+10 344 123 64 77

Sunday, December 31, 2023

जनवरी 2024 में इंडियन पुलिस फोर्स, किलर सूप और कर्मा कॉलिंग समेत कई वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. फैन्स ग्योंगसेओंग क्रिएचर सेकेंड पार्ट और फूल मी वन्स जैसे शो का इंतजार कर रहे हैं. अब जैसा कि जनवरी आ चुकी है हम आपके लिए उन वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप इस महीने देख सकते हैं.

1) इंडियन पुलिस फोर्स

इस वेब सीरीज को रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश ने डायरेक्ट किया है. सात-एपिसोड की एक्शन से भरपूर सीरीज भारतीय पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. भारतीय पुलिस बल में श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह सीरीज 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

2) किलर सूप

ये क्राइम सीरीज 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. किलर सूप में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा लीड रोल में हैं. अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में आपको एक अलग ही

5) फूल मी वंस

ये क्वे स्ट्रीट प्रोडक्शंस ने नेटफ्लिक्स के लिए बनाई गई एक आठ एपिसोड की सीरीज है. इसे डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट के इसी नाम के 2016 के हरलान कोबेन नावेल से लिया गया है. इस सीरीज में आपको मिशेल कीगन, रिचर्ड आर्मिटेज, अदील अख्तर, एम्मेट जे स्कैनलान और जोआना लुमली नजर आने वाले हैं.

6) ग्योंगसेओंग क्रीचर
पहले सीजन को दो हिस्सों में बांटा गया था. जबकि पार्ट 1, 22 दिसंबर, 2023 को सात एपिसोड के साथ रिलीज किया गया था. पार्ट 2 बाकी बचे तीन एपिसोड के साथ 5 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा. इस वेब सीरीज को चुंग डोंग-यून और रोह यंग ने डायरेक्ट किया है. 

7) बॉय स्वैलोज यूनिवर्स

यह ट्रेंट डाल्टन के इसी नाम के सेमी ऑटोबायोग्राफिकल नावल पर एक सीरीज है. जॉन कोली की लिखी ये कहानी एक वर्किंग क्लास के यंगस्टर एली बेल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी मां को खतरे से बचाने के लिए ब्रिस्बेन के अंडरवर्ल्ड में एंट्री करता है. शो में ट्रैविस फिमेल, साइमन बेकर, फोबे टोनकिन और फेलिक्स कैमरून शामिल हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UJ38jFc
via IFTTT
ये नया साल हम सभी के जीवन में खूब खुशियां, उमंग लेकर आए, हम सभी स्वस्थ रहें, प्रगति के मार्ग पर अग्रसरित होते रहें, इन्हीं उम्मीदों के साथ आइए दिल खोल कर साल 2024 का स्वागत

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/EI3KW0R
via IFTTT
New year 2024 Wishes in Hindi

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/BnFb0vc
via IFTTT

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने संडे को इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ कुछ पुरानी अनसीन फोटोज शेयर कीं. एक थ्रोबैक फोटो में उन्हें बेटे युग को गोद में लिए देखा जा सकता है. उन्होंने एक्ट्रेस-वाइफ काजोल और बेटी नीसा देवगन के साथ फोटो पोस्ट कीं. एक फोटो में आप अजय देवगन को मालदीव में अपने भतीजों के साथ साइकिल चलाते देखा सकते हैं. उन्होंने अपने सी बीच पर अपने हॉलिडे की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में अजय भतीजे दानिश और अमान के साथ-साथ अपने बेटे युग के साथ नजर आ रहे हैं.

अजय ने इंस्टाग्राम पर यादों से भरी इन पुरानी तस्वीरों के साथ लिखा, “गैलरी में खोजबीन की और ये खास नगीने हाथ लगे. परंपराओं, प्रियजनों और छुट्टियों के दौरान हमेशा हमारे दिलों को भरने वाली गर्मजोशी को सलाम!! नए साल की शुभकामनाएं.”

अजय एंड उनकी पर्सनल लाइफ

काजोल ने फरवरी 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की. इनके दो बच्चे हैं - बेटी नीसा देवगन, जो 2003 में पैदा हुई थी और बेटा युग जो 2010 में पैदा हुआ था. युग मुंबई में स्कूल में पढ़ाई कर रहा है लेकिन निसा पहले सिंगापुर में थीं और अब वह अपनी हाइर एजुकेशन के लिए यूरोप में हैं. उन्हें अक्सर अपने दोस्तों के साथ देखा जाता है. नीसा के दोस्तों में जान्हवी और खुशी कपूर के साथ-साथ उनके सबसे अच्छे दोस्त ओरहान अवतरमानी भी शामिल हैं जो दुनिया लगभग हर पार्टी में नजर आ जाते हैं.

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं अजय देवगन

वर्कफ्रंट पर बात करें तो अजय देवगन अब डायरेक्टर नीरज पांडे की आने वाली फिल्म 'औरों में कहां दम था' में तब्बू के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म है जो 2002 और 2023 के बीच सेट की गई है. फिल्म में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं. यह फिल्म अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/giOrYKF
via IFTTT

Saturday, December 30, 2023

लता मंगेशकर पर लिखी अपनी 'लता सुरगाथा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले मशहूर लेखक यतींद्र मिश्र की नई किताब 'गुलज़ार सा'ब: हज़ार राहें मुड़ के देखीं' वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हो चुकी है. एक बार फिर मशहूर फिल्मी हस्ती के जीवन को उन्होंने अपना विषय बनाया है. इस किताब में यतींद्र मिश्र ने बॉलीवुड के मशहूर गीतकार, डायरेक्टर और लेखक गुलजार की जिंदगी के उन पहलुओं और पन्नों को पेश किया है जिनसे उनके चाहने वाले अभी तक अनजान थे. उन्होंने गुलजार की जिंदगी को अपनी कलम से बारीकी से उकेरा है और उनके लंबे साक्षात्कार के जरिये उनकी जिंदगी को गहराई से पाठकों के सामने पेश किया है. यतींद्र मिश्र ने गुलजार से जुड़ा एक बहुत ही बेहतरीन किस्सा इस किताब में पेश किया है, आप भी इसे पढ़ें और समझें कि गुलजार ने अपने फिल्म के किरदारों को किस तरह गढ़ा है..

यतींद्र मिश्र की नई किताब 'गुलज़ार सा'ब: हज़ार राहें मुड़ के देखीं'में वे लिखते हैं, 'मित्रता से अलग सामान्य जीवन अनुभव में आने वाले किसी इंसान को उसकी गरिमा देने में भी गुलज़ार अग्रणी रहे हैं. एक क़िस्सा ‘आंधी' फ़िल्म के सन्दर्भ में भी बड़ा रोचक रहा है. हुआ यह था कि दिल्ली के ‘अकबर' होटल में बैठकर एक ही सिटिंग में कई दिनों तक स्क्रिप्ट पर काम करते हुए गुलज़ार ने फ़िल्म की पटकथा पूरी की थी. इस दौरान होटल का एक बैरा जेके दिन-रात उनकी आवभगत में लगा रहा था. गुलज़ार उसके सहयोग और अपनत्व से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उससे वादा किया कि फ़िल्म में उनके हीरो का नाम उसी बैरा के नाम पर रखेंगे...और इस तरह ‘आंधी' में संजीव कुमार का नाम ‘जेके' रखा गया.'

गुलजार यानी सम्पूर्ण सिंह कालरा का जन्म 18 अगस्त, 1934 में पाकिस्तान के दीना में हुआ. गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत एस.डी बर्मन के साथ एक लीरिक्स राइटर के तौर पर की थी. अपने करियर के दौरान गुलजार को कई बार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इनमें ऑस्कर, ग्रैमी, पद्म भूषण और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pHoiPLs
via IFTTT

Salaar Box Office Collection Day 10: बाहुबली के बाद से रिलीज हुईं प्रभास की जो फिल्में उनके लिए अब तक कुछ नहीं कर पाईं, वो सालार ने कर दिखाया. सालार दसवें दिन भी कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जलवा कुछ ऐसा रंग ला रहा है कि रोजाना नोटों की बरसात हो रही है, जिसे देखते हुए लगता है कि यही रफ्तार कायम रही तो ये फिल्म बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन जाएगी. आपको बताते हैं कि रिलीज के दसवें दिन इस फिल्म ने कुल कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

सालार का दसवें दिन का कलेक्शन (Salaar Day 10 Collection)

सालार फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. हालांकि पहले वीकेंड के गुजरने के बाद सालार की कमाई कुछ कम हुई है, लेकिन थमी नहीं है. कमाई का दौर इस कदर तेजी से बढ़ रहा है कि दसवें दिन भी फिल्म ने 18 से 20 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन 90 करोड़ रु. से ज्यादा की ओपनिंग लेकर जोरदार शुरुआत की थी, जिसका खुमार अब तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि अगला वीकेंड भी सालार के नाम ही रहने वाला है.

500 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई (Salaar Worldwide Box Office Colletction)

बता दें कि प्रशांत नील की फिल्म सालार वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. गौरतलब है कि प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया था. इतना ही नहीं, यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास साहो और आदिपुरुष में नजर आ चुके हैं. सालार में प्रभास ने पहली बार श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Bw8YIxp
via IFTTT

Dunki Box Office Collection Day 11: 2023 को खत्म होने में केवल एक दिन का समय है और शाहरुख खान का जलवा अब भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल शाहरुख के नाम रहा. शाहरुख ने इस साल बैक टू बैक तीन हिट फिल्में दी. सबसे पहले पठान आई, जिसने दुनियाभर में एक हजार से अधिक कमाई कर लोगों को चौंका दिया. इसके बाद जवान आई, जिसने भी वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. वहीं, अब डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने ग्यारहवें दिन भी अपनी पकड़ बनाई रखी.

डंकी का ग्याहरवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Day 11 Collection) 
शुरूआती आंकड़ों की मानें तो डंकी ने 11वें दिन 9 से 10 करोड़ की कमाई की. वहीं नौवें दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रहा, जबकि दसवें दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का कारोबार किया. अगर ग्याहरवें दिन का कलेक्शन जोड़ लिया जाए तो डंकी ने अब तक बॉक्स ऑफिस से कुल 185 करोड़ के आसपास रुपए बटोर लिए हैं. नए साल पर भी डंकी की कमाई में इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म डंकी जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.

पहली बार तापसी के साथ नजर आए शाहरुख
गौरतलब है कि डंकी मूवी के जरिए शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में काम कर रहे हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ भी उनकी जोड़ी पहली ही बार बनी. लेकिन फिल्म का सरप्राइज एलिमेंट रहे विक्की कौशल, जो कम देर के लिए ही फिल्म में नजर आए, लेकिन अपनी कॉमेडी टाइमिंग के साथ साथ अपनी इमोशनल एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3MVNGUk
via IFTTT

Friday, December 29, 2023

Salaar Box Office Collection Day 8: प्रशांत नील की केजीएफ के बाद अब सालार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है.  प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की बॉन्डिंग और खानसार साम्राज्य ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इतनी है नहीं शाहरुख खान की डंकी को काफी पीछे छोड़ते हुए सालार ने ताबड़तोड़ कलेक्शन (Salaar Collection) नाम कर लिया है. वहीं साल 2023 के आखिरी वीकेंड पर सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन भी कम (Salaar Ka 8 Days Box Office Collection ) नहीं रहा है. आइए आपको बताते हैं रियल आंकड़ा... 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को प्रभास की सालार ने 10.23 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में सालार का कलेक्शन 318.23 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 468.5 करोड़ पार हो गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस 363.5 करोड़ हो गया है. डंकी की बात करें तो भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 167.47 करोड़ हो गया है. जबकि वल्डवाइड कमाई 317.25 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 192.25 करोड़ पहुंच गया है, जिसके चलते 200 करोड़ कमाने से फिल्म कुछ ही दूर है.  

सालार के सात दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 90.7 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05  करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 12.1 करोड़ की कमाई प्रभास की फिल्म ने की है, जिसके बाद हफ्ते भर में कलेक्शन 308 करोड़ पार हो गया है. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YcaK3yp
via IFTTT

बॉक्स ऑफिस पर सालार और डंकी की जंग जारी है. रोज उठते गिरते आंकड़े ये साबित कर रहे हैं कि दोनों के बीच जंग बहुत तगड़ी छिड़ी हुई है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और चर्चाओं में भी है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड और टॉलीवुड आपस में टकरा रहे हैं. इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जंग हो चुकी हैं. सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज सितारे भी इस जंग का हिस्सा बन चुके हैं. आपको बताते हैं कब कब, कौन कौन सी फिल्में बॉक्सऑफिस पर टकराईं.

डंकी बनाम सालार

शाहरुख खान ने इस साल पठान और जवान से जबरदस्त कमाई के झंडे गाढ़े. लेकिन डंकी के लिए बॉक्स ऑफिस की जंग जीतना इतना आसान नहीं है. इस बार उनका मुकाबला प्रभास की फिल्म सालार से है. वैसे तो ताजा रिपोर्ट ये जाहिर करती हैं कि दोनों ही फिल्म बेहद बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बावजूद शाहरुख खान जैसे स्टारर की फिल्म को खासे कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ रहा है.

गणपत बनाम लियो

टाइगर श्रॉफ की गणपत और तलापति विजय की लियो भी एक साथ रिलीज हुईं. इस वजह से गणपत को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. इस जंग में छह सौ करोड़ के क्लब में एंट्री कर लियो ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. जबकि गणपत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

बच्चन पांडे बनाम आरआरआर

ये तो नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस मूवी का क्या अंजाम हुआ. अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने जहां बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा वहीं आरआरआर का डंका ऑस्कर में खूब जोरों से बजा.

जीरो बनाम केजीएफ

इस साल की तरह साल 2018 में भी शाहरुख खान का मुकाबला साउथ के सुपरस्टार यश से हुआ था फैन्स ये बखूबी जानते हैं कि केजीएफ का क्रेज आज भी लोगों को सिर चढ़ कर बोल रहा है जबकि जीरो बॉक्स ऑफिस पर जीरो ही साबित हुई थी.

वॉर बनाम साय रा नरसिंह्मा रेड्डी

एक दिग्गज सितारा ऋतिक रोशन और दूसरी तरफ दूसरा दिग्गज सितारा चिंरजीवी. ऋतिक की वॉर और चिरंजीवी की साय रा नरसिंह्मा  रेड्डी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी. ऋतिक रोशन इस बार बॉलीवुड के खाते से बाजी मारने में कामयाब रहे.

आई लव न्यू ईयर बनाम बाहुबली

सनी देओल आई लव न्यू ईयर में नजर आए तो बाहुबली में प्रभास का जलवा पहली बार हिंदी दर्शकों को भी इस  कदर भाया कि उन्होंने फिर कुछ और देखा ही नहीं. बाहुबली बॉक्स ऑफिस की भी बाहुबली ही साबित हुई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wFOBPuA
via IFTTT

Thursday, December 28, 2023

2023 विभिन्न शैलियों के मनोरंजन के लिए एक ब्लॉकबस्टर वर्ष रहा है. चाहे वह बड़े बैनर की फिल्में हों या ओटीटी पर पथ-प्रदर्शक सामग्री, इस वर्ष ऐसे शानदार शीर्षक आए हैं जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. आने वाले वर्ष में अद्भुत सामग्री देखने को मिलेगी और मंच पर नए कलाकारों की एंट्री होगी जो इस क्षेत्र को आगे ले जाएगी. इसके अलावा, बॉलीवुड के लगातार विकसित हो रहे परिदृश्य में, वापसी करने वाले परिचित चेहरों का आकर्षण भी बहुत प्रतीक्षित है. उद्योग जगत में चल रही अफवाहों के अनुसार, 2024 पुरानी यादों का साल होने का वादा करता है क्योंकि कुछ बॉलीवुड आइकन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हो रहे हैं. यहां 5 बॉलीवुड आइकन हैं जो 2024 में वापसी करने के लिए तैयार हैं

इमरान खान

लंबे ब्रेक के बाद इमरान खान बॉलीवुड में बहुप्रतीक्षित वापसी कर रहे हैं. "जाने तू या जाने ना" और "डेल्ही बेली" जैसी फिल्मों में अपने मनमोहक अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. अपनी मासूमियत और बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक के साथ, प्रतिभाशाली अभिनेता की हर रिलीज के साथ लड़कियां उनकी तरफ आकर्षित होती थीं. एक नए दृष्टिकोण और उत्साह के साथ, इमरान खान की वापसी एक ऐसा क्षण है जिस पर हमें नजर रखने की जरूरत है.

सोनम खान

अपनी सुंदरता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली सोनम खान बॉलीवुड में वापसी करने और अपने प्रदर्शन से एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉलीवुड में शानदार प्रदर्शन के साथ एक प्रभावशाली यात्रा के साथ, दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं. पाइपलाइन में रोमांचक परियोजनाओं की अफवाहों के साथ, सोनम खान एक शानदार कलाकार के रूप में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए कमर कस रही हैं, जो सहजता से प्रतिभा और करिश्मा का मिश्रण है.

फरदीन खान

फरदीन खान ने अपने अच्छे लुक और उल्लेखनीय अभिनय प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया. 'नो एंट्री' और 'हे बेबी' जैसी बेहद मनोरंजक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. जैसे ही फरदीन खान फिर से सुर्खियों में आएंगे, दर्शकों को इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक की नई यात्रा देखने को मिलेगी.

जायद खान

अपने शुरुआती अभिनय से सभी को प्रभावित करने वाले डैशिंग अभिनेता जायद खान वापसी के लिए तैयार हैं. एक प्रशंसक आधार के साथ जो धैर्यपूर्वक उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है, जायद खान अपनी सिग्नेचर शैली और करिश्मा को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए तैयार हैं. सर्किट में कुछ परियोजनाओं के बारे में खबरें आई हैं जो उनकी वापसी को चिह्नित करेंगी. हम बस इतना कह सकते हैं कि हम उनकी आगामी परियोजनाओं का इंतजार कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वे जल्द ही बड़े पर्दे पर आएंगी! चूंकि 2024 लगभग आ चुका है, ये अभिनेता सिर्फ वापसी नहीं कर रहे हैं, वे बॉलीवुड में अपनी विरासत को फिर से परिभाषित कर रहे हैं. अनुभव के विविध मिश्रण और उनकी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ, उनकी वापसी भारतीय सिनेमा में एक नई परत जोड़ने का वादा करती है.

ज़ीनत अमान

ज़ीनत अमान, एक सदाबहार सुंदरता और 70 के दशक की एक आइकन, दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है, उसका सोशल मीडिया गेम हर दिन मजबूत होता जा रहा है. सदाबहार दिवा की ऑन-स्क्रीन उपस्थिति और "हरे रामा, हरे कृष्णा" और "डॉन" जैसे क्लासिक्स में यादगार प्रदर्शन ने भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी. जैसे-जैसे वह अपनी वापसी की तैयारी कर रही है, प्रशंसक मदद नहीं कर सकते, लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि वह स्क्रीन पर क्या जादू लाएगी, जिससे यह साबित होगा कि उम्र सिर्फ संख्याओं का मामला है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1x3VqWE
via IFTTT

Dunki Box Office Collection Day 9: साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद लकी साबित हो रहा है. गणित की गिनती में जीरो के बाद वन आता है. और शाहरुख खान के लिए भी जीरो के बाद नंबर वन का सिंहासन ही आया है. जिनके लिए इस साल की शुरुआत हुई पठान के साथ उसके बाद जवान और अब डंकी. भले ही बॉक्स ऑफिस पर डंकी की रफ्तार धीमी हो लेकिन थमी नहीं है. रिलीज के नवें दिन भी डंकी ने कमाई का सिलसिला बखूबी जारी रखा है. शाहरुख खान, तापसी पन्नू और राजकुमार हिरानी की ये कॉमेडी ड्रामा लवस्टोरी फैन्स को खासी पसंद आ रही है, जिसके चलते डंकी कमाई पर फिलहाल ब्रेक लगना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

डंकी के नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Day 9 Box Office Collection)

शाहरुख खान की फिल्म डंकी में पठान और जवान की तरह जबरदस्त एक्शन सीन तो नहीं हैं ,लेकिन फिल्म जज्बातों से भरपूर है. और एक सच्चे घटनाक्रम पर बेस्ड है, जिसकी वजह से डंकी ने पहले ही दिन 29.2 करोड़ रु. के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ कमाए, तीसरे दिन की कमाई 25.61 करोड़ कमाए, चौथे दिन की कमाई रही 31.5 करोड़, पांचवें दिन कमाए 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़ की कमाई, सातवें दिन की कमाई 5.61 करोड़ रही और आठवें दिन की कमाई 8 से 10 करोड़ रु. की कमाई तक पहुंची. जिसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन तकरीबन 153 करोड़ रु. हो गया. नौवें दिन भी डंकी मूवी की अनुमानित कमाई 10 करोड़ रु. के आसपास ही मानी जा रही है.

राजकुमार हिरानी हैं डंकी के डायरेक्टर (Rajkumar Hirani Duni Director)

डंकी मूवी के जरिए शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में काम कर रहे हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ भी उनकी जोड़ी पहली ही बार बनी. लेकिन फिल्म का सरप्राइज एलिमेंट रहे विक्की कौशल, जो कम देर के लिए ही फिल्म में नजर आए, लेकिन अपनी कॉमेडी टाइमिंग के साथ साथ अपनी इमोशनल एक्टिंग से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wvEBb2x
via IFTTT

Wednesday, December 27, 2023

मिर्ज़ा ग़ालिब उर्दू के महान शायर हैं, जिनका नाम हर किसी ने सुन रखा होगा और उनकी शायरी का इस्तेमाल जाने-अनजाने जिंदगी के किसी मोड़ पर किया होगा. उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था और उनका निधन 15 फरवरी, 1869 को हुआ. मिर्ज़ा ग़ालिब का असली नाम मिर्ज़ा असद-उल्लाह बेग खान था. महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म उस दौर में हुआ जब मुगल सत्ता कमजोर पड़ रही थी और मिर्ज़ा ग़ालिब का जीवन बहुत ही मुश्किल हालात में गुजरा. लेकिन मिर्ज़ा ग़ालिब ने ऐसी शायरी लिखी जो जिंदगी के सार को बयान करती है. 

मिर्ज़ा ग़ालिब बॉलीवुड और टेलीविजन पर उनके ऊपर ज्यादा काम नहीं हुआ है. बॉलीवुड में सोहराब मोदी की फिल्म ‘मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)' यादगार थी. टेलीविजन पर गुलजार का टीवी सीरियल ‘मिर्ज़ा ग़ालिब (1988)' भी मील का पत्थर है. फिल्म में भारत भूषण ने लीड रोल निभाया तो टीवी पर नसीरूद्दीन शाह ने मिर्ज़ा ग़ालिब को छोटे परदे पर जिंदा किया. आइए कुछ ऐसे शेर पढ़ते हैं जो हम रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन जानते नहीं ये मिर्ज़ा ग़ालिब के हैं. 

उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के 10 शेरः

क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हां
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन

हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और

तुम सलामत रहो हजार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हजार
 
निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता

आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kN8vOpq
via IFTTT

Tuesday, December 26, 2023

प्रभास की पैन इंडिया फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है. फिल्म को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है. सालार हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. प्रभास की यह फिल्म जल्द 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. इस बीच बाहुबली एक्टर ने फिल्म सालार से वह कर दिखाया, जो आज तक साउथ की कोई भी एक्टर नहीं कर पाया है. 

दरअसल नॉर्थ अमेरिका में साराल ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में पहले वीकेंड पर 5 मीलियन डॉलर की ओपनिंग की है. इसके साथ ही प्रभास साउथ के वह इकलौते एक्टर बन गए हैं जिसकी तीन फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मीलियन डॉलर की कमाई की है. इससे पहले प्रभास की बाहुबली और बाहुबली 2 ने इतनी कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म आरआरआर भी नॉर्थ अमेरिका में 5 मीलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है. 

साराल चौथी फिल्म है,  जिसने इतनी कमाई की है. वहीं दूसरी ओर इंडिया में सालार की बात करें तो न केवल दक्षिण में प्रभास को लेकर एक्साइटमेंट है, बल्कि उत्तर भारतीय बेल्ट में भी सालार के जमकर कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. प्रशांत नील निर्देशित सालार ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के केवल 2 दिनों में ही लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का माना है कि यह आने वाले दिनों में और तेजी से कमाई करेगी. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/seg4kmR
via IFTTT

तीनों खान में शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद खास रहा. उनकी फिल्म जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया ही, इसके अलावा डंकी मूवी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सलमान खान भी टाइगर बनकर बॉक्स ऑफिस पर फिर से दहाड़े और कमाल कर दिखाया. इस धमाल के बाद अब आने वाले साल, यानी कि साल 2024 में  खान तिकड़ी आराम करने के मूड में नजर आ रही है. क्योंकि, इन तीनों को फिलहाल कोई फिल्म शेड्यूल नहीं है. हालांकि फिल्म प्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस बार खान्स न सही लेकिन ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार उन्हें एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी फिल्मों के अलावा कुछ और दमदार फिल्में नए साल में नजर आएंगी.

फाइटर

साल के पहले महीने में ही ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर धमाल मचाएगी. 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में फाइटर जेट के एक्शन सीक्वेंस नजर आएंगे. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का पेयर भी पहली बार ही नजर आएगा. 

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में होंगे तो डांस मूव्ज भी जबरदस्त होंगे और एक्शन सीन भी कमाल के होंगे. एक था टाइगर डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास ही इस फिल्म को डायरेक्टर रहे हैं.

मैरी क्रिसमस

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मैरी क्रिसमस कहने जनवरी में आ रहे हैं. इस थ्रिलर मूवी को डायरेक्ट किया है अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने.

चंदू चैंपियन

चंदू चैंरपियन बनकर पर्दे पर उतरने की तैयार कर रहे कार्तिक आर्यन का अलग ही स्टाइल इस फिल्म में दिखाई देगा. एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में बनाने वाले कबीर खान इस फिल्म के मेकर हैं. चंदू चैंपियन एक रियल स्टोरी पर बेस्ड मूवी है जो 14 जून को रिलीज हो सकती है.

सोरारई पोटरु

इस साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे जो 16  फरवरी को रिलीज हो सकती है.

स्त्री 2

स्त्री के रिलीज होने के बाद सी ही फैन्स स्त्री के सिक्वेल का इंतजार कर रहे हैं. जो 16 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आ सकती है.

जिगरा

आलिया भट्ट एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगी. ये एक एक्शन मूवी है जो 2024 में पर्दे पर नजर आएगी.

भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद ये फ्रेंचाइजी कार्तिक आर्यन के नाम हो चुकी है. जिसकी तीसरी किश्त 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो सकती है.

वेलकम टू द जंगल

वेलकम फ्रेंचाइजी की  भी ये तीसरी  किश्त है जिसमें अक्षय कुमार स्टाइल का एक्शन तो होगा ही, फिल्म भी मल्टीस्टारर है.

सिंघम 3

सिंघम फ्रेंचाइजी भी 2024 में नई पेशकश के साथ तैयार है. सुपरकॉप अजय देवगन तो फिल्म में दिखेंगे ही अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा होंगे. इसके अलावा  मेजर हाईलाइट होंगी करीना कपूर और दीपिका पादुकोण. ये फिल्म 15  अगस्त को रिलीज हो सकती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jXDq5sr
via IFTTT

Salaar Box Office Collection Day 6: क्रिसमस की छुट्टी के मौके पर प्रभास ने साबित कर दिया कि वो आज भी बॉक्स ऑफिस के बाहुबली हैं. बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद रिलीज हुईं उनकी फिल्में साहो, राधेश्याम और आदिपुरुष भले ही बॉक्स ऑफिस पर कारगर न रही हों, लेकिन सालार की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही. प्रभास नाम की इस आंधी के सामने जेलर रजनीकांत और पठान शाहरुख खान का जलवा भी फिलहाल फीका पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म इस तेजी  से कमाई कर रही है कि बहुत जल्द कुछ नए रिकॉर्ड भी कायम कर सकती है. फिलहाल आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने छठे दिन कितना बिजनेस किया.

सालार का छठे दिन का कलेक्शन (Salaar Day 6 Box Office Collection)

सालार मूवी ने क्रिसमस के मौके पर जबरदस्त बिजनेस किया है. हालांकि वीकेंड के मुकाबले पर सोमवार को बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई. लेकिन सोमवार के हिसाब  से कंपेयर करें तो सालार सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 31.84 करोड़ रु. का बिजनेस किया. पांचवे दिन भी फिल्म ने धमाल मचाया और 23.50 का कारोबार किया. हालांकि ऑफिसेज खुलने का असर सालार की कमाई पर साफ नजर आ रहा है. रिलीज के छठे दिन सालार मूवी ने 20 से 22 करोड़ की कमाई की है. हालांकि फिल्म शुरुआती चार दिनों में ही इतनी कमाई कर चुकी है कि दो सौ करोड़ क्लब से आगे निकल चुकी है.

सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म (Salaar Biggest Opening 2023)

न सिर्फ छठे दिन कमाई के मामले में सालार कहीं आगे है बल्कि ओपनिंग डे से ही अपना जलवा दिखा रही है. इस दिन शाहरुख खान की पठान, जवान और रजनीकांत की जेलर को पछाड़ते हुए सालार ने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी. इसी लिस्ट में तलपति विजय की लियो भी शामिल है, जो पहले ही दिन सालार के कलेक्शन के आगे घुटने टेक चुकी थी. Sacnilk के आंकड़े के अनुसार सालार ने पहले ही दिन 158.100 करोड़ रु की कमाई करके जबरदस्त ओपनिंग ली थी. आपको बता दें कि फिल्म में श्रुति हासन पहली बार प्रभास के साथ दिख रही हैं. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म का अहम हिस्सा हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eAUGxMS
via IFTTT

Dunki Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है. राजकुमार हिरानी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. हालांकि शाहरुख खान की इस फिल्म को अपनी पिछली दो ब्लॉकबस्टर हिट्स जवान और पठान जितनी सक्सेस नहीं मिल रही है. वहीं, डंकी को प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कंपटीशन दे रही है. अब, Sacnilk.com के अनुसार, डंकी ने अपने सातवें दिन अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज की है.

डंकी के सातवें दिन का कलेक्शन (Dunki Day 7 Collection)
शुरूआती आंकड़ों की मानें तो डंकी ने सातवें दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 6.66 करोड़ रहा था. डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़ और पांचवें दिन 24.32 करोड़ कमाए. अपने पहले बुधवार को डंकी ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया और 6 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही. फिल्म ने अब तक भारत में 145.35 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. 

आने वाले दिन 'डंकी' के लिए हैं मुश्किल
शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है. फिल्म को लगभग 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिलहाल फिल्म भारत में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिन डंकी के लिए काफी मुश्किलों भरा है. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपना बजट कब तक निकाल पाती. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/d7rKZ6U
via IFTTT

Monday, December 25, 2023

बिग बॉस 17 इन दिनों अपने दिलचस्प पड़ाव पर पहुंच गया है. आए दिन घर में नया हंगामा देखने को मिल रहा है. खासकर जब से आयशा खान की एंट्री घर में बतौर वाइल्ड कार्ड हुई है, माहौल काफी अलग है. आयशा और मुनव्वर फिलहाल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. घर में मुनव्वर का पर्दाफाश करने आईं आयशा अब उन्हीं से फ़्लर्ट करती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, इसे लेकर घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी कंफ्यूज हैं. इस बीच आयशा ने मुनव्वर को लेकर एक और बड़ा खुलासा कर दिया है.

आयशा के इस खुलासे ने एक बार फिर बिग बॉस के दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, हालिया एपिसोड में आयशा अंकिता से बातचीत में कहती नजर आती हैं कि हर कोई उनसे कह रहा है कि उनकी बातें और एक्शन आपस में मेल नहीं खा रहीं. क्योंकि जब वे शो में आई थीं तो इसी मकसद से आई थीं कि वे उनके सभी पोल खोलेंगी. पर अब आयशा का कहना है कि वे उनके बारे में और खुलासे नहीं करना चाहतीं. आयशा ने कहा कि वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मुनव्वर ने अभी तक उनसे जो कुछ भी कहा है, वह सच था या झूठ. 

आयशा की मानें तो मुनव्वर ने उनसे कहा था कि वे अपने बेटे के साथ बीते छह महीने से रह रहे थे. वहीं मुनव्वर और आयशा को साथ में दो महीने हो गए हैं. आयशा के मुताबिक, उनका बेटा उनके साथ हफ्ते में सिर्फ एक दिन रहने आता है. इसका मतलब कि मुनव्वर ने इस बारे में भी उनसे झूठ बोला है. इतना ही नहीं, बिग बॉस के लाइव फीड में आयशा नील से यह कहती भी नजर आई थीं कि उन्हें मुनव्वर से कोई मतलब नही है. वे सिर्फ फेम और गेम के लिए मुनव्वर का इस्तेमाल कर रही हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ir82kQz
via IFTTT

Jodha Akbar Ruqaiya Begum: सीरियल जोधा अकबर में रुकइया बेगम का किरदार तो आपको याद ही होगा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था. इस किरदार को निभाने वाली लविना टंडन काफी फेमस हुईं. हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी सीरियल को चलाने में नाकामयाब साबित हुई. जी हां, साल 2021 में आए उनके एक सीरियल ने केवल तीन हफ्ते में ही बंद हो गया. इसके कारण फैंस को काफी अफसोस देखने को मिला था. हम बात कर रहे हैं दंगल टीवी के शो निक्की और जादुई बबल की, जिसमें मैषा दीक्षित, तन्मय ऋषि, लविना टंडन अहम किरदारों में नजर आए थे.

सीरियल 20 अप्रैल जून 2021 में शुरु हुआ था और मई 2021 यानी तीन हफ्तों में शो ऑफ एयर हो गया था. इसके चलते केवल 18 एपिसोड में ही शो ऑफ एयर हो गया है, जिसका कारण यह था भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 3 हफ्तों में बंद करना पड़ गया. 

सीरियल निक्की और जादुई बबल एक फिक्शन शो है, जिसमें अनाथ होने पर निक्की अपने मौज-मस्ती करने वाले जादूगर दोस्त 'बबल' के साथ अपने लापता माता-पिता की तलाश करती है. शो में निक्की का किरदार मैषा दीक्षित ने निभाया. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम तन्मय ऋषि ने बबल का किरदार निभाया था. वहीं लविना टंडन ने झंझारिका का रोल निभाया था. 

बता दें, जोधा अकबर के अलावा लविना टंडन विश या अमृत सितारा, हीरो, मुस्कान और तुम बिन जाऊं कहां जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/jodha-akbar-ruqaiya-begum-aka-lavina-tondon-flop-serial-goes-off-air-in-three-weeks-with-only-18-episodes-4720880#publisher=newsstand
via IFTTT

Salaar Box Office Collection Day 5: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार शुक्रवार को सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं. सालार ने रिलीज डे पर बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ से धुआंधार ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 56.35 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन कलेक्शन का ग्राफ फिर ऊपर गया और फिल्म ने 62.05 करोड़ रुपए कमा लिए. चौथे दिन भी फिल्म दर्शकों को सिनामघरों तक खींच लाने में कामयाब हुई और 42.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया. हम आपको सालार के पांचवें दिन का कलेक्शन बताने जा रहे हैं.

सालार के पांचवें दिन का कलेक्शन (Salaar Day 5 Box Office Collection)
शरुआती आंकड़ों की मानें तो सालार ने पांचवें दिन 45 से 50 करोड़ के बीच कमाई की. चार दिनों में ही सालार केवल भारत में 250 करोड़ का कारोबार कर चुकी थी. अगर पांचवें दिन का कलेक्शन भी जोड़ लिया जाए तो प्रभास की सालार ने अब तक 300 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 450 करोड़ के पार पहुंच गया है. 

जवान-पठान को सालार ने छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि सालार ने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों जवान और पठान को भी पीछे छोड़ दिया था. पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ और 129 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रणबीर कपूर की एनिमल ने दुनियाभर में पहले दिन 116 करोड़ का बिजनेस किया था. सालार अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में फिल्म और क्या कमाल करती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0Y7hWGm
via IFTTT

Sunday, December 24, 2023

Arbaaz Khan Shared Wedding Pics With Shura Khan: अरबाज खान और शूरा खान की शादी हो गई है, जिसका ऐलान खुद एक्टर ने सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के साथ अरबाज खान ने कैप्शन में लिखा, अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से प्रेम और एकजुटता के जीवन की शुरूआत करते हैं! हमारे खास दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है!

इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें से एक में न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले देख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरा को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. लुक की बात करें तो अरबाज जहां फ्लॉवर पैटर्न लुक में डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं शूरा खान फ्लॉवर प्रिंट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

इस पोस्ट पर सेलेब्स ही नहीं फैंस का रिएक्शन सामने आया है. सभी ने बधाइयों और हार्ट इमोजी की कमेंट में बहार लगा दी है, जो कि देखने लायक है. गौरतलब है कि हाल ही में एक इवेंट से अरबाज खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनसे 24 दिसंबर की शादी पर सवाल जब पूछा गया तो वह शरमाते नजर आए थे. वहीं वीडियो काफी वायरल हुआ था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rnlOzkD
via IFTTT

Salaar Box Office Collection Day 4: प्रभास की फिल्म सालार को दुनियाभर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. सालार ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की. पहले ही दिन 90.7 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म ने कई सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए. दूसरे दिन भी फिल्म ने आंधी की तरह कमाई की और वर्ल्डवाइड 180-200 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया. वहीं तीसरे दिन भी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए 53.86 करोड़ का कारोबार कर लिया. बात करें चौथे दिन की तो कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने मंडे टेस्ट को डिस्टिंक्शन के साथ पास कर लिया है.

सालार का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 4)
तीन दिनों में प्रशांत नील और प्रभास की फिल्म सालार ने शानदार कलेक्शन करने के बाद मंडे टेस्ट को भी फर्स्ट ग्रेड से पास कर लिया है. मंडे होने के बावजूद आंकड़े आए हैं कि फिल्म ने 35-40 करोड़ का बिजनेस किया. क्रिसमस होने की वजह से लोग बड़ी संख्या में फिल्म देखने थिएटर पहुंचे. अगर ये आंकड़े सही रहे तो मूवी का कुल कलेक्शन लगभग 240 करोड़ हो जाएगा. फाइनल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना होगा. सालार की कमाई का ये आंकड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकता है.

शाहरुख की डंकी से है भिड़ंत 
आपको बता दें सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन नजर आई हैं. पहली बार बनी ये जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचा रही है. गौरतलब है कि सालार से एक दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हुई थी, जिसने 29.2 करोड़ से ओपनिंग ली थी. ये बात और है कि सालार के आगे शाहरुख की डंकी ने घुटने टेक दिए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6XnKeNl
via IFTTT

Saturday, December 23, 2023

FIGHTER Song: 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' के टीजर ने पहले ही किक देने वाली एक्शन से भरपूर दुनिया की एक झलक पेश कर लोगों को उत्साहित किया है. जी हां, इसने न सिर्फ फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ाया, बल्कि सीज़न के बेस्ट पार्टी एंथम, 'शेर खुल गए' के साथ फिल्म के म्यूजिकल सफर की शुरुआत की. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा डांस नंबर 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज कर दिया है, जिसके लिए समां उन्होंने पहले ही बांध दिया था. इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की शानदार और ताजा केमिस्ट्री के जरिए रोमांस दिखाया गया है.

यह गाना अपने शानदार रोमांटिक ट्रैक, ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी के बीच की दमदार केमिस्ट्री, खूबसूरत नजारे और गहराई से जुड़ने वाले म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों को दीवाना करता है. विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने इस गाने को अपनी असाधारण आवाज दी है, जो कुमार, मेलो डी और विशाल ददलानी द्वारा तैयार किए गए लीरिक्स को कॉम्प्लीमेंट करता है. इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया हैं. वहीं बॉस्को-सीज़र की कोरियोग्राफ के साथ यह गाना एक अनूठा रोमांटिक हिट होने का वादा करता है.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है. यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा. तो एक एपिक यात्रा के लिए खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी और एक ऐसा नजारा पेश करेगी जो सिनेमाई एक्सीलेंस को फिर से परिभाषित करता है.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FzPMibD
via IFTTT

एक्टिंग के मामले में अमरीश पुरी का आज भी कोई सानी नहीं है. विलेन के किरदार से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले अमरीश पुरी ने कैरेक्टर रोल भी खूब जबरदस्त किए. एक अरसे तक वो पर्दे पर अलग अलग गेटअप में विलेन ही बने नजर आए. चाहें वो मोगैंबो का किरदार हो, तहलका का विलेन हो या फिर राम लखन का धूर्त अंकल हो. हर किरदार में अमरीश पुरी ने गजब का काम किया. उन किरदारों को देखकर तो ये अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता था कि वो कभी कैरेक्टर रोल में और पॉजिटिव रोल में नजर आएंगे. लेकिन जब वो पॉजिटिव रोल में दिखे तो भी अपने कैरेक्टर के साथ पूरा इंसाफ किया. इस हुनकर के बावजूद अमरीश पुरी हमेशा ही जमीन से जुड़े रहे मॉडेस्ट रहे. उनकी इस मोडेस्टी का राज उनके पोते ने खोला है.

ये है मोडेस्टी की वजह

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भी अब पर्दे पर एक्टिव हो चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्यों उनके बाबा यानी कि ग्रैंड फादर हमेशा इतने मॉडेस्ट रहे.

इंस्टाग्राम पर उनका अमीरश पुरी पर दिया स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके बाबा ने 45 साल की सक्सेस देखी थी, जिसकी उन्हें कद्र थी. यही वजह है कि अमरीश पुरी हमेशा ग्राउंंडेड रहे. जबकि 18 से 20 साल की उम्र के कलाकार भी अब ऐसा नहीं कर पाते हैं. जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि बिलकुल सत्य वचन है. जबकि एक यूजर ने लिखा लल्ला ने ये सही बात कह दी.

कौन हैं वर्धन पुरी?

वर्धन पुरी अमरीश पुरी के पोते हैं ये तो आप जान ही चुके हैं. अब आपको बताते हैं वर्धन पुरी के करियर की शुरुआत कहां से हुई. वर्धन पुरी सबसे पहले ये साली आशिकी में नजर आए. इससे पहले वो इश्कजादे, दावत-ए-इश्क से जुड़े और शुद्ध देसी रोमांस मूवी से भी जुड़े. लेकिन इन सभी मूवीज में वो असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते रहे. स्टाइलिश और हैंडसम लुक वाले वर्धन पुरी ने कुछ साल पहले ही एक्टिंग करियर में कदम रखा और फिलहाल अपना करियर तलाशने में व्यस्त हैं.



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/amrish-puri-grandosn-has-personality-like-hero-latest-photo-video-viral-fans-amazed-said-unbelievable-4710280#publisher=newsstand
via IFTTT

Salaar Box Office Collection Day 3: प्रभास स्टारर सालार शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की. पहले ही दिन 80 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर फिल्म ने सभी को चौंका दिया. शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने अपना तूफानी कलेक्शन जारी रखते हुए वर्ल्ड वाइड 180-200 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन भी सालार से अच्छी कमाई करने की उम्मीद थी और फिल्म इन उम्मीदों पर खरी भी उतरी है. रिलीज के तीसरे दिन भी प्रभास स्टारर सालार ने अपना तूफानी कलेक्शन जारी रखा. इस फिल्म में दर्शकों को पहली बार प्रभास और श्रुति हासन की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला.  

सालार का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 3)

सालार की रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने धुआंधार कमाई कर डाली. एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म डंकी ने जहां लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं प्रभास स्टारर सालार का ओपनिंग कलेक्शन लगभग 80 करोड़ रहा. दूसरे दिन भी फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 180-120 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया. तीसरे दिन भी फिल्म का तूफानी कलेक्शन जारी है. रविवार को फिल्म ने देश में लगभग 65 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ सालार इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. बाहुबली, और बाहुबली-2 की भारी सफलता ने प्रभास साउथ इंडस्ट्री के बाहर एक बड़े स्टार के तौर पर स्थापित किया था. सालार की सफलता से उनके स्टारडम को और मजबूती मिलेगी.

बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं साउथ की फिल्में

कोरोना काल के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई. तब साउथ की फिल्मों ने दर्शकों को एक बार फिर सिनेमाघरों में लाने का काम किया जिसके बाद साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों को भी दर्शक मिलने लगें. एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्में लागत भी नहीं निकाल पा रही थी उस समय साउथ की फिल्मों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया, जिसके कारण भारतीय फिल्म जगत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा महसूस होने लगा. बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म एक बार फिर उसी दबदबे को आगे बढाती हुई नजर आ रही है. बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म डंकी की रफ्तार को रोक कर खुद कमाई के नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Y3Ugvxz
via IFTTT

Friday, December 22, 2023

शाहरुख खान और थ्री इडियट जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने पहली बार एक साथ डंकी फिल्म में साथ काम किया है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर खासी उम्मीदे हैं. खुद शाहरुख खान ने इस फिल्म को लेकर कहा कि वो अब तक युवाओं के लिए पठान और जवान जैसी फिल्में बनाते रहे. लेकिन उन्होंने अपने लिए एक फिल्म बनानी चाही और ये ख्वाहिश डंकी के रूप में पूरी हुई पहले दिन फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी भी उतरती नजर आई. लेकिन फिल्म के दूसरे दिन के बाद खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले शख्स ने बड़ा दावा कर दिया है.

क्या है दावा?

फिल्म डंकी को लेकर ये बड़ा दावा किया है खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने. जिन्होंने ट्वीट किया है कि ठीक वही हो रहा है जिसकी मुझे उम्मीद थी. डंकी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मुश्किलें झेल रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में तकरीबन 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, पहले दिन से तुलना करें तो. केआरके ने ये भी लिखा कि इसका मतलब है कि फिल्म के दूसरे दिन का बिजनेस बीस करोड़ रु. से ज्यादा नहीं होगा. जिसका सीधा सा इशारा है कि फिल्म का भविष्य कुछ खास अच्छा नहीं है.

सालार मूवी का पड़ेगा असर

केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने सालार मूवी की वजह से डंकी के बिजनेस पर असर पड़ने की आशंका जताई है. एक यूजर ने लिखा कि सालार मूवी ज्यादा बेहतर करेगी. एक यूजर ने लिखा कि डंकी एक साधारण मूवी है. हालांकि एक यूजर ने ये भी लिखा कि सालार को हिट होने के लिए 4 सौ करोड़ से ज्यादा कमाने की जरूरत है. जबकि डंकी के लिए एक हफ्ता ही काफी है. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि डंकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/E0gOVzf
via IFTTT

बिग बॉस 17 इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है. बीतते दिन के साथ घर में कुछ नया देखने को मिल रहा है. खासकर अंकिता और विक्की की नोंकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हालांकि कई बार ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि विक्की, अंकिता की डिसरिस्पेक्ट भी कर देते हैं. हाल ही में विक्की ने कहा था कि शादीशुदा मर्दों को शादी में बहुत झेलना पड़ता है. जिस पर अंकिता कहती हैं कि अगर वे उन्हें इतना ही झेल रहे हैं तो उनसे तलाक क्यों नहीं ले लेते. वहीं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन ने कुछ ऐसा किया कि घरवालों के साथ-साथ फैन्स भी आगबबूला हो गए.

अंकिता को मरने उठे विक्की जैन?

दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार और विक्की जैन की लड़ाई हो रही थी. वहीं अंकिता और अरुण भी आपस में लड़ रहे थे. अभिषेक से लड़ाई के दौरान विक्की को अरुण की बातों से डिस्टर्बेंस होती है, जिसके बाद वे उन्हें चुप रहने को कहते हैं. जिस पर अरुण कहते हैं कि मैं क्यों चुप रहूं. अरुण जब विक्की की बात नहीं मानते तो वे अंकिता को चुप रहने को कहते हैं. जिस पर अंकिता कहती हैं कि वे अरुण से बात कर रही हैं. इस पर विक्की गुस्से में अंकिता की तरफ बढ़कर उन पर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखते हैं.

अंकिता ने किया विक्की जैन का बचाव 

विक्की जैन जब अंकिता की तरफ गुस्से में बढ़ते हैं तो अंकिता डर जाती हैं. हालांकि विक्की फिर पीछे हट जाते हैं, लेकिन अरुण और अभिषेक विक्की की इस हरकत को देख लेते हैं, जिसके बाद वे घरवालों को बताते हैं कि कैसे विक्की ने अंकिता को मारने की कोशिश की. हालांकि इन सब के बीच भी अंकिता अपने पति विक्की जैन को बचाती नजर आईं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/uohmysI
via IFTTT

Dunki Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस साल रिलीज हुई शाहरुख की पठान और जवान जैसी फिल्मों के बाद डंकी से भी काफी उम्मीदें हैं. डंकी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर डाला. पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.23 करोड़ रही. वहीं दूसरे दिन बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज ने डंकी की कलेक्शन पर असर डाला. सालार की रिलीज के चलते डंकी के दूसरे दिन की कलेक्शन लगभग 30 करोड़ के आसपास ही सिमट गई. वहीं रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. वीकेंड के चलते दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ.

डंकी का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki 3rd Day Box Office Collection)

तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिला. सालार की रिलीज के कारण दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आई गिरावट के बाद डंकी ने तीसरे दिन जबरदस्त कलेक्शन किया. तीसरे दिन शाहरुख की डंकी ने लगभग 28 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई लगभग 101 करोड़ हो गई है. चौथे दिन भी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है. हालांकि, कमाई के मामले में इसी साल रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान और जवान की तुलना में डंकी दोनों ही फिल्मों से पीछे चल रही है. पठान ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद फिल्म की पहले तीन दिन की कुल कमाई 161 करोड़ हुई थी. वहीं जवान की बात करें तो तीसरे दिन का कलेक्शन लगभग 68 करोड़ था और पहले तीन दिनों की कुल कमाई 180 करोड़ के आस-पास थी.

120 करोड़ है फिल्म का बजट (Dunki Film Budget)

आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी का बजट 120 करोड़ है. राजकुमार हिरानी इससे पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके और थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में खास जगह रखते हैं. डंकी के स्टारकास्ट की बात करें तो किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्रम कोचर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

पढ़ें डंकी का रिव्यू 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SZEzw3Y
via IFTTT

Thursday, December 21, 2023

Rishi Kapoor Neetu Singh Wedding Card Viral: शादी किसी भी के जीवन का एक अहम हिस्सा या घटना होती है. यही वजह है कि बरसों पहले हुई शादी या विवाह समारोह से जुड़ी छोटी-बड़ी चीजें भी पुरानी यादों को ताजा कर जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों 43 साल पहले हुए एक शादी से जुड़ी पोस्ट खूब देखी जा रही है. ये कोई पुरानी तस्वीर या वीडियो नहीं बल्कि ये एक वेडिंग इन्विटेशन कार्ड है. उस वक्त बॉलीवुड की सबसे चर्चित और रोमांटिक जोड़ी, ऋषि कपूर-नीतू सिंह की शादी का ये कार्ड इंटरनेट पर खासे कमेंट्स बटोर रहा है.

इन सदस्यों का लिखा था नाम

वेडिंग रिसेप्शन पर आमंत्रित करने के लिए छापा गया ये कार्ड वैसे तो किसी भी सामान्य कार्ड के ही जैसा है. लेकिन इसपर लिखे हुए नाम इसे खास बना रहे हैं. सबसे ऊपर आर.के. स्टूडियो का निशान और आमंत्रित करने वालों में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, प्रेमनाथ और रणधीर कपूर जैसे नाम हैं. ये फिल्म इंडस्ट्री के वो नाम है जिनकी उस वक्त भारतीय सिनेमा में तूती बोलती थी. ये वेडिंग रिसेप्शन आर के स्टूडियो के परिसर में संपन्न हुआ था. ये एक ऐसी जगह थी जहां जाना उस वक्त किसी भी नए कलाकार के लिए सपना सच होने के समान था. 

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस कार्ड के वायरल होते ही इसे लेकर मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इसमें करिश्मा और करीना कपूर की तरफ से मनुहार क्यों नहीं की गई है कि - मेरे चाचू की शादी में जलूल-जलूल आना. वहीं कई लोग कमेंट्स में रणवीर कपूर की एनिमल का वो मीम पोस्ट कर रहे है, जिसमें रणवीर अपने पापा से कहते हैं- यू ट्रेन्ड मी वेल, पापा.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BG9alRU
via IFTTT

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें नेपोटिज्म पर अक्सर चर्चा होती है. आमतौर पर ये समझा जाता है कि मशहूर हस्तियों के करीबी लोगों के लिए यहां राह बेहद आसान होती है. लेकिन हर बार ऐसा होना कतई जरूरी नहीं है. यकीन नहीं आता तो इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए. इस तस्वीर में दिखाई दे रहा रहा क्यूट सा बच्चा इस फिल्म इंडस्ट्री के काफी मशहूर खानदान से है. ये बच्चा जिस शख्स की गोद में है वो खुद इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत हैं. इनकी कलम से बॉलीवुड की कई सुपर-डुपर हिट फिल्में लिखी गई हैं. जबकि इनके भाईजान को पूरे इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से ही पहचाना जाता है. 

इन फिल्मों में किया काम

अब भी यदि आप इस बच्चे को नहीं पहचान सके हैं तो हम आपको बता दें कि ये जनाब अरबाज खान है. वैसे अरबाज खान की पहचान महज सलमान खान के भाई या मलाइका अरोड़ा के पूर्व शौहर के बतौर नहीं है. अरबाज ने हैलो ब्रदर, दरार, शूटआउट एक लोखंडवाला, दबंग जैसे कई फिल्में की हैं. जिसमें उनके काम को सराहा भी गया है. लेकिन अपने दम पर किसी फिल्म का सुपरहिट बनाने का श्रेय अरबाज खान को नहीं मिल सका. ऐसे में अगर कमाई की बात करें तो अरबाज मियां अपने पापा और भाई से कहीं पीछे नजर आते हैं. 

ये है कमाई

खान परिवार में अकेले सलमान खान की ही नेटवर्थ 2000 करोड़ से कहीं ज्यादा बताई जाती है. जबकि पिता सलीम खान, जो अब काम करना लगभग बंद कर चुके हैं, उनकी नेटवर्थ 1000 करोड़ के करीब आंकी जाती हैं. इसकी तुलना में अरबाज खान की नेटवर्थ 500 करोड़ के आस-पास आंकी  जाती है, जो जाहिर है कि पिता और भाई सलमान की तुलना में काफी कम है. खान ब्रदर्स की तिकड़ी के तीसरे भाई सोहेल खान की नेटवर्थ 300 करोड़ से अधिक है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SV5yJFQ
via IFTTT

Animal Director Sandeep Reddy Vanga Upcoming Movies: एनिमल साल 2023 की ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी एकदम हटकर थी, जिसकी खूब आलोचना भी हुई. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति की एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिर्ल को रिलीज 19 दिन हो चुके हैं. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 800 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. इस तरह एनिमल साल की सबसे सफल फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. लेकिन आप जानते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने को तैयार हैं. आइए एक नजर डालते हैं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों पर.

संदीप रेड्डी वांगा ने 2017 में अर्जुन रेड्डी फिल्म बनाई थी. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिर इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना. हिंदी में कबीर सिंह नाम से फिल्म बनाई गई और सुपरहिट रही. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. 2019 के बाद 2023 में संदीप रेड्डी वांगा एनिमल लेकर आए हैं और फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए और इसके बाद इसका अगला पार्ट एनिमल पार्क भी रिलीज होगा. 

यही नहीं एनिमल पार्क के अलावा संदीप रेड्डी वांगा और भी कई बड़े धमाल करने वाले हैं. वह प्रभास की अगली फिल्म भी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम स्पिरिट है. प्रभास को लार्जर दैन लाइफ एक्शन के लिए पहचाना जाता है तो अब सोचा जा सकता है कि वह फिल्म में किस तरह रोल निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा साउथ के एक और सुपरस्टार भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म में पुष्पा एक्टर अल्लु अर्जुन धमाकेदार रोल करेंगे. इस तरह संदीप साउथ से लेकर बॉलीवुड तक धूम मचाने वाले हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WICfPF3
via IFTTT