थी लिस्ट

अब जानिए वो लिस्ट जो 1988 के दशक में सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़ों के वीकेंड को भी खास बनाती थी. यूट्यूब चैनल Pranab Rongpi ने ऐसी पूरी लिस्ट शेयर की है. जिसमें संडे के कार्यक्रमों के नाम और समय बताया गया है. इस लिस्ट के मुताबिक संडे की सुबह शुरु होती थी दूरदर्शन के मोंटाज के साथ फिर सुबह 7 बजे हिंदी न्यूज, सुबह सवा सात बजे फिल्मी गीतों का कार्यक्रम रंगोली, साढ़े नो बजे भारत एक खोज, दस बजे महाभारत, 11 बजे लेखु, साढ़े ग्यारह बजे सुपर सिक्स, 12 बजे परम वीर चक्र, साढ़े बारह बजे साइन लेंग्वेज में न्यूज, दोपहर 1 बजे रीजनल लैंग्वेज की फिल्म, 2 बजे हिंदी समार, दोपहर चार बजे ही मैन, पांच बजे शाम को फिल्म, रात को नौ बजे कक्काजी कहिन और फिर रात 11 बजे अंग्रेजी फिल्म के साथ रविवार खत्म हो जाता था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/H8E93ok
via IFTTT

Wednesday, October 25, 2023

देश में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है. ये ऐसा समय है जब सभी दोस्त, रिश्तेदार और पूरा परिवार एक जगह इकट्ठा होता है. ऐसे में अमेजन प्राइम त्योहार के दौरान साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को और भी खास और एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई शोज लेकर आया है. एक्शन, ड्रामा, रोमांस से लेकर सस्पेंस तक आपको सभी कैटेगरी के एंटरटेनिंग शोज का मजा आप यहां ले पाएंगे. हम आपके लिए अलग-अलग भाषाओं के कुछ टॉप स्ट्रीमिंग शोज की लिस्ट लेकर आए हैं. इन शोज को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं.

ट्रांसफॉर्मर्स - राइज ऑफ द बीस्ट्स

अपने सातवें इंस्टॉलमेंट, ट्रांसफॉर्मर्स - राइज ऑफ द बीस्ट्स के साथ ट्रांसफॉर्मर्स की दुनिया और भी बड़ी होने जा रही है. सातवें पार्ट की कहानी ऑटोबोट्स और ऑप्टिमस प्राइम पर फोक्स्ड है जो अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. इसमें वो पूरी पृथ्वी को नष्ट करने की क्षमता रखने वाले एक नए खतरे का सामना करते हुए नजर आएंगे. उन्हें पृथ्वी को बचाने के लिए ट्रांसफॉर्मर्स के एक पावरफुल ग्रुप मैक्सिमाइल्स के साथ मिलकर काम करना होगा. ये शो बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. 

रेनबो रिश्ता

प्राइम वीडियो पर जल्द आने वाली इस डॉक्यूसिरी में 6 सच्ची लव स्टोरीज दिखाई जाएगी. इन कहानियों के जरिए देश की स्पेशल लव स्टोरीज को सेलिब्रेट किया जाएगा. आप मुख्य किरदारों की दुनिया से रूबरू होंगे जहां उन्होंने अपने नामुमकिन से लगने वाले सपनों के लिए जगह बनाई है.

अपलोड सीजन 3

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को एमी अवॉर्ड वीनिंग राइटर ग्रेग डेनियल ने बनाया है. ये एक साइंस फिक्शन कॉमेडी सीरीज है जिसकी कहानी तकनीकी रूप से एडवांस फ्यूचरिस्टिक दुनिया पर आधारित है. कहानी में किरदारों के पास वर्चुअल दुनिया में अपलोड होने का ऑप्शन है जो स्टोरी लाइन को और भी अनोखा बनाता है. अमेजन ऑरिजिनल्स की ये तीसरी सीरीज 20 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. इसमें कुल 10 एपिसोड है जो 10 नवंबर तक हर सप्ताह रिलीज किया जाएगा.

द ब्यूरियल

अमेजन ओरिजिनल फिल्म द ब्यूरियल एक कोर्टरूम ड्रामा है. इसमें कोर्ट का बहुत ही दिलचस्प केस दिखाया गया है. जो एक शख्स के फैमिली बिजनेस को कॉर्पोरेट दिग्गज के हाथों से बचाता है. इस फिल्म में जैमे फॉक्स, टॉमी ली जोन्स और जेर्नी स्मोलेट प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा की इस केस में कोर्ट इंसाफ का रास्ता कैसे निकालती है.

ताकेशीज कैशल

ये 80 के दशक के फेमस जापानी शो का भारतीय रूपांतरण है जिसमें भुवन बाम कमेंटेटर के तौर पर सुनाई देंगे. यजापानी शो का ये हिंदी वर्जन प्राइम वीडियो पर दिखाई देगा, जिसके टोटल 8 एपिसोड्स हैं.

द अदर जोए

यह अमेरिकी अमेजन ओरिजिनल फिल्म है जिसकी कहानी जोए मिलर (जोसेफिन लैंगफोर्ड) नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. जोए (सुपर स्मार्ट कंप्यूटर प्रमुख) रोमांटिक लव में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है. उसकी लाइफ तब उलट-पुलट हो जाती है, जब जैक एमनेसिया का शिकार हो जाता है और जोए को अपनी गर्लफ्रेंड समझ बैठता है. सच्चाई बताने से ठीक पहले जोए की मुलाकात जैक के कजिन माइल्स से होती है. जोए के मन में माइल्स के लिए रोमांटिक फीलिंग डेवलप हो जाती है. जोए को एहसास होता है की उसके मन में एक साथ दो लोगों के लिए फीलिंग्स है जिसके कारण उसे अपने डर का सामना करते हुए एक मुश्किल फैसला लेना पड़ता है.

रोड टू मिलियन

ये एक रियलिटी शो है जिसमें नौ लोग 1 मिलियन यूरो की इनामी राशि जीतने के लिए कई टास्क कंप्लीट करते नजर आएंगे. जेम्स बॉन्ड से इंस्पायर्ड टास्क में सवालों को ढूंढने के लिए कंटेस्टेंट दुनिया भर की यात्रा पर निकलेंगे. ये एडवेंचर सीरीज 10 नवंबर से स्ट्रीम होगी.

परमानेंट रूममेट्स

सीरीज के तीसरे सीजन में सुमित व्यास और निधि सिंह एक बार फिर मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे मिकेश और तान्या के अलग-अलग फ्यूचर प्लान्स हैं. तान्या विदेश जाना चाहती हैं तो मिकेश भारत में ही रहना चाहता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की तमाम मतभेदों के बावजूद दोनों अपना रिश्ता किस तरह से संभालते हैं. यह कहानी मॉडर्न डे रिलेशनशिप्स के एसेंस को बखूबी दिखाती है. फिलहाल यह सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

एस्पिरेंट्स सीजन 2

ये भारत के टॉप-रेटेड शोज में से एक एस्पिरेंट्स का दूसरा सीजन है. यह अभिलाष, गुरी और संदीप की जर्नी दिखाती हैं जिसमें वो प्यार, करियर और सपनों के बदौलत अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हैं. इस जर्नी में बहुत अधिक दांव पर है जिससे शो का मजा दोगुना हो गया है. इस नए सीजन में प्रजेंट और पास्ट के दो नेरेटिव के जरिए कहनी बदलती और बढ़ती रहती है.

मामा मच्छिंद्र

मामा  मच्छिंद्र  एक तेलुगु एक्शन ड्रामा है जिसमें एक्टर सुधीर बाबू ने परशुराम की भूमिका निभाई है. इसमें परशुराम पिता और सौतेली मां से लड़कर अपनी मां की मौत का बदला लेना चाहता है. ये फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है. परिवार और बदले की ये इंटरटेनिंग स्टोरी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

मार्क एंटनी

ये एक ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है जिसकी कहानी 90 के दशक में सेट है. यह साइंस फिक्शन, फ्यूचर टेक्नोलॉजी और गैंगस्टर्स के हिंसक दुनिया के मेल से उपजे सिलसिले को दिखाती है. मार्क एंटनी जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/K6x40OG
via IFTTT

लियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने सात दिन पूरे कर लिए हैं. तलपती विजय की इस फिल्म को हर दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है. यही वजह है कि लियो ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म लियो में तलपती विजय के साथ संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन तलपती विजय की इस फिल्म की सातवां दिन आते-आते रफ्तार धीमी हो गई है. 

Sacnilk के मुताबिक लियो ने अपने सातवें दिन सिर्फ 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ की तलपती विजय की फिल्म ने पूरे भारत में कुल 264.80 रुपये कमा लिए हैं. हालांकि लियो ने दुनियाभर में अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लियो ने अपने छठे दिन 32.7 करोड़ की शानदार कमाई की थी. जबकि फिल्म का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये था. लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी होती दिखाई दे रही है. 

आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ एक्टर तलपती विजय की फिल्म लियो को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. जवान की ही तरह लियो की भी कमाई जबरदस्त हो रही है. लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DGzc40r
via IFTTT

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपना भेष बदल कर लोगों को इतना एंटरटेन किया कि उन्हें उस किरदार से जाना और पहचाने जाने लगा. तस्वीर में मुस्कुराते हुए खड़ा शख्स भी उन्हीं में से एक है जिन्हें आप आप बच्चा यादव, पलक या संतोष भाभी के नाम से भी जानते हैं. हालांकि शर्त लगा लीजिए, आपको अपनी कॉमेडी से हंसा हंसा कर लोट पोट करने वाले इस कॉमेडियन को देख कर भी पहचान नहीं पाएंगे आप.  अगर गौर से देखने के बावजूद आप इस शख्स को पहचान नहीं पा रहे हैं तो हिंट के लिए आपको बता देते हैं कि ये कपिल शर्मा का जिगरी यार है. सिर्फ टेलीविजन नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुका है ये एक्टर. 

सिर पर बैंड बांधे नजर आ रहा कौन है ये एक्टर 

सिर पर बैंड बांधे तस्वीर में नजर आ रहे इस एक्टर के आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दीवाने हैं. हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा की. यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि आज गोल मटोल से नजर आने वाले कीकू शारदा कभी इतने फिट हुआ करते थे. ये तस्वीर 1996 की है जब लंदन में कीकू शारदा स्ट्रगल किया करते थे. कभी बच्चा यादव तो कभी संतोष भाभी बनाकर कीकू शारदा ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया है. टेलीविजन शो एफआईआर ने कीकू शारदा पहचान दिलाई तो कपिल शर्मा शो से बच्चा यादव घर-घर मशहूर हो गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज विदेश में लोकप्रियता हासिल कर चुके किकू शारदा को कभी नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो से यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया था कि वो बड़े सेलिब्रिटी नहीं हैं.  खुद किकू शारदा ने के इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था.

ऐसा रहा किकू शारदा का टेलीविजन करियर

14 फरवरी 1976 को जोधपुर, राजस्थान में जन्मे किकू शारदा ने साल 2001 में मिट्टी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा टीवी में वो 2003 में हातिम सीरियल में होबो के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उनके बड़े-बड़े कान देखकर लोगों को खूब हंसी आती थी. हालांकि, किकू शारदा का फेमस किरदार कॉमेडी नाइट विद कपिल में पलक का था, जिसमें दो चोटी बांधकर वो एक लड़की का रोल निभाते थे. किकू शारदा के फेमस शोज की बात की जाए तो वह कॉमेडी नाइट विद कपिल, FIR, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, भूत वाला सीरियल जैसे कई बेहतरीन शोज में नजर आ चुके हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/H9fADzh
via IFTTT

Mamta Kulkarni Childhood Unseen Photo: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लेकर आए हैं, जो अपने टाइम की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. इनके आगे करिश्मा, माधुरी और रवीना जैसी हीरोइन फेल थीं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पाए? अगर नहीं तो बता दें कि फोटो में दिख रही बच्ची बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हैं. ममता कुलकर्णी अपने टाइम में बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हुआ करती थीं. ममता को लोग उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए भी पसंद करते थे. 

ड्रग माफिया से की शादी  

ममता कुलकर्णी ने वैसे तो खुद को फिल्मों से दूर कर लिया है, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. कहते हैं कि करियर को बीच में ही छोड़ कर ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से ममता कुलकर्णी ने शादी कर ली थी और देश छोड़ दिया था. विक्की के कारण वह जांच के दायरे में भी आ गई थीं. इतना ही नहीं, बाद में एक्ट्रेस साध्वी भी बन गई थीं. बता दें कि ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था. 1990 के दशक के दौरान वह सैफ अली खान के साथ आशिक आवारा, नाना पाटेकर की क्रांतिवीर, सलमान खान के साथ करण अर्जुन और अक्षय कुमार के साथ सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं.

Latest and Breaking News on NDTV

ममता कुलकर्णी ने पत्रिका 'स्टारडस्ट' के एक अंक में अपने फोटोशूट से धमाल कर दिया था. उस दौर में भी वह काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराने से नहीं कतराईं. ममता कुलकर्णी के बारे में कुछ ज्यादा खबर नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनका एक अकाउंट बना हुआ है, जिस पर उनके लेटेस्ट फोटोशूट और वीडियो शेयर किए जाते हैं. तो कैसी लगी ममता कुलकर्णी की ये बचपन की फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/N2KTnAw
via IFTTT

Tuesday, October 24, 2023

Leo Box Office Collection Day 6: सुपरस्टार तलपती विजय की फिल्म लियो हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. लियो को शानदार ओपनिंग भी मिली थी. वहीं 5 दिनों तलपती विजय ने कमाई में नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि यह फिल्म सिर्फ 5 दिनों में 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. इतना ही नहीं अपने पहले सोमवार के बाद मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

लियो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 217.10 करोड़ की कमाई की. यहां लियो का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है. लियो ने अपने छठे दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) 31.50 करोड़ की भारतीय कमाई की. इसी के साथ फिल्म के छह दिन का कलेक्शन 248.60 करोड़ हो गया है. लियो अब जल्द ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है. इसी के साथ तलपती विजय की यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 

आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को रिलीज हुई साउथ एक्टर तलपती विजय की फिल्म लियो को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में तलपती विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/igHfZYo
via IFTTT

Ganapath Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का बॉक्स ऑफिस पर हर दिन बुरा हाल देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब जब यह बॉक्स ऑफिस पर आई है तो हर दिन फिल्म को बुरे हालातों से गुजरना पड़ रहा है. पांच दिनों में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का ऐसा हाल हुआ है कि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये की भी कमाई नहीं कर सकी. गणपत ने अपने पांचवें दिन शुरूआती रुझानों की मानें तो 1.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ गणपत का कुल कलेक्शन 9.80 करोड़ हो गया है.

बात करें गणपत फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो इसने 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.30 करोड़ का कारोबार किया था. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की यह बिग बजट फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं गणपत के साथ रिलीज हुई साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव, घोस्ट अच्छी कमाई कर रही हैं. इतना ही नहीं गणपत से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 को मिल रहा है.

बता दें कि फिल्म गणपत का निर्देशन क्वीन और सुपर 30 जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर विकास बहल ने किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन का फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में देखने को मिल रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का क्या हश्र होता है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yjoVexv
via IFTTT

बॉलीवुड के कई सितारे फिल्मों के साथ-साथ विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनता एक-दूसरे के साथ काफी विवाद देखने को मिल चुका है. इतना ही नहीं एक्टर्स और फिल्म मेकर्स के बीच भी अक्सर झगड़े की खबर सुनने को मिलती है, जिसका असर फिल्मों पर भी पड़ता है. ऐसा ही कुछ 29 साल पहले आई एक फिल्म के साथ भी हुआ था, जब अक्षय कुमार ने फिल्म की डबिंग को आधे पर ही छोड़ दिया था. इस फिल्म का नाम सुहाग था. यह फिल्म साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा करिश्मा कपूर और नगमा मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर का प्रोड्यूसर के साथ काफी विवाद देखने को सुनने को मिला था, जिसके कारण सुहाग का सुपरहिट गाना गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा करिश्मा को छोड़ नगमा पर फिल्माया गया था. इतना ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ अक्षय कुमार का भी विवाद रहा था.

इस वजह से खिलाड़ी कुमार ने सुहाग की डबिंग को आधे में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद आधी फिल्म में अक्षय कुमार की आधी आवाज को डब करना पड़ा था. हालांकि जब फिल्म सुहाग सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसने शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करिश्मा कपूर और नगमा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. सुहाग फिल्म का कुल बजट 3 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 12.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म हिट साबित हुई थी. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/u6ilhcD
via IFTTT
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में हर साल 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को स्ट्रोक होता है जिसमें से 50 लाख से अधिक की मौत हो जाती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/vpMLc0t
via IFTTT

Monday, October 23, 2023

Salaar New Poster: सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार: पार्ट वन - सीजफायर' एक मच अवेटेड एक्शन फिल्म है इंडियन सिनेमा में. इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त चर्चा है और ये फैन्स की प्रभास के लिए दीवानगी और उनके काम की अट्रैक्शन को दिखाता है. इस बीच प्रभास के जन्मदिन के खास मौके को और भी स्पेशल और यादगार बनाते हुए मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने सालार एक्टर प्रभास को जन्मदिन विश किया.

सुपरस्टार प्रभास को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में जबरदस्त स्टारडम हासिल है. हर साल उनके जन्मदिन को उनके फैन्स त्योहार की तरह मनाते हैं, और इस साल सालार के आने के साथ ही उनके फैन्स का उत्साह उम्मीदों से कहीं ज्यादा बढ़ गया है. प्रभास के प्रति एक अहम और अनूठी समर्पण के रूप में ट्विटर ने 'सालार' से उनके कैरेक्टर लुक के विशेष इमोजी पेश किया है. यह एक अद्भुत सम्मान है और जो  एक्टर के ग्लोबल फैन बेस का एक बड़ा सबूत भी है. ये इमोजीज कुछ खास हैशटैग्स के साथ जुड़े हैं, जिसमें #Prabhas, #SalaarCeaseFireOnDec22, #SalaarCeaseFire, and #SalaarComingBloodySoon शामिल हैं. इन इमोजी ने फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा और उत्साह को और बढ़ा दिया है.

सालार का क्रेज तो कमाल का है! सालार: पार्ट 1 - सीजफायर तो रिलीज से पहले ही एक सनसनी बन गया है, और इसके साथ ही रिकॉर्ड सेट कर रहा है. सालार के प्रशंसकों ने किसी भी फिल्म के पोस्टर का सबसे बड़ा कटआउट बनाकर इतिहास रचा है, और वो भी प्रभास के जन्मदिन के मौके पर. कुकटपल्ली, हैदराबाद में, एक बड़ा ही स्मारकीय कटआउट तैयार किया गया है, जिसका हजारों प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं. ये एक ऐसा माहौल बना हुआ है जो देखने लायक है. यह पहली बार हो रहा है कि फैन्स ने किसी फिल्म के पोस्टर का इतना बड़ा कटआउट बनाया है. उत्साह का तो अगला स्तर है!

'बाहुबली' स्टार प्रभास और ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के पहले और रोमांचक सहयोग से दर्शकों की उम्मीदें निश्चित रूप से आसमान छू रही हैं और उन दोनों का लक्ष्य एक सिनेमाई स्पेक्टिकल देना है. बता दें कि यह दर्शकों और जनता के लिए पहले कभी न देखी गई दुनिया है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, "सालार" एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने का वादा करती है. भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज प्रभास और प्रशांत नील का एक साथ आना बिना किसी शक फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट्स में से एक है. होम्बले फिल्म्स, सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू होंगे. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JGt9aqC
via IFTTT

Sunday, October 22, 2023

सोशल मीडिया पर इन गलतियों से टूट सकता है रिश्ता

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/A9XBFle
via IFTTT
व्रत के बाद करें इन चीजों का सेवन

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/IAvlsT2
via IFTTT
महानवमी के पावन मौके पर दिन की शुरुआत उनके नमन से करें। शक्ति मंत्रों और भक्तिगीत गा सकते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को महानवमी के मौके पर भक्तिमय और सुंदर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/fYkMRJ3
via IFTTT

Saturday, October 21, 2023

तकदीर किसे कहां से कहां ले जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड में भी एक ऐसे ही लेजेंड्री एक्ट्रेस रहीं. जिनकी जिंदगी घूमते घूमते उन्हें इस ग्लैमर से भरी दुनिया में लेकर आ गई. इस एक्ट्रेस की जिंदगी शुरू हुई तिब्बत से, स्कूली पढ़ाई हुई दार्जिलिंग से और फिर माया नगरी के बुलावे पर तकदीर मुंबई ले आई. जहां उनकी पहचान बनी एक्ट्रेस लतिका (Actress Latika) के रूप में, जिन्होंने बीटाउन के बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स के साथ काम किया. आइए जानते हैं कौन थीं एक्ट्रेस लतिका.

एक्ट्रेस लतिका का सफर 

ऑस्ट्रेलियाई पिता और तिब्बती मूल की लतिका का असल नाम हूंगू लामू था. लतिका जब बहुत छोटी थीं तब ही उनके पिता चल बसे. मां ने दूसरी शादी की तो लतिका को अनाथ आश्रम जाना पड़ा. जिसे एक स्कॉटिश मिशनरी संचालित करती थी. उसमें दाखिले के लिए लतिका को ईसाई बनना पड़ा. बाद में सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ तो लतिका भी उनके साथ ही मुंबई आ गई. इस तरह लतिका ने पहली बार मुंबई में कदम रखा. जहां से उनकी तकदीर बदलने वाली थी.

लतिका को इस तरह मिला फिल्मों में काम

लतिका जहां रहा करती थीं वहां उनके पड़ोस में एक कथक डांसर रहती थीं. उन्हें देखकर लतिका की भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जागी. एक दिन उस कत्थक डांसर के साथ वो मिनर्वा स्टूडियो पहुंची. जहां उन पर सोहराब मोदी की नजर पड़ी. उन्होंने लतिका को यही नाम यानी कि लतिका नाम दिया और साल 1944 में रिलीज हुई फिल्म परख में काम करने का मौका भी दिया. इस दौरान लतिका ने गोपीनाथ नाम की फिल्म में राज कपूर और जुगनू में दिलीप कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ भी काम किया. 1944 से 1949 तक लतिका ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए. साल 1949 में उन्होंने मशहूर कॉमेडी एक्टर गोप से लव मैरिज की और फिल्मों को अलविदा कह दिया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WHqZoY6
via IFTTT

हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में कम ही हो पाता है. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो इतना कमाती हैं कि बॉलीवुड फिल्में भी इनके आगे फीकी पड़ती है. ऐसी ही एक फिल्म है, जिसका बजट लगभग 29.64 अरब रुपये था. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 71.49 अरब रुपए की कमाई की थी. वहीं क्रेज की बात करें तो ये फिल्म ऐसी है कि हर पार्ट को फैंस को पसंद आता है. वहीं भारत में कोने-कोने में इस फिल्म के दीवानों की कोई कमी नहीं है.

यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम है, जो कि साल 2018 में आई एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर की विनाशकारी घटनाओं के बाद, खंडहर हो चुके ब्रह्मांड की कहानी बताता है. जहां बचे हुए सहयोगियों की मदद से थानोस के कार्यों को उलटने और ब्रह्मांड में संतुलन बहाल करने के लिए एवेंजर्स एक बार फिर इकट्ठा होते हैं. 

एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशक एंथोनी रूसो और जो रूसो हैं. वहीं इसमें लीड रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो और क्रिस हेम्सवर्थ नजर आए थे. भारत में इस हॉलीवुड फिल्म ने 373.22 करोड़ का कलेक्शन किया था. सीरीज की बात करें तो एवेंजर्स की चार सीरीज है, जिसमें पहला पार्ट द एवेंजर्स 2012 में आया था. इसके बाद साल 2015 में एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर 2018 में आया था.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xY0aLCk
via IFTTT