+10 344 123 64 77

Monday, March 10, 2025

शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने अपने 28 साल पुराने हिट गाने पर फिर किया डांस, फैन्स बोले - कोई जवाब नहीं

दिल तो पागल है में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की केमिस्ट्री ने पूरे देश को चौंका दिया था और उनका गाना कोई लड़की है तुरंत हिट हो गया था. अब 90 के दशक के फैन्स दोबारा खुश हो सकते हैं क्योंकि किंग खान और माधुरी दीक्षित जयपुर में एक इवेंट के दौरान कोई लड़की है पर डांस करके सभी को पुरानी यादों की सैर पर ले गए. ग्रैंड परफॉर्मेंस से पहले शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने खूब रिहर्सल भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शाहरुख और माधुरी दीक्षित ने कोई लड़की है को रीक्रिएट किया

वीडियो क्लिप में शाहरुख को पूरी तरह से ब्लैक कलर का आउटफिट पहने देखा जा सकता है जबकि माधुरी ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दोनों एक्टर IIFA की ग्रैंड नाइट के लिए अपनी खास परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस करते नजर आए. कोई लड़की है के पॉपुलर हुक स्टेप को दोबारा करते हुए फैन्स ने उन्हें खूब इंजॉय किया.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ फैन्स ने क्लिप पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "ये लोग बूढ़े नहीं हो रहे हैं!" एक ने कमेंट में लिखा था, "हमें उनका 90 के दशक का बॉन्ड बहुत पसंद है. वे पुरानी यादें याद आ रही हैं. ?❤️” एक तीसरे यूजर ने कहा, “SRK को अवॉर्ड फिक्स है.” एक और कमेंट में लिखा था, “हे भगवान, SRK और माधुरी के साथ ऐसी यादें!” कुल मिलाकर इस एक वीडियो ने लोगों को 90 के दशक की याद दिला दी. अगर आप आज इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HuC7iQ0
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment