अवॉर्ड शो में कितना शोर शराबा होता है ये बात सिर्फ उस फंक्शन में शिरकत करने वाले ही नहीं बल्कि ऑडियन्स भी खूब जानती है. सितारों की एंट्री पर शोर होता है. जब फेवरेट सितारे को अवॉर्ड मिलता है तब भी पब्लिक चिल्लाती है. इसके अलावा नाच गाना तो लगा ही रहता है. ऐसे शोर में क्या कोई गहरी नींद सो सकता है. शायद हां, जरूर सो सकता है. अगर पिता की बाहों की गर्माहट मिले तो नन्हें से बच्चे को नींद आ ही सकती है. टाइगर श्रॉफ का एक ऐसा ही पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सितारों से सजी शाम में भी घोड़े बेचकर सो रहे हैं.
पिता की गोद में सोते दिखे टाइगर श्रॉफ
आई एम पॉप डायरी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये थ्रो बैक वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि ये वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें जैकी श्रॉफ को किसी सम्मान की खातिर मंच पर बुलाया गया है. लेकिन जैकी श्रॉफ अकेले नहीं पहुंचते हैं. उनकी गोद में एक नन्हा सा बच्चा भी है. जो गहरी नींद में सो रहा है. शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक गोद में लेटा बच्चा टाइगर श्रॉफ है जो अपने पिता की गोद में चैन से सो रहा है.
रेखा का रिएक्शन
इस क्यूट से नजारे को देखकर मंच पर मौजूद रेखा भी खुद को रोक नहीं सकी. उन्होंने जैकी श्रॉफ के पास जाकर उस नन्हें से बच्चे को प्यार किया. और, जैकी श्रॉफ को ट्रॉफी भी सौंपी. इस मौके पर जैकी श्रॉफ की आंखों में भी नम नजर आईं. सामने बैठे बाकी तमाम सितारों ने भी जैकी श्रॉफ के सम्मान ने खूब तालियां बजाईं. इस वीडियो को फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. बेहद कम समय में इस पोस्ट को 3 लाख 98 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5dka8Hb
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment