+10 344 123 64 77

Sunday, June 30, 2024

Virat Kohli Instagram Post For Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी जीतने पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पति विराट कोहली को अपना घर बताते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था. वहीं अब विराट कोहली ने भी वाइफ के साथ एक सन किस्ड फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस को अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर फैंस भी तारीफें करते हुए हार्ट इमोजी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. 

विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, " माई लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता. तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़ा रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा है. मैं ज्यादा तुम्हारा आभारी हूं. तुम्हारा शुक्रिया और मैं तुमसे प्यार करता हूं कि तुम ऐसी ही हो."

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्राफी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, मैं इस आदमी से प्यार करती हूं (विराट कोहली). मैं आपको मेरा घर बुलाते हुए धन्य हूं. अब जाइए मेरे लिए सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्लास स्पॉर्कलिंग वॉटर पीजिए.

बॉलीवुड में कभी कभी एक मौका किसी ढलते सितारे का करियर संवार देता है और कभी कभी किसी चमकते हुए सितारे को अफसोस करने पर मजबूर कर देता है. सिने इतिहास में ऐसी ही एक फिल्म रही है जंजीर. जिसकी कामयाबी ने बॉलीवुड को ऐसा सितारा दिया जिसकी चमक फिल्म रिलीज होने के पांच दशक बाद भी फीकी नहीं पड़ी है. ये सितारे कोई और नहीं अमिताभ बच्चन है. जिनके फिल्म करियर में जंजीर मूवी तब आई जब वो एक अच्छे मौके का इंतजार कर रहे थे. और एक ही रात में अमिताभ बच्चन की तकदीर बदल गई. क्या आप जानते हैं ये फिल्म अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी.

खरीद ली थी फिल्म

ऑफर क्या हुई थी, ये कहना ज्यादा सही होगा कि धर्मेंद्र ने वो फिल्म खरीद ली थी. अपने एक इंटरव्यू में खुद धर्मेंद्र ने फिल्म से जुड़ा ये वाकया शेयर किया था. धर्मेंद्र ने कहा कि जब उन्होंने जंजीर फिल्म की कहानी पढ़ी तो उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा कि उन्होंने साढ़े सत्रह हजार रु. देकर सलीम खान से ये कहानी खरीद भी ली थी. लेकिन उस वक्त वो दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे इसलिए उस पर ध्यान नहीं दे सके. इस बीच डायरेक्टर प्रकाश मेहरा उनसे ये फिल्म बनाने की जिद करने लगे. ये उस वक्त की बात है जब धर्मेंद्र प्रकाश मेहरा के साथ समाधि फिल्म कर रहे थे. धर्मेंद्र मान गए कि ये फिल्म प्रकाश मेहरा बना सकते हैं.

एक कसम के चलते हुए बाहर

बात फिल्म बनने तक पहुंच गई थी. लेकिन इस बीच उनकी एक कजिन बहन ने उन्हें कसम दी कि कुछ भी हो जाए वो प्रकाश मेहरा के साथ काम नहीं करेंगे. हालांकि धर्मेंद्र ने इसकी वजह खुलकर नहीं बताई कि बहन ने क्यों ऐसा कहा. लेकिन घर वालों ने भी बहन की कसम का मान रखने के लिए कहा. और धर्मेंद्र चाह कर भी जंजीर फिल्म नहीं कर पाए. जिसका उन्हें आज भी अफसोस है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NvnxkWz
via IFTTT

Saturday, June 29, 2024

Maroon color sadiya Song Piya Kala Sadi Song Sautiniya Ke Sariyaa Song New Bhojpuri Songs: भोजपुरी गानों का अपना एक जादू होता है. इनके लिरिक्स की एक खास बात यह रहती है कि इनमें शिकवे और शिकायतें बहुत होती हैं. इसके साथ ही पति पत्नी की नोकझोंक और डिमांड भी काफी लोकप्रिय विषय है. कुछ दिनों से आम्रपाली दुबे और निरहुआ का फसल फिल्म का गाना मरून कलर सड़िया काफी सुना जा रहा है. अब इसी के बीच दो भोजपुरी गाने रिलीज हुए हैं, जिनमें साड़ी की ही चर्चा है. एक गाने में पत्नी पति से काली साड़ी लाने के लिए कह रही है और उसके साथ ही उसको कई तरह की हिदायतें भी दे रही हैं जबकि दूसरे गाने में पत्नी पति पर गुस्सा निकाल रही है कि उसने किसी लड़की को साड़ी लाकर दी है. इस तरह साड़ी इन दिनों भोजपुरी गानों का प्रमुख टॉपिक है.

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के शादी के जोड़े का वीडियो वायरल, देखें क्या है कलर और कैसा है डिजाइन

राकेश मिश्रा और अभिनेत्री श्यामली श्री का सौतिनिया के सड़िया भोजपुरी गाना 
वहीं भोजपुरी एक्टर राकेश मिश्रा और श्यामली श्री का नया भोजपुरी गाना सौतिनिया के सड़िया रिलीज हो गया है. इस गाने में राकेश मिश्रा और श्यामली श्री की लाजवाब केमेस्ट्री भी दिख रही है. सौतिनिया के सड़िया को राकेश मिश्रा ने गाया है और उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है. आजाद सिंह ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. संगीत विशाल सिंह ने दिया है. इस तरह साड़ी इन दिनों भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में सबसे पॉपुलर टॉपिक है.

माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का पिया काली साड़ी भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव का नया लोकगीत पिया काली साड़ी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी सॉन्ग में माही श्रीवास्तव पूरी तरह से छाई हुई हैं. गोल्डी यादव के सुरों पर वह ना सिर्फ अच्छा डांस कर रही हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भोजपुरी इंडस्ट्री की व्यस्ततम एक्ट्रेसेस में से हैं.  वहीं माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की इस जुगलबंदी को पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी सॉन्ग 'पिया काला साड़ी' में दिखाया गया है कि अपने पति से काली साड़ी लाने की डिमांड करके तरह तरह की नसीहत देकर माही श्रीवास्तव काफी खुश हैं. भोजपुरी सॉन्ग 'पिया काली साड़ी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस भोजपुरी गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस भोजपुरी गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने संगीत दिया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wMd3NnO
via IFTTT

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल था और भारत ये मैच जीत चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए. भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. भारत की जीत परएंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी सेलेब्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

आपको बता दें कि मैच के अंत तक रोमांच बना हुआ था. हालांकि बीच में ऐसा लगा कि मैच भारत की हाथ से निकल गया है, लेकिन बाजी पलट गई. वहीं जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी भावुक भी नजर आए. रोहित शर्मा, विराट कोहली की आंख में आंसू देखे गए. गौरतलब है कि 17 साल बाद भारत दूसरी बार विश्व कप का फाइनल जीता है. इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप पहली बार अपने नाम किया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/LkAWr7m
via IFTTT

Friday, June 28, 2024

हमारे देश में ढेरों ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें सही मंच नहीं मिल पाया, लेकिन उनका हुनर ही उनका पहचान बन गया. ऐसे ही एक बुजुर्ग जोड़े का सुर और संगीत इन दिनों वायरल हो रहा है. बुजुर्ग जोड़ा बीते जमाने के मशहूर सिंगर मुकेश और लता मंगेशकर का गाना गाते दिख रहे हैं. खेत में ही हारमोनियम और डफली लेकर ये जोड़ी बेहद खूबसूरती के साथ गाना गा रहा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @theprayagtiwari के अकाउंट से शेयर किया गया है.

आप देख सकते हैं कि वीडियो में एक बुजुर्ग जोड़ा नजर आ रहा है. साथ में शायद उनका बेटा है, जो पिता के सुर से सुर मिला रहा है. हारमोनियम बजाते हुए बुजुर्ग सावन का महीना गाना गा रहे हैं. वहीं बुजुर्ग महिला पास बैठी डफली बजा रही है. उनका संगीत और सुर दोनों ही बेहद खूबसूरत है और लोगों का दिल जीत रहा है.

जीता यूजर्स का दिल

शेयर किए जाने के बाद महज 1 दिन में वीडियो को 1 लाख 68 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 6 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस बुजुर्ग जोड़े को टैलेंट का खजाना बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन मौका नहीं मिलता. दूसरे ने लिखा, इन्हें सही मौका मिलना चाहिए. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, मेरा तो दिन बन गया. वहीं एक अन्य ने लिखा, बेहद खूबसूरत.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XzsIn0v
via IFTTT

Thursday, June 27, 2024

सोनाक्षी सिन्हा के जुड़वा भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा के बहन की शादी में शामिल होने की खबरें जोरों पर थीं. लेकिन अब कुश सिन्हा ने कंफर्म किया है कि वह शादी में शामिल हुए थे. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में फैमिली अनबन की खबरों पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि पहले ही लोगों ने गलत जानकारी छापी है. इसकी शुरुआत एक प्रमुख पोर्टल में एक लेख से हुई, जिसमें एक अनाम स्रोत का जिक्र था. मुझे यकीन नहीं है कि यह सब अभी कौन कर रहा है और यह सब कहां से आ रहा है. लेकिन कुछ में मेरी तस्वीरें हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "यह परिवार के लिए एक संवेदनशील समय है."

कुश सिन्हा पैपराजी और लाइमलाइट से अक्सर दूर नजर आते हैं. वहीं इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और मैं ज्यादा नजर नहीं आता लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं वहां मौजूद नहीं था. मैं वहां था और मैं अपनी बहन के लिए केवल शुभकामनाएं देता हूं और हमेशा उसकी भलाई की कामना करता रहूंगा."

इससे पहले लव सिन्हा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी में मौजूदगी को लेकर कहा था, मुझे एक या दो दिन दीजिए आपके सवालों का जवाब दूंगा जब मुझे लगेगा मैं दे सकता हूं. पूछने के लिए शुक्रिया. इसके बाद रिपोर्ट में उनके भाई के ना होने का कारण बताते हुए एक सोर्स ने शादी में शामिल ना होने की जानकारी दी, जिस पर लव सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रिएक्शन देते हुए लिखा, एक सोर्स, उन्हें अच्छा सोर्स ढूंढने की जरुरत है. 

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की  छापी गई रिपोर्ट में एक सोर्स ने कहा, सोनाक्षी के पेरेंट्स ने शादी अटेंड की और वह इस शादी के लिए खुश थे. हालांकि उनके भाई शादी में शामिल नहीं आए और रिसेप्शन में भी. फोटोग्राफर्स ने दोनों को वेन्यू में एंट्री करते हुए स्पॉट आखिर तक नहीं किया और यह सभी को काफी अजीब लगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FoM0DQN
via IFTTT

Wednesday, June 26, 2024

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर सकी हो लेकिन इस फिल्म के कलाकारों का काम लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की थोड़ी बिखरी बिखरी सी कहानी को साधने का काम इन्हीं कलाकारों ने किया है. जिनमें जिबरान खान, रोहित सुरेश सराफ, नलिया ग्रेवाल और पश्मीना रोशन शामिल हैं. इन सबमें जिब्रान खान ऐसे एक्टर हैं जो बहुत कम एज से ही दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. सिर्फ वही नहीं उनके पिता भी छोटे पर्दे पर बड़ी पहचान बना चुके हैं. यह और कोई नहीं बल्कि 1988 में बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर अर्जुन फिरोज खान हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है. 

फिरोज खान 60 साल के हो चुके हैं. वहीं उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन के किरदार से 1988 से 1990 के दशक में खूब सफलता मिली थी. इतना ही नहीं एक्टर फिरोज खान के जैसा नाम होने पर बीआर चोपड़ा के कहने पर उन्होंने अपने नाम के आगे अर्जुन फिरोज खान रख लिया था. वह टीवी शो महाभारत के अलावा बॉलीवुड फिल्मों करण अर्जुन, स्वायम कृषि, जिगर, मेहंदी और अर्जुन देवा जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं. 

जिबरान खान की बात करें तो वह शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनके बेटे बने थे. इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. वहीं हाल ही में जब वह फैमिली संग इश्क विश्क रिबाउंड के प्रीमियर पर पहुंचे तो फैंस की नजरें उन्हें छोड़कर पिता अर्जुन फिरोज खान पर पड़ गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड... ये तो महाभारत के अर्जुन के बेटा हैं ऑसम. दूसरे यूजर ने लिखा, पिता और बेटा दोनों काफी डैशिंग और हैंडसम हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अरे ये तो हमारे अर्जुन का बेटा है नाइस. चौथे यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड मतलब पता ही नहीं था जिबरान उनके बेटे हैं. 

जिबरान खान की लेटेस्ट फिल्म आई है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि इससे पहले बहुत सारे ऑडिशन दिए हैं. लेकिन फिल्म मिलने के बाद अब वो ये भूल जाना चाहते हैं कि उन्होंने कब किस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सिर्फ काम पर फोकस करना चाहते हैं. जिब्रान खान का ये भी कहना है कि अगर आराम से बैठे रहेंगे तो काम नहीं मिलेगा. ऑडिशन देते रहेंगे तो दस में से दो काम तो मिलेंगे ही.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BH5kfGg
via IFTTT

Tuesday, June 25, 2024

1999 में आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर मूवी सूर्यवंशम में बिग बी का डबल रोल देखने को मिला, जो कि पिता और बेटे का था. इस मूवी को आज भी टीवी पर दिखाया जाता है, जिसके कारण कोई भूलना भी चाहे तो कोई नहीं भूल पाएगा. पर क्या आपको ठाकुर भानू प्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला बच्चा याद है, जिसकी क्यूटनेस ने अमिताभ बच्चन का भी दिल जीत लिया था. अपने संस्कारों से ठाकुर भानु प्रताप सिंह को इंप्रेस करने के साथ साथ दर्शकों को भी उन्हें याद रखने को मजबूर कर दिया. पर अब वह बच्चा 33 साल का गबरु जवान हो गया है, जिसे पहचानना फैंस के लिए  25 साल बाद काफी मुश्किल होगा. 

