फिल्म स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया ने आज की रात पर सॉन्ग के जरिए करोड़ों लोगों का दिल चुरा लिया है. इस गाने पर तमन्ना भाटिया ने जो शानदार डांस किया, उस पर आज भी रोज हजारों रील्स बनती है. सोशल मीडिया पर लोग नए नए मूव्स के जरिए इस गाने पर डांस करके रील्स बना रहे हैं. बच्चे तो बच्चे बड़ी उम्र की औरतें भी इस गाने पर ठुमके लगाकर लोगों को हैरान कर रही हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में एक आंटी ने भी इस गाने पर डांस करने के अपने दिल की मुराद पूरी कर ली.
हाल ही में जी सिने अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई थी. इस दौरान मंच पर जब तमन्ना भाटिया का ये गाना बजा तो एक आंटी को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया गया. इस आंटी ने अपने ही अंदाज में इस गाने पर डांस किया. हालांकि आंटी अपनी हेल्दी फिगर के चलते ज्यादा मूव्स नहीं दिखा पा रही थी लेकिन उनके डांस करने के साहसिक फैसले का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया. स्टेज पर आंटी हाथ हिला हिला कर इस गाने पर डांस करती रही और उस दौरान उनकी खुशी देखने लायक थी. स्टेज पर उनकी झिझक मिटाने के लिए दूसरे लोगों ने भी उनका साथ दिया. मजे की बात ये रही कि आंटी ने कई मूव्स तमन्ना की तरह किए.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है . यूजर इस महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. ये वीडियो दिखाता है कि आप किसी भी उम्र के हों या आपका वजन कितना भी क्यों न हो, आपको अपने जीने के अंदाज में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. वही करना चाहिए जिससे आपको मजा आता है. यूजर इस वीडियो को अपना प्यार दे रहे हैं. कई यूजर ने हार्ट इमोजी बनाकर भेजे हैं जिससे साफ होता है लोगों को इनका अंदाज पसंद आ रहा है. शो में भी लोगों को इस महिला का डांस काफी पसंद आया और ये शो स्टीलर की तरह पेश आईं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TdPzOSl
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment