+10 344 123 64 77

Saturday, September 21, 2024

Yudhra Box Office Collection Day 2: किल के बाद राघव जुयाल की विलेनगिरी आ रही है फैंस को पसंद, दूसरे दिन युधरा ने कर ली इतनी कमाई 

Yudhra 2 Days Box Office Collection: राघव जुयाल, जो अपनी एंकरिंग और डांसिग से फैंस को हंसाते और दिल जीत लेते थे. वह इन दिनों अपनी सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. पिछले दिनों एक्शन मूवी किल में उनके विलेन के किरदार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. जबकि अब सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म युध्रा में उनके नेगेटिव रोल ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने पर मजबूर कर दिया है, जिसका अंदाजा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं अब दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जो फैंस को निराश कर सकती है.

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, युध्रा ने दूसरे दिन केवल डेढ करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ रहा है. इसके बाद भारत में कलेक्शन 6 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 10 करोड़ के करीब है. जबकि फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ का बताया जा रहा है. 

राघव जुयाल की पिछली फिल्म किल की बात करें तो एक्टर लक्ष्य और तान्या मानिकतला अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था, जिसने 20 करोड़ के बजट में 47.12 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं क्रिटिक्स से भी पॉजिटीव रिव्यू मिले थे. यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. 

युधरा की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lJGV3C4
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment