+10 344 123 64 77

Thursday, September 19, 2024

लगान की गौरी का 23 साल में ऐसा बदला लुक फैन्स रह गए हक्के बक्के, लेटेस्ट फोटो देख बोले- Gracy Singh को क्या हो गया

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने सिर्फ अपनी स्माइल से ही लोगों पर जादू चला दिया था. कोई भी फिल्म हिट कराने के लिए उनकी स्माइल और मासूमियत ही काफी थी. उन्हीं में से एक ग्रेसी सिंह भी हैं. ग्रेसी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई मूवीज और शो में काम किया है. उनकी कई फिल्में बेशक फ्लॉप रही हों, लेकिन फैंस को कभी ग्रेसी से शिकायत नहीं रही है, क्योंकि वो अपनी एक्टिंग के साथ मासूमियत से लोगों को दीवाना बना लेती थीं.

ग्रेसी ने आफताब शिवदसानी के साथ फिल्म मुस्कान में काम किया था. इस फिल्म के गाने इतने फेमस हो गए थे कि ग्रेसी हर जगह छा गई थीं. ये फिल्म 2004 में आई थी और ग्रेसी के तब और अब के लुक में जमीन आसमान का फर्क आ गया है. ग्रेसी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके तब और अब के लुक में बहुत अंतर आ गया है. हालांकि जो नहीं बदला है वो उनकी स्माइल और मासूमियत है. 

फैंस ग्रेसी के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मुस्कान मूवी मेरी सिस्टर को बहुत पसंद है, बचपन में उसके लिए सीडी प्लेयर और सीडी किराए पे लिया था. दूसरे ने लिखा- लगान गंगाजल, मुस्कान...सिंपल एक्ट्रेस जिसमें कोई एटिट्यूड नहीं है. एक ने लिखा- अरे मामू जे तो अपनी चिंकी भाभी है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ग्रेसी ने अपने फिल्मी करियर में लाउडस्पीकर, संतोषम, अरमान, देशद्रोही, लगान, अमानत जैसी कई फिल्मों में काम किया है. ग्रेसी ने टीवी सीरियल संतोषी मां में भी काम किया है. इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी. कई लोग उन्हें आज भी संतोषी मां कहते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yZGPQwa
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment