+10 344 123 64 77

Monday, September 30, 2024

Devara Box Office Collection Day 5: 200 करोड़ कमाने से चूक जाएगी NTR की फिल्म? पांच दिनों में हुई है बस इतनी कमाई 

जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली देवरा पार्ट 1, 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में 142 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जिसमें पहले दिन ही भारत में 82.5 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. अपने शुरुआती सप्ताह में, फिल्म ने घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपये और 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन पहले सोमवार को देवरा की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसने सिर्फ 12.5 करोड़ रुपये कमाए.

जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने पहले चार दिनों में भारत में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है. इनमें से सबसे ज्यादा कमाई मूल तेलुगु वर्जन (136.5 करोड़ रुपए) से हुई है. जबकि हिंदी डब वर्जन से 31 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. इसका मतलब यह है कि देवरा अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार, 1 अक्टूबर को भारत में 200 करोड़ रुपये का बेंचमार्क नहीं छू पाएगी. हालिया ब्लॉकबस्टर्स से तुलना करें तो जवान, एनिमल और सालार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले पांच दिनों में 283 करोड़ रुपए, 320 करोड़ रुपएऔर 280 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया था.

बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर नेशनल हॉलिडे होने के कारण जूनियर एनटीआर अभिनीत यह फिल्म और अधिक धूम मचाने की कोशिश करेगी. लेकिन इसका कंपटीशन जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा अभिनीत हॉलीवुड थ्रिलर जोकर: फोली ए डेक्स से होगा, जो 2019 की ब्लॉकबस्टर जोकर की अगली कड़ी है. फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से दो दिन पहले 2 अक्टूबर को भारत में सिनेमाघरों में उतरेगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/p3eabDh
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment