Tuesday - 18 March, 2025 +10 344 123 64 77

Monday, March 17, 2025

भाई के साथ बैठी के नटखट लड़की है टीवी की टॉप एक्ट्रेस, 9 साल बड़े एक्टर को कर रहीं डेट, पहचाना

छोटे पर्दे के कलाकारों को लोग बहुत पसंद करते हैं. एक सीरियल से ही टीवी सेलेब्स लोगों के दिलों में बस जाते हैं. इन सेलेब्स के बचपन की फोटोज भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसी एक एक्ट्रेस की बचपन की फोटो वायरल हो रही है जो कई रियलिटी शोज का भी पार्ट रह चुकी हैं. अगर आप फोटो में अपने भाई के साथ बैठी इस बच्ची को नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपको हिंट दे देते हैं. ये नटखट बच्ची बिग बॉस भी जीत चुकी हैं और आज कल भी एक रियलिटी शो में नजर आ रही हैं.

कौन है ये बच्ची

अगर इतनी हिंट के बाद भी आप पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दें ये शरारती बच्ची कोई और नहीं तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वो नागिन बनकर भी लोगों को काफी इंप्रेस कर चुकी हैं. ये फोटो तेजस्वी ने खुद कुछ दिन पहले शेयर की थी. जिसमें वो भाई के साथ बैठी हैं. तेजस्वी ने भाई के बर्थडे पर ये फोटो पोस्ट की थी.

लोगों ने कहा टॉम बॉय

तेजस्वी के इस पोस्ट पर उनके फैंस बहुत कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बचपन से ही टॉमबॉय थी. वहीं दूसरे ने लिखा- दो पूकी एक ही फ्रेम में. एक ने लिखा- तुम तो बचपन से ही स्मार्ट हो. वहीं एक ने लिखा- लिटिल तेजू क्यूट है.

बता दें तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. वो अपनी कुकिंग से जजेस को काफी इंप्रेस कर रही हैं. तेजस्वी अपनी कुकिंग की वजह से जल्द ही टॉप 5 में भी अपनी जगह बना लेंगी. शो में तेजस्वी के साथ गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, फैजल, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, अर्चना और उषा ताई नजर आ रहे हैं.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6T7m0GV
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment