Love and War New Release date: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. उसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ऐलान के वक्त कहा गया था कि क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी. लेकिन अब 'लव एंड वॉर' के निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा की कि यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज की जाएगी, जिसके बाद फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है.
संजय लीला भंसाली (एसएलबी) द्वारा निर्देशित, फिल्म की रिलीज की तारीख सबसे बड़ी छुट्टियों के दौरान आती है. यह रमजान, राम नवमी और गुड़ी पड़वा जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ मेल खाती है. इस ऐलान के साथ फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बड़े पर्दे पर भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को एक साथ देखना रोमांचक होने वाला है.
RANBIR KAPOOR - ALIA BHATT - VICKY KAUSHAL: SANJAY LEELA BHANSALI FINALISES RELEASE DATE… 20 March 2026 is the release date of #SanjayLeelaBhansali's next film, titled #LoveAndWar... Stars #RanbirKapoor, #AliaBhatt and #VickyKaushal. pic.twitter.com/tZm84YwWeQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 13, 2024
संजय लीला भंसाली ने आखिरी बार आलिया भट्ट-स्टारर बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का निर्देशन किया था. जबकि उन्होंने पीरियड ड्रामा सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' का निर्माण और निर्देशन भी किया, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के रेड-लाइट जिले हीरा मंडी में तवायफों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती थी. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदुशा हैं.
आलिया भट्ट की बात करें तो 2022 की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिव' के बाद यह दूसरी बार है, जब आलिया अपने पति रणबीर के साथ काम कर रही हैं. वह आखिरी बार करण जौहर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. जबकि अक्टूबर 11 को उनकी 'जिगरा' रिलीज को तैयार है और वह 'अल्फा' की शूटिंग में बिजी हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IqilEyV
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment