+10 344 123 64 77

Saturday, September 30, 2023

दुनियाभर में स्पोर्ट्स का कोई भी इवेंट हो तो उसके लिए खास एंथम तैयार होता है. उस एंथम की खासियत ये होती है कि वो अपने देश के खिलाड़ियों की हौसलाफजाई भी करता है और दर्शकों को भी उस खेल से जोड़ता और उनका उत्साह बढ़ता है. यही वजह होती है कि खेल शुरु होने से काफी पहले ही वो एंथम रिलीज होने लगते हैं और लोग उन्हें गुनगुनाने भी लगते हैं. 2003 के वर्ल्ड कप से पहले भी ऐसा ही एक एंथम तैयार हुआ था,जो टीम इंडिया को मोटिवेट करने के लिए था. इस एंथम की खास बात ये थी कि इसे पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था.

ऐसा था एंथम

साल 2003 के लिए बने इस वर्ल्ड कप में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए थे. उनके अलावा अभिषेक बच्चन, फिरोज खान भी दिखी. करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस भी इस एंथम का हिस्सा रहीं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी इस एंथम को अपनी मौजूदगी से खास बनाया. लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाले चेहरे थे अदनान सामी, जो इस एंथम में दिखे भी और इस एंथम को गाया भी. अदनान सामी उस वक्त एक पाकिस्तानी सिंगर थे. लेकिन भारत का एंथम गाने के लिए उन्हे ही चुना गया.

वर्ल्ड कप की यादें

इस एंथम को देखकर लोगों के जहन में उस वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो स्कूल जाने से पहले हमेशा इस एंथम को सुना करते थे. एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ सिंगर ही पाकिस्तानी नहीं थे बल्कि स्पोंसर भी बाहर के ही थे. एक यूजर को उस दौर की टीम भी याद आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि वो जबरदस्त टीम थी, जिनका खेल देखने में मजा आता था. एक यूजर ने लिखा कि पुरानी यादें ताजा कराने के लिए धन्यवाद.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YLptG1F
via IFTTT

सनी देओल की गदर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ डेढ़ महीने हो चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के बाद भी गदर 2 की कमाई में खास असर देखने को नहीं मिला. अब सनी देओल की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. गदर 2 ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है. भारत में सनी देओल की फिल्म की कमाई शाहरुख खान की फिल्म से आगे निकल गई है. 

फिल्म पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 524.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं सनी देओल की गदर 2 की कमाई 524.75 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म ने यह आंकड़ा सात हफ्तों के बाद पार किया है. इसके साथ ही गदर 2 भारत में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि गदर 2 पिछले महीने 11 तारीख को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से बनी हुई थी और रिलीज के बाद गदर 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. वहीं 48वें दिन यह कमाई केवल 40 लाख रुपये की कमाई की है. बता दें, गदर 2 में सनी देओल के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा देखने को मिल रहे हैं. वहीं साल 2001 में आई गदर से आगे की कहानी गदर 2 दिखाती है.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GlCT8LZ
via IFTTT

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े खानदान है जिनका नाम इंडस्ट्री के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है, चाहे कपूर खानदान हो या रोशन फैमिली. उन्हीं में से एक परिवार है ये है जिसमें मौजूद लगभग हर शख्स  ही सुपरस्टार है. चाहे हस्बैंड वाइफ हों, इनका बेटा हो या उनकी बहू ही क्यों ना हो. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं ऐसे ही सुपरस्टार की तस्वीर जिनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और इस तस्वीर में तो ये सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नाक में उंगली करते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा कौन 

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए, इसमें आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे होंगे, लेकिन उनके सामने एक बच्चा खड़ा हुआ है और उनकी नाक में उंगली करते हुए इशारा कर रहा है, क्या आपने इस बच्चे को पहचाना. अगर नहीं, तो एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि अमिताभ बच्चन से इनका गहरा नाता है और इनका दिल विश्व सुंदरी पर आया है. अगर अभी भी आप गैस नहीं कर पाए हैं तो हम आपको बता दें कि  ये कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन हैं  जो तस्वीर में अपने पापा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहा है और बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.

पापा जैसा करियर नहीं फिर भी दी कई हिट फ़िल्में 

अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर को लेकर हमेशा ही लोग उंगली उठाते है और उनका कंपैरिजन हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ किया जाता है. हालांकि, उनके पापा की तुलना में उनका करियर इतना शानदार नहीं रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी है जिसमें धूम, धूम टू, दसवीं, गुरु, बंटी और बबली जैसी कई फिल्में शामिल है. इसी साल उनकी फिल्म घूमर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसमें एक डिसेबल लड़की के क्रिकेट करियर को दिखाया गया था, इसमें अभिषेक बच्चन ने कोच की भूमिका अदा की थी और ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद की गई है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन SSS-7, बच्चन सिंह, साहिल लुधियानवी बायोपिक, सालगिरह मुबारक और धूम 4 में नजर आने वाले हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/CxXqWcg
via IFTTT

Friday, September 29, 2023

Skanda Box Office Collection day 2: राम पोथीनेनी और श्री लीला स्टारर स्कंदा की चर्चा बीते कई दिनों से थी. जहां फैंस ने स्कंदा का ट्रेलर काफी पसंद किया था तो वहीं पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस नई फिल्मों की रिलीज के बीच साउथ की इस फिल्म ने अपनी पहचान बना ली थी. हालांकि फुकरे 3 भी किसी मामले में पीछे नहीं रही है और स्कंदा को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कह रहे हैं, जो कि दो दिनों में हैरान कर देने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर... 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन स्कंदा ने केवल 5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 16.50 हो गया है. गौरतलब है कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 11.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था, जो कि 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 16.5 रहा है. 

फुकरे 3 की बात करें तो पहले दिन इस बॉलीवुड फिल्म ने 8.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन यह 7.50 करोड़ रहा है. वहीं दो दिनों की कमाई के बाद 16.32 करोड़ फिल्म की कमाई हो गई है, जो कि राम पोथीनेनी की स्कंदा से कम है. 

बता दें, इस हफ्ते कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिनमें फुकरे 3 के अलावा साउथ की फिल्में चंद्रमुखी 2, स्कंदा, कन्नूर स्क्वॉड और इराइवन अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/m60Svex
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कम उम्र से ही प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करते रहना सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसमें लाइफस्टाइल की विशेष भूमिका होती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/qvnBWEb
via IFTTT

Jawan Box Office Collection day 23: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. वहीं अब उनकी जवान के बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड को देखते हुए बादशाह कहा जाए. इसमें कोई गलत बात नहीं है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ शाहरुख खान की 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं अब चौथे वीकेंड में फिल्म कौनसा नया रिकॉर्ड बनाती है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वीकेंड के साथ ही जवान 600 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर जाएगी.

23वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1043 करोड़ हो गई है. इंडिया ग्रॉस 699.05 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है, जिसके बाद गदर 2 और पठान पीछे छूट चुकी है. गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म ने एक दिन पहले ही यह तमगा हासिल किया था. लेकिन एक बड़े गैप के साथ जवान ने यह अपने नाम कर लिया है. 

21 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. 

बता दें, जवान में शाहरुख खान पिता और बेटे का डबल रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके अलावा इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का एक खास कैमियो है, जो फैंस का दिल जीत रहा है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aUZu6mg
via IFTTT

विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. द कश्मीर फाइल्स की शानदार सफलता के बाद डायरेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर भारत की वैक्सीन पर फिल्म द वैक्सीन वॉर बनाने का फैसला किया. लेकिन विवेक अग्निहोत्री को कोरोना वैक्सीन पर फिल्म बनाने का ज्यादा फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. द वैक्सीन वॉर दो दिन में डेढ़ करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. 

विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म गुरुवार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ 85 लाख रुपये से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरी दिन द वैक्सीन वॉर का कलेक्शन काफी घट गया. इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन सिर्फ 60 लाख रुपये की ओपनिंग की है. इस तरह द वैक्सीन वॉर ने दो दिन में कुल 1.45 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. बताया जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म का कुल बजट 10 से 12 करोड़ रुपये है. द वैक्सीन वॉर की शूटिंग पिछले साल शुरू की गई थी. 

बीते दिनों द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया गया है. द वैक्सीन वॉर के लिए विवेक अग्निहोत्री ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाले ICMR और NIV के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च की और उसके बाद फिल्म बनाने का फैसला किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3UypW6d
via IFTTT

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन न जाने कितनी ही चीजें वायरल होती हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें होती हैं, जिसे देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. अब तक आपने न जाने कितने ही सेलेब्स के बचपन की फोटो को देखा होगा. ऐसी ही एक मशहूर सितारे की फोटो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये बच्चा आज के टाइम में बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहलाता है. फोटो में दिख रहे इस मासूम बच्चे को पैदा होने पर पिता ने गोद लेने से इनकार कर दिया था. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां और भाई-बहन के साथ नजर आ रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि हम सबके प्यारे गोविंदा हैं, जिन्हें प्यार से चीची नाम से भी जाना जाता है. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था. दरअसल, जब वे अपनी मां के गर्भ में थे तो उनकी मां साध्वी बन गई थीं, और जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाया नहीं. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी है. कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया".

वहीं गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. वे अपनी मां को किसी देवी की तरह पूजते थे. गोविंदा कई बार बता चुके हैं कि वे अपनी मां के पैरों को धोकर उसका पानी पिया करते थे. बात करें गोविंदा की तो वे 90 के दशक के सबसे पॉपुलर हीरो रह चुके हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SaTvY0s
via IFTTT

Thursday, September 28, 2023

ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे ने बॉलीवुड में अपना नाम तो खूब बनाया लेकिन एक सपोर्टिंग हीरो बनकर रख गया. इनकी फिल्में एक से बढ़कर रहीं और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाल किया, लेकिन उस सफलता का श्रेय कभी पूरी तरह इन्हें नहीं मिल सका, क्योंकि ये अधिकतर डबल हीरो वाली फिल्मों में नजर आए. उसके बाद हीरो के दोस्त के किरदारों को लेकर इन्हें पहचाना जाना लगा और उसी के लिए इन्हें फिट समझा जाने लगा. ऐसे में बॉलीवुड में लीड एक्टर बनने का इनका सपना टूटने लगा तो इन्होंने पड़ोसी देश जाकर फिल्में करनी शुरू कर दी.

साइड हीरो के तौर पर मिली पहचान

ये बच्चा चंकी पांडे हैं. 26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी पांडे 61 साल के हो गए हैं. चंकी पांडे मुंबई में अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ अपना रेस्टोरेंट भी चलाते हैं और उनकी बेटी अनन्या पांडे भी आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बॉलीवुड में शुरुआती हिट फिल्में देने के बाद एक दौर आया जब चंकी पांडे को न तो रोमांटिक रोल्स के लिए फिट समझा गया न ही एक्शन फिल्मों के लिए और वह साइड एक्टर बनकर रह गए. साल 1988 में आई अनिल कपूर की फिल्म तेजाब में चंकी उनके दोस्त के किरदार में नजर आए और फिर उन्हें इसी तरह के रोल्स यानी साइड हीरो के रोल के लिए फिट समझा जाने लगा.

बांग्लादेश में हिट पर हिट

चंकी पांडे बॉलीवुड में मन लायक काम न मिल पाने की वजह से निराश रहने लगे और उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा का रुख किया. बांग्लादेश में चंकी की फिल्में खूब पसंद की गईं. उन्होंने यहां 'स्वामी केनो आसामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची' और 'मेयेरा अ मानुष' जैसी कई सुपर हिट फिल्में दी और वह यहां के अमिताभ बच्चन कहे जाने लगे. बॉलीवुड में उन्होंने 2003 में फिल्म कयामत के साथ वापसी की. इसके बाद हाउसफुल और पेइंग गेस्ट जैसी फिल्में की. कॉमेडी रोल्स में उन्हें काफी पसंद किया गया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UDXL1tS
via IFTTT

Wednesday, September 27, 2023

Jawan Box Office Collection day 21: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुखान की जवान ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया आयाम सेट कर दिया है. हालांकि क्या 1000 करोड़ पार करने के बाद जवान की कमाई सिमट जाएगी. ऐसा हम नहीं बल्कि वीकडेज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है, जो कि वन डिजिट में देखने को मिला है. इसे देखने के बाद किंग खान के फैंस का निराश हो सकते हैं. हालांकि वीकेंड पर एकबार फिर जवान का ताबड़तोड़ कलेक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि मेकर्स ने फैंस को डबल धमाका ऑफर जो दे दिया है. आइए आपको बताते हैं 21वें दिन फिल्म ने कितनी की है कमाई... 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 21वें दिन शाहरुख खान की जवान ने केवल 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में जवान की कमाई 576.23 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा  1022 करोड़ पार हो चुका है. इंडिया ग्रॉस 686.15 करोड़ है. 

20 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़ और 20वें दिन 4.9 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जो कि बेहद कम थी. 

बता दें,  नई फिल्मों की रिलीज और जवान की कम होती कमाई के बीच एक धमाकेदार ऑफर मेकर्स ने दिया है, जिसके चलते एक के साथ एक फ्री जवान की टिकट मिलेगी. हालांकि इसका असर कितना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.  
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rzYGQIV
via IFTTT
अगर आप भी अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाते हैं तो आज के दिन प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भगवान श्रीहरि के शक्तिशाली मंत्र भेज सकते हैं, जिनके जाप से दिन की पवित्र शुरुआत की जा सके।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/1nVG82w
via IFTTT

अभिनेता जैकी श्रॉफ अक्सर अपने इंटरव्यूज या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिंपल और मजेदार रेसिपीज शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फार्म टू टेबल वीडियो शेयर किया जिसमें वह टेबल पर रखे खाने के साथ-साथ आसपास की ग्रीनरी भी दिखा रहे हैं. इस वीडियो में दिखाए जा रहे खाने में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया की जग्गू दादा को सफाई देनी पड़ी. दरअसल, जैकी ने जब कैमरा टेबल पर रखी दाल की तरफ किया तो उसमें एक मक्खी दिखाई दी. एक यूजर ने जब इसे लेकर कमेंट सेक्शन में सवाल पूछा तो जग्गू दादा भी इस पर सफाई देने से खुद को रोक नहीं पाए.

वीडियो में दिखाई खाने की झलक

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जैकी श्रॉफ ने अपने खाने की झलक फैंस के साथ शेयर की. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ ने एक के बाद एक टेबल पर रखे सभी डिशेज को दिखाया है. उनके खाने में रोटी, करेले की भाजी, करी, चना, सलाद और अचार के साथ-साथ दाल भी शामिल थी. सभी डिशेज को दिखाने के बाद उन्होंने अंत में आस-पास की हरियाली भी दिखाई. पोस्ट के कैप्शन में जग्गू दादा ने लिखा, "खेत से टेबल तक, आज हमने नेचुरल चीजें पकाई. जमीन से जुड़े रहना और स्वस्थ रहना ही एकमात्र तरीका है. रेसिपी चाहिए तो बताना, बीड़ू."  

दाल में नजर आई मक्खी

टेबल पर रखे खाने को दिखाते हुए जब कैमरा दाल की तरफ गया तो उसमें मक्खी दिखाई दी. इसपर एक यूजर ने लिखा, "दाल में मक्खी गिरी हुई है. क्या मैं अकेला हूं जिसने यह देखा?" इस कमेंट पर जब जग्गू दादा की नजर गई तो यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "बिड़ू जंगल में बैठा हूं."एक्टर जैकी श्रॉफ के इस पोस्ट पर फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए. उन्हीं के अंदाज में दाल में गिरी मक्खी को लेकर एक यूजर ने लिखा, "दाल का गेम बज गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दाल मक्खी-नी." इसके अलावा एक यूजर ने उन्हें एक फूड शो शुरू करने और शो के लिए मजेदार टाइटल्स का भी सुझाव दे दिया. यूजर ने लिखा, "आपके फूड शो के लिए कुछ नामों का सुझाव है - बिड़ू रेसिपी बुक, जग्गू का जादू, जैकी का जलवा. आपको जो भी नाम रखना हो रख लीजिए पर शो शुरू करिए, लोगों को जरूरत है."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/90iaz4t
via IFTTT
इस गणपति विसर्जन के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को सुंदर गीतों और दिल छू लेने वाले संदेशों को भेजकर मिलकर गजानन को विदाई दें और ये कामना करें कि गणेश भगवान का आशीर्वाद सभी अपनों पर बना रहे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/tQ7CNAn
via IFTTT

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने इस इंडस्ट्री में 35 साल का वक्त बिताया है और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. प्रेम से लेकर टाइगर तक हर किरदार में उन्होंने न सिर्फ जान डाल दी बल्कि यादगार बना दिया. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने शोहरत की बुलंदियां देखी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके सितारे गर्दिश में आ गए थे और लगातार उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही थीं. तब साउथ फिल्मों के एक सुपरस्टार ने सलमान को सहारा दिया और फिर से खुद को साबित करने का मौका भी लेकर आए.

साउथ के इस सितारे ने सलमान को संभाला

साल 2002 से 2007 तक सलमान खान के करियर का वो दौर रहा, जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म नो एंट्री के बाद सलमान की कई सारी फिल्में जैसे सुष्मिता सेन के साथ आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया', ‘ये है जलवा', ‘गर्व: गौरव और सम्मान' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. सलमान एक हिट के लिए तरस रहे थे. तभी साउथ के सुपरस्टार प्रभु देवा ने सलमान को लेकर एक फिल्म बनाने का फैसला लिया. बतौर डायरेक्टर प्रभु देवा फिल्म ‘वॉन्टेड' लेकर आए.

सलमान खान बन गए एक्शन हीरो

साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ सलमान खान के करियर को संभाला बल्कि उनके करियर के लिए ये बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. ये फिल्म सुपरहिट रही और सलमान खान की इमेज एक एक्शन हीरो की बन गई. इसके बाद वह ‘दबंग', ‘बॉडीगार्ड' और ‘एक था टाइगर' जैसे फिल्मों के साथ एक्शन हीरो के रूप में अपनी दमदार पहचान बना पाए. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WFPQMj3
via IFTTT

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जो अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. उन्हीं में से एक है तस्वीर में नजर आ रहा है ये क्यूट सा बच्चा, जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और लविंग एक्टर में से एक है और बड़े पर्दे से लेकर पर्सनल लाइफ में भी ये अपने रोमांस को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. इन्होंने अपने से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ भी रोमांस किया है और अपने से 9 साल छोटी एक्ट्रेस को भी डेट किया है. तो  जरा तस्वीर को गौर से देखिए और बताइए करिश्मा कपूर के साथ दिख रहा कौन है बॉलीवुड का ये डैशिंग एक्टर.

करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रहा बच्चा कौन 

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस लोलो यानी कि करिश्मा कपूर के साथ पोज देता है ये बच्चा कौन है? अगर समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें डेनिम जैकेट और जींस पहना ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ही है, जो तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीर खुद करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. 

अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहा एक्टर 

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. इनका नाम फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ चुका है. कभी इन्होंने दीपिका पादुकोण को डेट किया, तो कभी कैटरीना कैफ को, इसके बाद लंबे समय तक इन्होंने अपने से 9 साल छोटी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गंगूबाई उर्फ आलिया भट्ट को डेट किया और इसी साल अप्रैल के महीने में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए, उनकी एक छोटी बेटी राहा भी है.

फिल्म में अपने से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस को किया डेट 

28 सितंबर 1982 को कपूर खानदान में जन्मे रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने वेक अप सिड, बर्फी, तमाशा, संजू, यह जवानी है दीवानी, रॉकस्टार, तू झूठी मैं मक्कार और ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया. 2016 में आई फिल्म ए दिल है मुश्किल में उन्होंने खुद से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस भी किया था और जल्द ही रणबीर की फिल्म एनिमल साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ आने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qQaheRX
via IFTTT

क्या आपने इस फोटो में दो डॉग के साथ नजर आ रही लड़की को पहचाना. अगर नहीं, तो थोड़ा दिमाग लगाइए और बताइए आखिर ये है कौन? नहीं पहचान पाएं तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. इस लड़की की आवाज ही उसकी पहचान बन गई. फोटो में डॉगी के साथ नजर आ रही इस लड़की ने 70 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर अपने सुरों का जादू चलाया. हर नगमें में इनकी फनकार और हर जुबान पर इनके ही गाए गानें आज भी रहते हैं. अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि आखिर फोटो में शांत सी लड़की कौन है. बिल्कुल सही समझे हैं.

दो डॉग के साथ दिख रही ये लड़की कोई और नहीं बल्कि हमारी लता दीदी यानी लता मंगेशकर हैं.

क्रिकेट का शौक,साड़ियों की शॉपिंग पसंद

लता मंगेशकर आज हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी मन में बसा है. उनकी एक-एक यादें ताजा हैं, हर गानें ऐसा लग रहा मानों लता दी सामने ही खड़ी होकर गा रही हैं. हर इंसान का लता दीदी से अपनेपन का कनेक्शन था. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि लता दीदी को सिंगिंग के अलावा क्रिकेट का काफी शौक था. कई बार उन्हें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ देखा गया था. उन्हें साड़ियों की शॉपिंग करना अच्छा लगता था.

लता दीदी का डॉग से लगाव

लता मंगेशकर को जानवरों का खास प्यार था. खासकर डॉग्स तो उन्हें खूब पसंद आते थे. सोशल मीडिया पर डॉग्स के साथ पोज देते हुए उनकी कई तस्वीरें हैं. उनमें से एक तस्वीर उनके बचपन की भी है. इस तस्वीर में लता दीदी साड़ी में नजर आ रही हैं. उनके अगल-बगल दो डॉग हैं. जिनका नाम गुड्डू और बुड्डू था. दोनों ही डॉग उनके काफी करीब थे. उन्हें वो बच्चों की तरह पालती थीं. उनकी हर चीजों का ख्याल रखा करती थीं.

डॉग्स के साथ लता दीदी की तस्वीरें

एक बार लता दीदी ने अपने पेट्स के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की थी. इनमें कुछ फोटो पुराने समय की और कुछ उनके ओल्ड एज की थीं. उनकी ये फोटोज फैंस को खूब पसंद आई थीं. इन फोटोज के कैप्शन में लता दीदी ने लिखा था- 'नमस्कार....आज इंटरनेशनल डॉग डे है. डॉग्स इंसान के सच्चे दोस्त हैं और हमसे सिर्फ प्यार की ही उम्मीद रखते हैं. अगर सड़क पर आप को ऐसा कोई भूखा बेजुबान दोस्त दिखाई दे तो उसे मारिए नहीं, उससे प्यार करिए, उसे खिलाइए, क्योंकि इसी में इंसानियत है.' बता दें कि लता दी बहुत ही सरल स्वभाव की थीं. समाज सेवा के बहुत से काम उन्होंने किए थे. सामाजिक कल्याण वाले काम करने का उन्हें शौक था.

बता दें, तीन बार नेशनल अवॉर्ड, 80 साल के लंबे करियर में 36 भाषाओं में 30 हजार गाने, भारत रत्न, पद्म विभूषण पाने वाली सिंगर लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. हालांकि क्या आपको पता है कि 1942 में आई मराठी फिल्म किती हसाल में नाचू या गड़े खेलू सारी मनी हौस भारी गाना लता मंगेशकर ने गाया था. लेकिन फिल्म के फाइनल कट से गाना हटा दिया गया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/9n8DqyY
via IFTTT

Tuesday, September 26, 2023

अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और अपने दोस्तों या परिजनों के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं तो कुछ सुंदर संदेशों के जरिये उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/4OzhSg2
via IFTTT

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 शुरु होने वाला है, जिसके नए प्रोमो लगातार फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. वहीं उम्मीद है कि अक्टूबर 15 को यह रिलीज किया जाएगा. वहीं इस बार शो में कुछ खास भी देखने को मिलने वाला है, जिसमें कपल शो में एंट्री लेते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं एक कंफर्म कपल ने तो अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं. दरअसल, खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने शो में हिस्सा लेने के लिए कपड़े खरीदने शुरु कर दिए हैं. वहीं इस बार वह एक भी कपड़े रिपीट नहीं करेंगे, जो कि फैंस को हैरान कर सकती है. 

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने लगभग 200 आउटफिट्स खरीद लिए हैं और उनका घर में कपड़ों को रिपीट करने का कोई प्लान नहीं है. गौरतलब है कि बिग बॉस 11 की रनरअप रहीं हिना खान ने भी अपनी ड्रैस शो में रिपीट नहीं की थी. 

बता दें, बिग बॉस 17 15 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है, जिसका ऐलान खुद एक नए प्रोमो के साथ होस्ट सलमान खान ने किया था. वहीं इस शो में हिस्सा लेने जा रहे कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, हर्ष बेनीवाल, मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा और अवेज दरबार का नाम सामने आया था. वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को कंफर्म बताया जा रहा. वहीं इस बार थीम के मुताबिक कपल वर्सेज सिंगल होता हुआ नजर आ सकता है. जबकि इस बार कुछ मेंटोर भी होंगे, जो राह दिखाते नजर आएंगे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RkEtKj4
via IFTTT

कामयाबी के साथ ट्रोलिंग का शिकार होना आम बात हो गया है. वहीं इसमें कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. इन्हीं में से एक पिता की गोद में नजर आ रही यह बच्ची हैं, जो कई टीवी शोज का हिस्सा बनीं. लेकिन पहचान उन्हें ऐसे सीरियल से मिली, जिसमें फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. वहीं एक्ट्रेस के लिए भी यह खास रहा क्योंकि सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हुआ और फिर शादी. हालांकि कुछ लोगों को उनका साथ होना पसंद नहीं आया. हालांकि इसका कारण सीरियल का ट्रैक माना जा सकता है, जिसमें एक्ट्रेस का किरदार नेगेटिव देखने को मिला. इतनी डिटेल से फैंस तो समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. लेकिन जो नहीं समझे हैं उन्हें हम बता देते हैं कि यह टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा हैं, जो गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभा चुकी हैं. 

ऐश्वर्या शर्मा टीवी की इन दिनों पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिसका श्रेय गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि आज फैंस उन्हें ऐश्वर्या शर्मा से ज्यादा पाखी के किरदार के लिए ज्यादा जानते हैं. सीरियल में वह विराट की पहले भाभी और फिर पत्नी का किरदार निभाती नजर आई थीं. गौरतलब है कि की विराट का रोल अदा करने वाले नील भट्ट की ऐश्वर्या मुलाकात सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरु हुई और फिर शादी के बंधन में बंध गए. वहीं कुछ महीनों पहले ही दोनों ने लंबे लीप से पहले सीरियल को अलविदा कहा है. 

बता दें, ऐश्वर्या शर्मा के इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में पति नील भट्ट के साथ एंट्री करने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इन सितारों को ऑनस्क्रीन के बाद ऑफस्क्रीन देखना फैंस के लिए दिलचस्प होगा अगर वह हिस्सा लेते हैं तो. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/found-life-partner-in-hit-tv-serial-but-got-trolled-this-actress-seen-in-pic-can-become-a-part-of-bigg-boss-17-4416344#publisher=newsstand
via IFTTT

Gadar 2 Box Office Collection day 46: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 को रिलीज हुए 46 दिन बीत चुके हैं. लेकिन मजाल है, जो कमाई रुकी हो. ऐसा हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें कह रहे हैं, जो लगातार कमाई कर रहे हैं. वहीं फिल्म का हर दिन थोड़ा ही सही कलेक्शन बढ़ाती नजर आ रही हैं. हालांकि अब कई फैंस तारा सिंह को ओटीटी पर देखने के लिए तैयार हैं. लेकिन जिस तक 10 लाख से भी ऊपर फिल्म का कलेक्शन हर दिन बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है. इसे देखकर लगता है कि अभी ओटीटी पर फैंस को गदर 2 देखने में समय लग सकता है. चो चलिए आपको बताते हैं 46वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 46वें दिन केवल 0.30 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में गदर 2 का कलेक्शन 523.80 करोड़ हो गया है. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह  617.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 683.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. 

6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. हालांकि अब तक का कलेक्शन देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म 50वें दिन भी अच्छी कमाई करती हुई नजर आएगी.   

बता दें, 80 करोड़ के कम बजट में बनीं  सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 के साथ ओएमजी 2 और जेलर भी रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था. जबकि जेलर तो कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं ओटीटी पर भी पिछले कुछ समय से चर्चा में है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/tluTSCy
via IFTTT

किसी फिल्म से रजनीकांत का नाम जुड़ता है तो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आतिशबाजी भी शुरू हो जाती है. रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई मूवी जेलर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा ही रही है. इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने सौ करोड़ से ज्यादा फीस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपनी लागत से तीन गुना मुनाफा कमा चुकी है. अब अगले साल के लिए तो साउथ इंडियन सिनेमा के थलाइवा ने दिवाली ही अपने नाम पर बुक कर ली है.

दिवाली पर बड़ी सौगात

रजनीकांत के फैन्स को उनकी अगली फिल्म की सौगात मिलेगी अगले साल यानी कि साल 2024 की दिवाली के मौके पर. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि रजनीकांत की अगली फिल्म साल 2024 की दिवाली पर रिलीज होगी. अपने ट्वीट में ही उन्होंने यही लिखा भी है कि 2024 रजनी दिवाली. फिलहाल इस फिल्म को थलाइवर 171 कहा जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर होंगे लोकेश कंगराजन. जिनके साथ रजनीकांत की एक तस्वीर भी मनोबाला विजय बालन ने ट्वीट की है. साथ में थलाइवर 171 का पोस्टर भी है. जिसके मुताबिक फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दोनों लोकेश कंगराजन हैं.

डायरेक्टर की खूबी

अपने इस ट्वीट में मनोबाला विजय बालन ने डायरेक्टर लोकेश कंगराजन की खूबी भी बताई है. उनके ट्वीट के मुताबिक डायरेक्टर लोकेश कंगराजन बहुत स्मूथ तरीके से कम समय में बेहतर फिल्म बनाते हैं. उनकी सारी फिल्में इस बात की गवाह हैं. उनकी फिल्म मानागरम की शूटिंग 45 दिन में पूरी हो गई. कैथी मूवी 62 रातों में पूरी हुई. विक्रम मूवी को बनने में 110 दिन लगे. मास्टर मूवी 129 दिन में बनी और लियो फिल्म 125 दिन में बनकर तैयार हो गई. अब रजनीकांत की थलाइवर 171 का शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी और दिवाली पर रिलीज होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OCumBEw
via IFTTT

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन न जाने कितनी ही चीजें वायरल होती हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें होती हैं, जिसे देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. अब तक आपने न जाने कितने ही सेलेब्स के बचपन की फोटो को देखा होगा. ऐसी ही एक मशहूर सितारे की फोटो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये बच्चा आज के टाइम में बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहलाता है. फोटो में दिख रहे इस मासूम बच्चे को पैदा होने पर पिता ने गोद लेने से इनकार कर दिया था. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां और भाई-बहन के साथ नजर आ रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि हम सबके प्यारे गोविंदा हैं, जिन्हें प्यार से चीची नाम से भी जाना जाता है. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था. दरअसल, जब वे अपनी मां के गर्भ में थे तो उनकी मां साध्वी बन गई थीं, और जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाया नहीं. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी है. कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया".

वहीं गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. वे अपनी मां को किसी देवी की तरह पूजते थे. गोविंदा कई बार बता चुके हैं कि वे अपनी मां के पैरों को धोकर उसका पानी पिया करते थे. बात करें गोविंदा की तो वे 90 के दशक के सबसे पॉपुलर हीरो रह चुके हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xjqZ7Ed
via IFTTT

कंगना रनौत और राघव लॉरेंस पी वासु के डायरेक्शन में आने वाली अपनी फिल्म चंद्रमुखी-2 को लेकर खासी एक्साइटेड हैं. 25 सिंतबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें उनके किरदार के अलग अलग अंदाज देखने को मिले. कहीं वह खुशी, कहीं घबराई हुईं तो कहीं गुस्से में नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में वह अपना हर अंदाज लेकर आ रही हैं तभी इसको लेकर कोई भी अपडेट शेयर करने में देर नहीं लगातीं. 

बता दें कि ये रजनीकांत की 2005 की ब्लॉकबस्टर फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. अब देखना होगा कि इस बार इस फिल्म में कहानी को किस ट्विस्ट और टर्न के साथ परोसा जाता है. हाल में फिल्म के डायरेक्टर राघव ने अपनी फिल्म को लेकर मीडिया से बात की उन्होंने बताया कि डायरेक्टर जब वो सोच रहे थे कि फिल्म का सबसे अहम किरदार चंद्रमुखी कौन निभाएगा तो उनके दिमाग में सबसे पहले कंगना रनौत का ही नाम आया. उन्होंने आगे कहा, “रजनीकांत सर की फिल्म का सीक्वल बनाना और वह भी डायरेक्टर पी वासु सर के साथ, मेरे लिए अपने आप में एक बड़ा सम्मान है. फिल्म करने के लिए मुझे सुपरस्टार का आशीर्वाद मिला.

कंगना रनौत 'चंद्रमुखी 2' के साथ तमिल सिनेमा में वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, “धाम धूम और थलाइवी के बाद तमिल में यह मेरी तीसरी फिल्म है. मुझे खुशी है कि तीनों अच्छी रहीं. खासकर चंद्रमुखी 2 क्योंकि मैंने ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और गाने जैसे एलिमेंट्स वाली ऐसी रंगीन फिल्म पहले नहीं की है. राघव लॉरेंस सर के साथ काम करना भी मेरे करियर का एक हाई पॉइंट है जिन्होंने मुझे सेट पर इतना कम्फर्टेबल फील करवाया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ekSGE8d
via IFTTT

वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. इस मौके पर एनडीटीवी से प्रशांत सिसोदिया ने उनसे बात की. जब उनसे पूछा गया कि ये सम्मान उनके लिए क्या अहमियत रखता है तो उन्होंने कहा कि जब कभी कोई भी अवॉर्ड मिलता है तो बहुत खुशी मिलती है. मैं बहुत खुश हूं...बहुत शुक्रगुजार हूं...कि मेरे फैन्स, आईबी मिनिस्ट्री, अनुराग ठाकुर जी...सबने मिलने मुझे ये अवॉर्ड दिया है.

नारी शक्ति अधिनियम जब पास हुआ है..इस मौके पर वहीदा रहमान को इस सम्मान की अनाउंसमेंट हुई...इस पर वहीदा ने कहा, इस हिसाब से आजकल बहुत सारे कैरेक्टर्स हैं जो बहुत अच्छी फिल्में बना रहे हैं. जोया अख्तर हैं...फराह खान हैं...बहुत सारी फीमेल डायरेक्टर्स हैं. अच्छी राइटर्स हैं..पहले भी थीं लेकिन उतना मौका नहीं मिला...मैं नहीं कहूंगी कि उन्होंने अच्छा नहीं किया. उन्हें मौका नहीं मिला. दबा के रखा गया था. अभी मौका मिल रहा है...और मिलेगा...तो और तरक्की कर पाएंगी.

खुद वहीदा रहमान ने भी ऐसे किरदार किए हैं जो लीग से हटकर रहे हैं. खासतौर पर गाइड ये उस समय के हिसाब से बहुत ही अलग और बोल्ड किरदार था. इस पर उन्होंने कहा, रोजी का जो किरदार था...मेरे खयाल में हिंदी सिनेमा में इससे पहले कोई किरदार नहीं था जिसकी अगर पति ने नहीं बनती तो वो उसे तमाचा मारकर वॉक ऑउट कर जाए. मैं ये नहीं कहती कि तमाचा मारिए...लेकिन कॉन्फिडेंस अपने आप में होना चाहिए कि आप जो करना चाहते हैं...जो करना चाहिए वो कर सकते हैं. रोजी डांसर बनना चाहती थी तो वो बनती है...फिर चाहे इसके लिए उसे अपने हस्बेंड को छोड़ना पड़ा जो भी...मुश्किलें आईं उसने सामना किया और डांसर बनी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UF6znjD
via IFTTT

Monday, September 25, 2023

एक दौर था जब फिल्म की कामयाबी का सिर्फ एक पैमाना हुआ करता था. वो ये कि फिल्म हिट है या फ्लॉप. इसके बाद ऐसा समय भी आया  जब फिल्म की कमाई के आंकड़े उसकी सक्सेस का पैमाना बन गए. खासतौर से फिल्म सौ करोड़, दो सौ करोड़ से लेकर पांच सौ करोड़ के क्लब में एंट्री कर ले तो उसे हिट, सुपरहिट जैसे टैग से नवाजा जाने  लगा. अब इस रेस में एक रिकॉर्ड और जुड़ गया है, वो  ये है कि कितने समय में कितने करोड़ रुपये  फिल्म ने कमाए इसका भी आंकलन होने लगा है. ताज्जुब की बात ये है कि बड़ी फिल्म इंड्स्ट्री होने के बावजूद बॉलीवुड इस मामले में टॉलीवुड की मूवीज से पीछे ही है. शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह होकर भी साउथ से नहीं टकरा पाए. 

इस मामले में शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई फिल्में पठान और जवान ने जमकर कमाल दिखाया है. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं. दोनों ही फिल्मों ने हजार करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. अब आप ये भी जान लीजिए कि किस फिल्म ने कितने दिनों में कमाई के इस भारी भरकम आंकडे को छुआ है. शाहरुख  खान  की फिल्म जवान ने 18 दिन में एक जार करोड़ रुपये कमाए जबकि पठान को एक हजार करोड़ रुपये कमाने  में 27 दिन का समय लगा. ये आंकड़े लेट्स सिनेमा नाम के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किए हैं.

शाहरुख खान बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं. लेकिन साउथ सिनेमा की बात होती है  तो उनकी बादशाहत भी फीकी पड़ जाती है. उनकी दो फिल्में भले ही हजार करोड़ के क्लब में शामिल हैं.  लेकिन  सबसे तेजी से इस क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड साउथ इंडियन फिल्मों के ही नाम हैं. बाहुबली 2 सिर्फ दस दिन में एक हजार  करोड़ रुपये कमाने में  कामयाब रही. आरआरआर और केजीएफ 2 ने 16 दिन में ये आंकड़ा छू लिया. इसके बाद जवान और फिर पठान का नंबर आता है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mwXPc2S
via IFTTT

Gadar 2 Box Office Collection Day 46: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. इस बीच अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्में आई, लेकिन तारा सिंह के आगे घुटने टेक दिए. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चला है और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. गदर 2 ने 46वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. कितना रहा गदर 2 का 46वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

गदर 2 का 46वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. फिल्म ने अपने पहले पैतालीस दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 523.50 करोड़ की कमाई की है. शुरुआती अनुमान के अनुसार गदर 2 ने 46वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 0.30 करोड़ रुपए कमाए. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है.

गदर 2 की अब तक की कमाई 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, लेकिन अब पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़ का कलेक्शन किया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VnlTwSO
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हृदय रोग और हार्ट अटैक होने का खतरा अधिक देखा गया है। यह निश्चित नहीं है लेकिन ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/FABTMhm
via IFTTT

पुष्पा- द राइज के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2-द रूल का बज काफी वक्त से बना हुआ है. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. पुष्पा 2-द रूल से जुड़ा अल्लू अर्जुन का लुक भी सामने आ चुका है. इतना ही इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. पुष्पा 2-द रूल अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज हो लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2-द रूल के स्ट्रीमिंग राइट्स बिक चुके हैं. 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि रिलीज से एक साल पहले ही किसी फिल्म के राइट्स बिके हैं. पुष्पा 2-द रूल के स्ट्रीमिंग राइट्स की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स अकाउंट के जरिये दी है. उन्होंने बताया है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा2 के थ्रिटेकिल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने रिकॉर्ड कीमत पर हासिल कर लिए हैं. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 

आपको बता दें कि पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक लहर पैदा की थी और यह महामारी के बाद की टर्नअराउंड फिल्म थी जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाया था. फिल्म ने अपने जबरदस्त डायलॉग, कहानी और दिल जीतने वाले गाने से पूरे देश में धूम मचा दी है.पुष्पराज का अल्लू अर्जुन द्वारा निभाया गया किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले किरदारों में से एक बन गया है, क्योंकि वह हर भाषा या तबके के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है. जाने माने निर्देशक सुकुमार द्वारा बनाई गई दुनिया ने कल्ट का स्टेटस हासिल किया है, जिसे और भी बड़े सीक्वल के लिए तैयार किया गया है. पुष्पा 2-द रूल दुनिया भर में कई भाषाओं में सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होगी. मेस्ट्रो सुकुमार द्वारा निर्देशित, माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3TiCGEF
via IFTTT

कामयाबी के साथ ट्रोलिंग का शिकार होना आम बात हो गया है. वहीं इसमें कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. इन्हीं में से एक पिता की गोद में नजर आ रही यह बच्ची हैं, जो कई टीवी शोज का हिस्सा बनीं. लेकिन पहचान उन्हें ऐसे सीरियल से मिली, जिसमें फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. वहीं एक्ट्रेस के लिए भी यह खास रहा क्योंकि सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हुआ और फिर शादी. हालांकि कुछ लोगों को उनका साथ होना पसंद नहीं आया. हालांकि इसका कारण सीरियल का ट्रैक माना जा सकता है, जिसमें एक्ट्रेस का किरदार नेगेटिव देखने को मिला. इतनी डिटेल से फैंस तो समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. लेकिन जो नहीं समझे हैं उन्हें हम बता देते हैं कि यह टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा हैं, जो गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभा चुकी हैं. 

ऐश्वर्या शर्मा टीवी की इन दिनों पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिसका श्रेय गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि आज फैंस उन्हें ऐश्वर्या शर्मा से ज्यादा पाखी के किरदार के लिए ज्यादा जानते हैं. सीरियल में वह विराट की पहले भाभी और फिर पत्नी का किरदार निभाती नजर आई थीं. गौरतलब है कि की विराट का रोल अदा करने वाले नील भट्ट की ऐश्वर्या मुलाकात सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरु हुई और फिर शादी के बंधन में बंध गए. वहीं कुछ महीनों पहले ही दोनों ने लंबे लीप से पहले सीरियल को अलविदा कहा है. 

बता दें, ऐश्वर्या शर्मा के इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में पति नील भट्ट के साथ एंट्री करने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इन सितारों को ऑनस्क्रीन के बाद ऑफस्क्रीन देखना फैंस के लिए दिलचस्प होगा अगर वह हिस्सा लेते हैं तो. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/found-life-partner-in-hit-tv-serial-but-got-trolled-this-actress-seen-in-pic-can-become-a-part-of-bigg-boss-17-4416344#publisher=newsstand
via IFTTT