सूर्यवंशम मूवी में ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पोता और ठाकुर हीरा सिंह का बेटा बना वो शख्स है आनंद वर्धन. जो बहुत कम एज से ही फिल्मों में एक्टिव हैं.

दरअसल आनंद वर्धन के दादा यानी कि ग्रैंड फादर का फिल्मों से गहरा नाता रहा है. उनका नाम पीबी श्रीनिवास है, जो कि एक जाना माने सिंगर थे. उनकी वजह से घर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जाना था. जिन्हें नन्हें आनंद वर्धन की क्यूटनेस भा गई और उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. 

महज 3 साल की उम्र से ही आनंद वर्धन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 25 फिल्मों में काम किया. आनंद वर्धन को नंदी अवॉर्ड फॉर द बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

आनंद वर्धन ने फिल्मों से अचानक दूरी बना ली थी. इसकी वजह थी उनकी पढ़ाई. आनंद वर्धन ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. 

पढ़ाई पूरी करने के बाद आनंद वर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए फिर फैन्स से रिश्ता जोड़ना शुरू कर दिया है. खबर है कि वो बहुत जल्द तेलुगू मूवी में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए.

इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचते हैं और फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/sooryavansham-sonu-aka-ananda-vardhan-now-33-year-old-man-amitabh-bachchan-will-shocked-to-see-his-latest-pics-5908191#publisher=newsstand
via IFTTT

Monday, June 24, 2024

बॉलीवुड सेलेब्स का अंदाज निराला है. उन्हें कॉपी करने वाले लाखों लोग हैं. सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस से लेकर हेयरस्टाइल तक हर चीज को कॉपी किया जाता है. इसी वजह से हर चीज का एक दम से ट्रेंड शुरू हो जाता है. कुछ लोग सेलेब्स के हमशक्ल होते हैं. जिन्हें देखकर लोग कई बार धोखा खा जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की हमशक्ल हैं जिन्हें देखकर हर कोई चौंक रहा है वहीं कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. ये ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल हैं. प्रियंका की हमशक्ल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग हमशक्ल के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

रामलीला के गाने पर किया डांस

प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल का नाम मोनिका भाटी है. मोनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर भी करती रहती हैं. मोनिका ने इस बार प्रियंका चोपड़ा के राम चाहे लीला चाहे राम गाने पर वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वो व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. वो गाने पर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. इस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.


लोगों ने किए ऐसे कमेंट

प्रियंका की हमशक्ल की वीडियो को लोग लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- कभी आपको प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया है? वहीं दूसरे ने लिखा- मीशो वाली प्रियंका चोपड़ा. वहीं एक ने लिखा- आप मोनिका भाटी हो प्रियंका चोपड़ा नहीं. प्लीज अपने आप में बहुत कुछ हो आप.

मोनिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. मोनिका आए दिन अलग-अलग गानों पर वीडियो बनाती रहती हैं और उन्हें पसंद भी करते हैं लोग. प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन बॉलीवुड से उन्होंने दूरी बनाई हुई है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Yhvr17Q
via IFTTT

49 साल पहले आई सुपरहिट फिल्म शोले बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी बेस्ट थी वहीं बसंती का अंदाज भी सबसे निराला था. आज के समय में जहां सितारे एक फिल्म करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं वहीं उस समय में 1 लाख फीस भी बहुत ज्यादा हुआ करती थी. सपोर्टिंग एक्टर्स को तो 20-25 हजार ही फीस मिला करती थी. आज हम आपको शोले की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं. जिसे सुनने के बाद आप चौंक जाएंगे कि इन स्टार्स ने इतनी कम फीस में काम किया था.

धर्मेंद्र को मिली थी सबसे ज्यादा फीस

शोले में धर्मेंद्र, मैक मोहन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार अमजद खान, असरानी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को 1 लाख 50 हजार, अमिताभ बच्चन को 1 लाख, हेमा मालिनी को 75 हजार, जया भादुड़ी को 35 हजार, संजीव कुमार को 1 लाख 25 हजार, अमजद खान को 50 लाख और असरानी को 15 हजार रुपए मिले थे. स्टार्स की ये फीस सुनकर आपको भी झटका लगा होगा. क्योंकि इतनी कम फीस आपसे सेलेब्स की पहली बार ही सुनी होगी.


तोड़े थे कई रिकॉर्ड

शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का बजट 3 करोड़ था. शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 25 हफ्तों से ज्यादा सिनेमाघरों में टिकी रही थी. 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अगर ये फिल्म इस समय में बनाई जाती तो इसकी स्टारकास्ट की फीस ही आधे से ज्यादा बजट ले जाती. फिल्म की स्टारकास्ट ही इतनी बड़ी है कि इसकी फीस के साथ 100 करोड़ का बजट हो जाता.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/RvtpDgQ
via IFTTT