+10 344 123 64 77

Friday, September 13, 2024

अभिषेक बच्चन संग दिख रहे इस बच्चे ने किया बिग बी की 20 साल पहले आई ऐतबार में काम, एक्टिंग छोड़ बने डॉक्टर तो पहचान नहीं पाए फैंस

बॉलीवुड को मायानगरी है जहां चमकने का सपना सब देखते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ देर के लिए बॉलीवुड आते हैं और फिर वो किसी दूसरी फील्ड में जाकर नाम कमाते हैं. ऐसा ही एक बच्चा था जिसने अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के साथ काम किया और बड़ा होकर हीरो बनने की बजाय मशहूर आई सर्जन बन गया. अगर आप इसे पहचान पा रहे हैं तो वाकई आप बॉलीवुड के जौहरी हैं.

ऋतिक रोशन की फिल्मों में किया है काम

अमिताभ बच्चन संग कार में दिख रहा ये बच्चा इस वक्त मशहूर आई सर्जन बन चुका है. इसका नाम है मिकी डी धामजानी.  आपको ऋतिक रोशन की मशहूर फिल्म कोई मिल गया तो याद ही होगी. उस फिल्म में मिकी ने जूनियर ऋतिक रोशन यानी रोहित मेहरा का किरदार किया था. मिकी ने एक्टिंग करियर महज पांच साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र तक मिकी कई फिल्मों में नजर आए जैसे अमिताभ बच्चन संग ऐतबार, कृष, ईट प्रे लव, इश्क विश्क आदि. इसके अलावा मिकी ने टीवी शो घरवाली ऊपरवाली और सनी में भी काम किया.

मिकी जब 18 साल के हुए तो उन्हें लगा कि उनको पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और परिवार के बाकी लोगों की तरह डॉक्टर बनना चाहिए. इसके बाद वो एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई में लग गए एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली. 2021 में मिकी ने ऑप्थलमॉजी क्लीयर किया और तब से अब तक वो शानदार तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं.

फिर बॉलीवुड में लौटने के लिए तैयार हैं मिकी 

मिकी का कहना है कि एक्टर बनने का सपना उनका नहीं बल्कि उनके माता पिता का था. उनका कहना था कि तुम पढ़ाई करो और फिर जो चाहे करो. बचपन में कई किरदार निभाने के बाद जब मैं आई सर्जन बन चुका हूं तो अब मेरे पास इस सपने को पूरा करने के लिए खूब वक्त है. मिकी ने कहा कि  वो राकेश रोशन से भी मिलने गए थे. राकेश रोशन ने उनसे कहा कि उनके पास जब भी अच्छा रोल आएगा, वो मिकी को जरूर बुलाएंगे.   मिकी का कहना है कि वो डॉक्टरी के साथ साथ एक्टिंग भी करना चाहते हैं औऱ कोई भी अच्छा रोल मिलने पर सिल्वर स्क्रीन पर जरूर दिखना चाहेंगे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/G3dtQ6I
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment