+10 344 123 64 77

Tuesday, March 25, 2025

14 की उम्र में डेब्यू, 800 फिल्मों में काम, मरने से पहले गरीबों को करोड़ों की संपत्ति दान कर गई ये एक्ट्रेस...पहचाना क्या?

दुनियाभर के कई स्टार्स हैं, जो अपनी मोटी कमाई का एक हिस्सा संस्था के जरिए जरूरतमंद लोगों और अनाथ बच्चों पर खर्च करते हैं. इंडियन सिनेमा में भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जो ऐसा सराहनीय काम कर रहे हैं. अब जिसकी बात कर रहे हैं, वो इंडियन सिनेमा की एक खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीविद्या वसंथा कुमारी हैं, जिनके साथ एक्टर्स काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थें. वसंथा कुमारी के जन्म के एक साल बाद ही उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई. वहीं, वसंथा कुमारी ने भी घर की जिम्मेदारी को देखते हुए महज 14 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था.

रजनीकांत और कमल हासन संग किया काम

थिलागम शिवाजी गणेशन स्टारर फिल्म 'थिरुवरुचेलवन' से वसंता कुमारी ने फिल्मों में एंट्री ली थी. इसके बाद फिल्म पेट्टाराशी पेट्टाम्मा से टॉलीवुड डेब्यू किया. वसंता कुमारी एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक्टिंग में भी पक्की थी. इसके अलावा वसंता कुमारी ने अपने डांस से भी खूब कमाल किया था. शुरुआती फिल्मों में सफल होने के बाद श्रीविद्या को और फिल्मों के ऑफर आने लगे. फिल्म निर्देशक नारायरणन की मदद से एक्ट्रेस को खूब काम मिला. रजनीकांत और कमल हासन स्टारर फिल्म अपूर्व मंगलम में भी वसंता ने काम किया. श्रीविद्या ने अपने फिल्मी करियर में 800 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

छात्रों को दान की करोड़ों की संपत्ति

श्रीविद्या ने सिनेमा में अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की और तमिल, तेलुगू के साथ-साथ मलयालम फिल्मों में भी अलग-अलग किरदारों में नजर आईं. साल 2003 में वसंता को सांस संबंधी बीमारी हो गई थी और फिर वह कैंसर की चपेट में आ गईं, लेकिन अपनी मौत से पहले श्रीविद्या बहुत नेक काम कर गईं. श्रीविद्या ने फिल्मों से कमाई करोड़ों रुपये की संपत्ति को संगीत और नृत्य स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में दान कर दिया. श्रीविद्या ने एक्टर गणेश की मदद से एक फाउंडेशन की स्थापना की और बच्चों को मदद पहुंचाई. श्रीविद्या तीन साल तक कैंसर से लड़ीं और साल 2006 में 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wqWIhy8
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment